today current affairs quiz in hindi का आज के इस सीरीज में भारत के सभी अहम् मुद्दों को देखेंगे वही भारत में हो रहे नए इन्वेशन को current affair quiz के माध्यम से समझेंगे साथ ही साथ हमारे भारत की सांस्कृतिक और बहुसंख्यक लोकवादी और भारतीय संरक्षण में जानवरो की संख्या में क्या कुछ वृद्धि हो रहा को भी करीब से समझने की कोशिश करेंगे।
आज के इस current affair gk quiz में स्पोर्ट्स से संभंधित सवालो पर भी नज़र डालते हुए देश के प्रमुख खेलो को भी कवर करेंगे और साथ ही भारत के दूसरे देशो के साथ पहले और वर्तमान में क्या सम्बन्ध है को जानने का प्रयाश करेंगे। आपको बता दें की हम इस प्लेटफार्म पर daily current affair और gk quiz in hindi के माध्यम से हम यहां सरकारी नौकरी के परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरी का विश्लेषण करते है तो आइये प्रश्नो की शुरुआत करते है।
current affairs quiz in hindi
1. वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह ने NIA के किस अप्प्लॉकेशन का उदघाटन किया है ?
(a) संकलन ऐप्प / Sankalan app
(b) संकल्प ऐप्प / Sankalp app
(c) सरकारी ऐप्प / Sarkari app
(d) सम्पूर्ण ऐप्प / sampurn app
Answer : (a) संकलन ऐप्प / Sankalan app
इस ऐप्प का फुल फॉर्म है National investigation agency (NIA) इसकी स्थापना 2009 में होती है और इस एप्लीकेशन का उद्देश्य आतंकवादियों के हमलों को रोकने का था, इस एप्लीकेशन में किसी भी अपराध से जुड़े आपको यहां कानून और सज़ा देखने को मिल जायेगा एक तरह से अगर आप भारत के कानून ब्यवस्था को पढ़ना चाहते है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
2. निम्नलिखित में से अभी हाल ही में लांच “PB-SHABD” का सम्बन्ध किससे है ?
(a) सीबीएसई (CBSE)
(b) प्रसार भारती
(c) RBI
(d) सुप्रीम कोर्ट
Answer : (b) प्रसार भारती
प्रसार भारती एक सांविधिक स्वायत निकाय है तथा यह देश का सरकारी प्रसारण सुचना केंद्र भी है इसका गठन २३ नवंबर १९९७ में हुआ था, इसके प्रमुख घटक आकाशवाणी (all india radio network) और दूरदर्शन (Television Network) है, अंततः प्रसार भारती के प्रथम अध्यक्ष निखिल चक्रवर्ती थे।
3. हाल ही में पानी और हवा दोनों में चलने वाला हाइब्रिड मानवरहित वाहन किस कॉलेज/यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने विक्षित किया है ?
(a) IIT – Mandi
(b) IIT – Jodhpur
(c) IIT – Delhi
(d) IIT – Madrash
Answer : (b) IIT – Jodhpur
IIT जोधपुर के अभ्यर्थियों ने ऐसा कारनामा कर दिया है जो भारत के भविष्य के लिए एक नया इन्वेशन के रूप में इसे देखा जा रहा इससे इस ड्रोन की खाशियत है ये पानी के अंडर भी चल सकता है पानी के ऊपर तथा पानी पर पैरलल भी उड़ सकता है।
4. निम्न में से फूल देई महोत्तश्व 2024 कहां मनाया गया ?
(a) उत्तराखंड
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d)हिमांचल प्रदेश
Answer : (a) उत्तराखंड
फूल देई महोत्तश्व उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध लोक पर्व है जो हर साल मार्च से लेकर अप्रैल के महीनो तक मनाई जाती है, यह उत्तराखंड के संस्कृति और वेश भूषा को दर्शाती है जो भारत के अनेक संस्कृतियों में से एक है।
5. इनमे से “अग्रे और अक्षय” का सम्बंद किस्से है ?
(a) पनडुब्बी रोधी युद्धपोत / Anti-submarine warfare ship
(b) जासूसी एंटीटैंक / Spy antitank
(c) मिसाइल / Missile
(d) रडार / Radar
Answer : (a) पनडुब्बी रोधी युद्धपोत / Anti-submarine warfare ship
इनमे से भारत सरकार द्वारा 08 ऐसे पनडुब्बी लांच किया जाना है उनमे से वर्तमान समय तक 06 पनडुब्बी लांच किये जा चुके है,
Note: भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन उदगम का उदघाटन द्वारका में किया गया था।
6. Women premier league 2024 का ख़िताब किस टीम ने जीता ?
(a) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
(b) दिल्ली कैपिटल
(c) मुंबई इंडियन
(d) उत्तर प्रदेश
Answer : (a) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
WPL 2024 का यह दूसरा एडिशन था जिसमे RCB की टीम ने फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया RCB की कप्तान स्मृति मंदाना है, जो भारतीय क्रिकेट नेशनल टीम की हिस्सा है।
7. हाल ही में देश की पहली आयल पाम प्रसंस्करण इकाई कहां शुरू हुआ ?
(a) हिमांचल प्रदेश
(b) अरुणांचल प्रदेश
(c) देहरादून
(d) लद्दाख
Answer : (b) अरुणांचल प्रदेश
यह भारत का पहला Integrated Oil palm processing unit है, तथा अरुणांचल प्रदेश के दिबांग घाटी जिले में इसकी शुरुआत की गयी है इसको 3F Oil palm company ने शुरू किया है तथा भारत सरकार ने इसे अगस्त 2021 में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन का लक्ष्य आयल पाम खेती को बढ़ाना और 2025-26 तक कच्चे पाम आयल के उत्पादन को 11.20 लाख टन तक ले जाने का मिशन बाँधा है।
8. निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) की राष्ट्रीय दिव्यांगजन आईकॉन कौन बानी है ?
(a) देवेंद्र झाझरिया
(b) अवनि लखेरा
(c) दीपा मालिक
(d) शीतल देवी
Answer : (d) शीतल देवी
शीतल देवी पैरा तीरंदाज है इन्होने अर्जुन अवार्ड, एशियाई अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट तथा 4th एशियाई पैरा गेम्स गोल्ड मेडल जीती है इनके इस प्रतिभा के सम्मान में चुनाव आयोग ने इन्हे दिव्यांगजन श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ आईकॉन से सम्मानित किया है।
9. हाल ही में पुरुष वर्ग में इंडियन वेल्स टेन्निश ख़िताब किसने जीता है ?
(a) कार्लोस अलकराज
(b) साहिना नेहवाल
(c) नोवाक जोकोविक
(d) जेनिफर लुथोर
Answer : (a) कार्लोस अलकराज
कार्लोस अलकराज स्पेन के टेन्निश खिलाडी है और इन्होने अभी india wells ATP Master 1000 का ख़िताब इन्होने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया इस खेल का आयोजन अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया इंडियन वेल्स में हुआ था।
10. हाल ही में “Ordinance factory Day” कब मनाया गया ?
(a) 18 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 20 मार्च
(d) 21 मार्च
Answer : (a) 18 मार्च
11. निम्न में से अभी हाल ही में संगीत कला निधि पुरष्कार के लिए किसे चुना गया था ?
(a) संजीव शेखर
(b) पुष्पा भारती
(c) टी ऍम कृष्णा
(d) डॉ नीना प्रसाद
Answer : (c) टी ऍम कृष्णा
2024 के लिए संगीत अकादमी का संगीत कलानिधि पुरष्कार प्रसिद्ध कर्नाटक गायक और मैगमेसे पुरष्कार विजेता थोदूर मदबुशी कृष्णा को दिया जायेगा, कर्नाटक संगीत के लिए ऑस्कर के समकक्ष माना जाने वाला यह पुरष्कार चेन्नई में संगीत अकादमी द्वारा दिया जाता है।
11. हाल ही में सर रिचर्ड हैडली मेडल पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी कौन बन गए है निचे दिए गए विकल्प में से सही विकल्प का चुनाव करे ?
(a) शुभम दुबे
(b) रचिन रविंद्र
(c) सैम करन
(d) विराट कोहली
Answer : (b) रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट खिलाडी है जिन्हे सर रिचर्ड हैडली मेडल से सम्मानित किया गया है यह इस मेडल को पाने वाले सबसे कम उम्र के खलाड़ी है, उन्हें यह पुरष्कार मात्र 24 साल के उम्र में मिला, रविंद्र को 2023 के लिए इचछ के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया रिचर्ड हैडली मेडल अवार्ड न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा सन 2011 में शुरू किया गया एक वार्षिक वितरण पुरष्कार है जो खिलाडियों के प्रतिभा को मध्यनज़र रखते हुए दिया जाता है।
12. भारतीय नौसेना के नए उप-प्रमुख कौन बने है ?
(a) दिनेश कुमार त्रिपाठी
(b) मनोज पांडेय
(c) विवेक राम चौधरी
(d) कृष्णा स्वामीनाथन
Answer : (d) कृष्णा स्वामीनाथन
वाईस चीफ नौसेना स्टाफ के प्रमुख का डिप्टी होता है और आमतौर पर भारतीय नौसेना का दूसरा सर्वोच्च रैंकिंग अधिकारी होता है। वही भारतीय नौसेना का की सतहपना 26 जनवरी 1950 को हुआ था और इसका मुख्यालय दिल्ली में रखा गया जो आज भी वही है वर्तमान नौसेना के प्रमुख है दिनेश कुमार त्रिपाठी।
13. अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवश 2024 में कब मनाया गया ?
(a) 01 मई 2024
(b) 02 जनवरी 2024
(c) 03 मार्च 2024
(d) 04 अप्रैल 2024
Answer : (a) 01 मई 2024
हर साल श्रमिक दिवश 01 मई को मनाई जाती है इस दिन को दिवश के रूप में मानाने का मुख्य उद्देश्य है देश के निर्माण में शार्मिको के योगदान को यद् करना और उनके खून पसीने की मेहनत को सम्मनित करना, वर्ष 2024 के श्रमिक दिवश का थीम था जलवायु परिवर्तन के बीच काम की जगह पर श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना।
13. किस भारतीय पर्यावरणविद को गोल्डमैन पर्यावरण पुरष्कार 2024 के लिए चुना गया है ?
(a) रतन टाटा
(b) अलोक शुक्ला
(c) अडानी
(d) अम्बानी
Answer : (b) अलोक शुक्ला
13. दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट “अल मकतूम अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा” कहां पर बनाया जा रहा है ?
(a) काठमांडू (नेपाल)
(b) नई दिल्ली (भारत)
(c) दुबई (संयुक्त राष्ट्र अमीरात)
(d) थिम्पू (भूटान)
Answer : (c) दुबई संयुक्त राष्ट्र अमीरात
14. “ला लीगा 2023-24” का 36वां खिताब जीतकर किस टीम ने रिकॉर्ड बनाया है ?
(a) रियल मैड्रिड
(b) कैंडिज़
(c) बार्सिलोना
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer : (a) रियल मैड्रिड
स्पैनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने कैंडिज़ को 3-0 से हराकर ला लीगा 2023-24 सीजन का ख़िताब अपने नाम कर जीत लिया है।
15. विश्व प्रेस स्वंतंत्रता सूचकांक (World Press freedom Index) 2024 में भारत कौन से स्थान पर रहा ?
(a) 180वें
(b) 160वें
(c) 159वें
(d) 150वें
Answer : (c) 159वें
World Press freedom Index 2024 का यह 22वां संस्करण था जिसमे सबसे पहले पायदान पर नॉर्वे दूसरे पर डेनमार्क और तीसरे स्थान पर स्वीडन रहा है।
16. “पहले गल्फ युथ गेम्स 2024” में पदक तालिका में शीर्ष स्ताहन किसने हासिल किया ?
(a) सऊदी अरब
(b) भारत
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) इंडोनेशिया
Answer : (c) संयुक्त आराम अमीरात
संयुक्त आराम अमीरात (UAE) ने पहले गल्फ युथ गेम्स में 296 पदको के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, इनमे 96 स्वर्ण, 103 रजत और 97 कांस्य पदक शामिल थे।
17. 2024 में किसे आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया ?
(a) मौसमी चक्रवर्ती
(b) संजना सांगी
(c) शेफाली
(d) अनिशा महाजन
Answer : (a) मौसमी चक्रवर्ती
18. विश्व प्रेस स्वंत्रता दिवश कब मनाया जाता है ?
(a) 01 मई
(b) 03 मई
(c) 05 मई
(d) 07 मई
Answer : (b) 03 मई
19. शोधकर्ताओं ने दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल कहां खोजा है ?
(a) मैक्सिको
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) भारत
Answer : (a) मैक्सिको
मेक्सिको के चेतुमल खाड़ी में दुनिया का सबसे गहरा “ताम जा ब्लू होल” मिला है यह सतह से करीब 1,380 फिट (420) मीटर गहरा है।
20. किस देश ने छठी “एशियाई कैरम चैंपियनशिप 2024” में पुरुष और महिला युगल का ख़िताब जीता है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
Answer : (a) भारत
People also ask
टॉप 5 gk सवाल क्या है ?
- भारत में कुल कितने राज्य नए जोड़े गए है ?
- भारत में कुल कितनी नदियों का विस्तार है ?
- राजयसभा के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ?
- विश्व का सबसे ऊँचा पहाड़ कौन सा है ?
- 20% ऑक्सीजन हमे किस जंगल के पेड़ो से मिलता है ?
gk किन परीक्षाओं में पूछे जाते है ?
Gk लगभग हर परीक्षाओं में पूछे जाने वाला एक विषय के रूप में होता है जिसमे स्कोर कार्ड को ज्यादा से ज्यादा बढ़ने में मदद मिलती है, और Gk के प्रश्नो के उत्तर देने में ज्यादा समय भी नहीं लगता तो इस विषय से समय की बचत करके दूसरे विषय यानि मैथ और साइंस में लगाया जा सकता है जिनके सवाल सरल करने में समय लगता है।
कक्षा 6 के बच्चो के लिए Gk क्या है ?
कक्षा 6 के बच्चो के लिए Gk रोज मर्रा की घटनाओ और आस पास के नॉलेज को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान अधिक रूप में ज्ञान को बढ़ाने का काम करता है और कक्षा 6 से जब बच्चे सामान्य ज्ञान की ओर अपना ध्यान लगाते है तो उनकी बुद्धि का विकास भी अच्छे तरह से हो पता है।