up police gk notes in hindi pdf 2024: पेपर लीक होने के वजह से सरकार द्वारा परीक्षा को रद्द कर दिया गया था लेकिन इसका re-exam होने की पूरी संभावना है और आने वाले एक या दो महीने में इसका एग्जाम UP government द्वारा फिर से कराया जायेगा, इसी को मध्यनज़र रखते हुए हमने up police gk notes in hindi pdf का यह सीरीज शुरू किया है जिसमे आपको सामान्य ज्ञान से लेकर साइंस और पर्यावरण से रिलेटेड प्रश्नो को सरल करेंगे।
दोस्तों वो ज़माना नहीं रहा अब जिसमे हमारे पास पढ़ने के लिए कम सिलेबस के साथ ज्यादा समय हुआ करता था आज का युग मॉडर्न है और कम्पटीशन के इस रेस में कम समय में ज्यादा ज्ञान प्राप्त करने वाले ही सफल हो रहे UP police के कांस्टेबल की भर्ती में हमने देखा 60 हज़ार पदों के लिए 50 लाख से ज्यादा दावेदार सम्मिलित हुए इसलिए हमने up police gk notes in hindi pdf के इस सीरीज में हम सिर्फ महत्वपूर्ण सवालों को देखेंगे जिससे आपका रीविज़न और नए सवालों पर अच्छी पकड़ बन सके।
One liner question answer in hindi
पहले हम इतिहास के कुछ प्रश्नो को रैपिड मोड में देखते है जिन्हे one line में कवर करेंगे इसमें हमने मिक्स प्रश्नो को एकत्रित किया है जिससे आपका रीविज़न अच्छे से हो सके आइये पहले one liner question answer देखते है फिर बहुविकल्पीय प्रश्नो की तरफ जाएंगे।
- चर्चा में रहा गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है – मध्यप्रदेश
- हाल ही में किस संगठन ने रिपोर्ट ‘Global Trends Report: Forced Displacement in 2024” जारी की है – United nation high commissioner for refugees (UNHCR)
- बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास तरंग शक्ति, 2024 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा – भारत
- किस राज्य की पुलिस ने नशीली दवाओं की मांग और आपूर्ति को रोकने के लिए ‘मिशन निश्चय’ शुरू किया है – पंजाब
- भारत-IORA क्रूज पर्यटन सम्मेलन – 2024 का आयोजन कहा किया गया – नई दिल्ली
- संसद परिसर में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया – उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़
- चर्चित बीमारी स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) किस के द्वारा फैलती है – बैक्टीरिया
- यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया – स्विट्ज़रलैंड
- निम्न में से किस भारतीय किसान को संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने “लैंड हीरो” के रूप में नामित किया है – सिद्धेश सकोरे
- घुड़सवारी में थ्री-स्टार ग्रां प्री स्पर्धा का खिताब जीतने वाली भारत की पहली भारतीय घुड़सवार कौन है – श्रुति वोरा
UP Police GK Notes 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के बारें में जान लेना ज़रूरी है क्योंकि इस परीक्षा में उप स्पेशल से करीब ४ से ५ प्रश्न आने निश्चित होते है आइये बहोत शार्ट में इसके नोट्स को देखते है –
- उ.प्र. की सीमा को स्पर्श करने वाले 8 राज्य हैं- हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार एवं उत्तराखंड तथा इसकी सीमा को स्पर्श करने वाला एकमात्र केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली है।
- इसकी सीमाएं उ.प्र. के गाजियाबाद एवं गौतमबुद्ध नगर से लगी हुई हैं।
- प्रदेश की पूर्वी सीमा बिहार एवं झारखंड से लगी हुई है।
- प्रदेश की उत्तरी सीमा नेपाल के अतिरिक्त उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश से लगी हुई है।
- उ. प्र. की पश्चिमी सीमाएं हरियाणा, राजस्थान तथा केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली से लगी हैं।
- उ.प्र. की दक्षिणी सीमाएं मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ को स्पर्श करती हैं।
- उ.प्र. की सबसे लंबी सीमा मध्य प्रदेश से स्पर्श करती है।
- उ. प्र. की न्यूनतम सीमा रेखा से स्पर्श करने वाला राज्य हिमाचल प्रदेश है।
- उ.प्र. का एकमात्र जिला सहारनपुर है जिसकी सीमा हिमाचल प्रदेश लगती है। इसके अतिरिक्त इस जिले की सीमा हरियाणा एवं उत्तराखंड से भी लगी है।
- उ. प्र. के सर्वाधिक 11 जिलों को स्पर्श करने वाला राज्य मध्य प्रदेश है।
- उ. प्र. की सीमा को स्पर्श करने वाला एकमात्र विदेशी राष्ट्र नेपाल है।
UP Police General Science (Gs) Mcq 2024
Science Quiz
1. इनमे से सौर ऊर्जा का क्या स्रोत है ?
(a) नाभकीय संलयन
(b) नाभकीय विखंडन
(c) सूर्य का संकुचन
(d) सूर्य का प्रसार
Answer : (a) नाभकीय संलयन
सौर ऊर्जा का स्रोत नाभकीय संलयन है, जब दो हलके नाभिक संलयनतीत होकर एक बड़े नाभिक का निर्माण करते है तब यह प्रक्रिया नाभकीय संलयन कहलाती है इस प्रक्रिय में अपार ऊर्जा निर्मुक्त होते है।
2. वैरी लाइट पिस्तौल का प्रयोग रात में ही किस लिए किया जाता है ?
(a) फायरिंग प्रैक्टिस के लिए
(b) किसी स्थल को कुछ देर के लिए प्रकाशित करने के लिए
(c) आत्म रक्षा के लिए
(d) अपना लोकेशन फायर करके अपने साथियों को बताने के लिए
Answer : (b) किसी स्थल को कुछ देर के लिए प्रकाशित करने के लिए
3. अन्वेषण के दौरान झूठ पकड़ने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है ?
(a) नार्को टेस्ट
(b) ब्रेन मैपिंग टेस्ट
(c) पॉलीग्राफ टेस्ट
(d) इनमे से सभी
Answer : (d) इनमे से सभी
अन्वेषण के दौरान अपराधी सही बोल रहा है या झूठ इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है, यह पॉलीग्राफ टेस्ट झूठ का पता लगाने में सहायक है इसके अलावा ब्रेन मैप्पिंग में ब्यक्ति के मस्तिष्क संवेदनाओ को रिकॉर्ड करके भी सत्यता की जांच की जाती है। नार्को टेस्ट के माध्यम से झूठ और साथ ही साथ कोई अन्य जानकारी जो ब्यक्ति छिपा रहा है जान सकते है इसलिए तीनो विकल्प सही है।
4. भोजन यूनिट को मापने की यूनिट का नाम क्या है ?
(a) वाट
(b) ओम
(c) कैलोरी
(d) हॉर्स
Answer : (c) कैलोरी
भोजन ऊर्जा को मापने की इकाई कैलोरी है विद्युत् प्रतिरोध का मात्रक ओम है तथा विद्युत् सामर्थ का मात्रक हॉर्स पावर है।
5. निम्नलिखित में से विश्व का प्रथम संचार उपग्रह कौन-सा था ?
(a) इनसेट-ए
(b) टेलस्टार-1
(c) अरली वर्ड
(d) मॉलनिया-1
Answer : (b) टेलस्टार-1
विश्व का प्रथम संचार उपग्रह टेलस्टार-1 है जिसे 10 जुलाई 1962 को अमेरिका के नासा द्वारा प्रक्षेपित किया गया था। हालांकि यह उपग्रह अब क्रियाशील नहीं है उसके बावजूद भी यह अपनी कक्षा में विराजमान है।
6. किस उपकरण का उपयोग मानचित्र पर दूरी मापने के लिए होता है ?
(a) प्लानो मीटर
(b) माइक्रो मीटर
(c) ओपीसोमीटर
(d) क्रोनोमीटर
Answer : (c) ओपीसोमीटर
इस यंत्र में एक छोटी दांतेदार पहिया और एक आशंकित डायल लगा होता है इस पहिया को उस रेखा पर चलाया जाता है जिसकी दूरी ज्ञात करनी होती है। दांतेदार पहिया द्वारा चली गयी दूरी को मापक द्वारा ज्ञात कर लिया जाता है, इसे करवीमेटर या मेलोग्राफ मीटर भी कहा जाता है।
7. पलायन वेग किसे कहते है ?
(a) उपग्रह का वेग
(b) वह वेग है जिससे उपग्रह पृथ्वी की गुरुत्वी शक्ति से बहार निकल जाये
(c) वह ध्वनि के वेग के बराबर होता है
(d) इनमे से सभी
Answer : (b) वह वेग जिससे उपग्रह पृथ्वी गुरुत्वी शक्ति से बहार निकल जाये
वह वेग जिससे किसी पिंड को फेकने पर वह पृथ्वी के गुरुत्वी क्षेत्र के बहार निकल जाये पलायन वेग कहलाता है, पलायन वेग 11.2 किमी/सेकंड से फेका गया पिंड पृथ्वी पर वापस नहीं आता।
8. निम्नलिखित में से वायुमंडल में कोनसी गैस नहीं पायी जाती ?
(a) क्लोरीन गैस
(b) नाइट्रोजन गैस
(c) ऑक्सीजन गैस
(d) हाइड्रोजन गैस
Answer : (a) क्लोरीन गैस
पृथ्वी के चारो ओर सैकड़ो किलोमीटर की मोटाई में लपटने वाले गैसीय आवरण को वायुमंडल कहा जाता है इसका संघटन निम्न प्रकार है :- नाइट्रोजन 78.08%, ऑक्सीजन 20.90%, ऑर्गन 0.93%, कार्बन डाइऑक्साइड 0.03%, नियॉन 0.0018%, हीलियम 0.0005%, ओजोन 0.00006%, हाइड्रोजन0.00005% इसके अलावा मीथेन, क्रिप्टोन तथा जेनॉन अल्प मात्रा में पाए जाते है।
9. प्रकाश का तरंग का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किआ था ?
(a) मैक्सवेल
(b) हाईगेंज
(c) मैडम क्यूरी
(d) न्यूटन
Answer : (b) हाईगेंज
न्यूटन के समकालीन विद्वान हाईगेंज (Huyghens) ने सन 1678 में प्रकाश के तरंग का सिद्धांत को प्रतिपादित किया था।
10. इनमे से कोनसा भरी जल है ?
(a) डुइटेरियम
(b) हाइड्रोजन ऑक्साइड
(c) मैग्नीशियम सलफेट
(d) मैडम क्यूरी
Answer : (a) डुइटेरियम
हाइड्रोजन के समस्थानिक डुइटेरियम ऑक्साइड (D2O) को भरी जल के नाम से जाना जाता है। इसका प्रमुख उपयोग परमाणु नाभकीय संयंत्रों में मंदक के रूप में किया जाता है।
UP Police Environment Science Quiz
11. इनमे से किस पर्यावरणविद को पद्मा विभूषण से सम्मानित किया गया है ?
(a) चंडी प्रसाद भट्ट
(b) सुन्दर लाल बहुगुणा
(c) अरुंधति रॉय
(d) मेधा पाटेकर
Answer : (b) सुन्दर लाल बहुगुणा
सुन्दर लाल बहुगुणा एक प्रसिद्ध पर्यावरणविद है, जिन्हे पद्मा विभूषण से सम्मानित किया गया है। इन्होने चिपको आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दिया था और इन्हे साल 2001 में पद्मा विभूषण से सम्मानित किया गया।
12. भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में से किस का पूर्व नाम है ?
(a) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) केवला देव राष्ट्रीय उद्यान
(d) दुधवा नेशनल पार्क उद्यान
Answer : (c) केवला देव राष्ट्रीय उद्यान
केवला देव राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है, इसका निर्माण 250 वर्ष पूर्व राजा सूरजमल ने करवाया था। इस उद्यान को पहले भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता था लेकिन वर्ष 1982 में भरतपुर पंछी अभ्यारण को राष्ट्रीय पार्क घोषित कर दिया गया और इसका नाम बदलकर केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया। वर्ष 1985 में यूनेस्को ने इस उद्यान को विश्व विरासत स्थल के रूप में मान्यता प्रदान की।
13. ______ कार्बन डाइऑक्साइड या ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में एक कमी होती है, जो की कहीं और किये गए उत्सर्जन के भरपाई के लिए की जाती है ?
(a) ग्रीन क्रेडिट
(b) ग्रीन टैक्स
(c) कार्बन संयोजन (ऑफसेट)
(d) कार्बन संघनता
Answer : (c) कार्बन संयोजन (ऑफसेट)
कार्बन संयोजन (ऑफसेट) कार्बन डाइऑक्साइड या ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में एक कमी होती है, जो की कहीं और किये गए उत्सर्जन की भरपाई के लिए की जाती है। एक टन कार्बन ऑफसेट कार्बन डाइऑक्साइड के एक टन या अन्य ग्रीन हाउस गैसों में इसके बराबर की कमी का प्रतिनिधित्व करता है।
14. कोपेनहेगेन समझौता के अनुसार वर्ष 2005 की तुलना में वर्ष 2020 तक भारत ने कितने प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन कम करवाने का आश्वासन दिया है ?
(a) 20-25 प्रतिशत
(b) 10-15 प्रतिशत
(c) 15-25 प्रतिशत
(d) 10-50 प्रतिशत
Answer : (a) 20-25 प्रतिशत
कोपेनहेग समझौता के अनुसार वर्ष 2005 की तुलना में वर्ष 2020 तक भारत 20-25% कार्बन उत्सर्जन कम करवाने का अस्वाशन दिया है।
15. ऐसा कौन सा पर्यावरण पुरष्कार है जो पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित है और यह उन ब्यक्तियों और संगठनों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सुधार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण और उत्कृष्ट योगदान दिया है ?
(a) इंदिरा प्रियदर्शनीय वृक्ष मित्र
(b) पर्यावरण के नायक
(c) वन पुरष्कार
(d) इंदिरा गाँधी पर्यावरण पुरष्कार
Answer : (d) इंदिरा गाँधी पर्यावरण पुरष्कार
2015 में यह पुरष्कार रमेश चंद्र को प्राप्त हुआ था इसका चयन सात सदस्य पर्यावरण पुरष्कार समिति करती है जिसके अध्यक्ष उपराष्ट्रपति होते है।
People Also Ask
UP Police कांस्टेबल क्या है ?
UP Police कांस्टेबल उत्तर प्रदेश की पुलिस का सबसे छोटा रैंक है जिसकी भर्ती राज्य सरकार द्वारा कराई जाती है, इस भर्ती में रिटेन एग्जाम के बाद फिजिकल एग्जाम कराया जाता है जिसमे रनिंग के साथ मेडिकल भी कराई जाती है, इस परीक्षा में विकलांग अभ्यर्थियों को जगह नहीं मिल सकती ककी इस नौकरी के लिए फिटनेस बहोत जरूरी होती है।
UP Police की आयु सीमा कितनी होती है ?
UP Police की आयु सीमा अलग-अलग पदों पर अलग-अलग होती है UP पुलिस का जब विज्ञापन निकलता है तो कम से कम 18 वर्ष की आयु रखी जाती है और रिजर्वेशन में अधिकतम आयु पर छूट दी जाती है जैसे जो बैकवॉर्ड जातियां होती है उन्हें आरक्षण के तौर पर 05 साल तक की आयु सीमा में छूट दी जाती है जिससे उन्हें भी मौका मिले।