today current affairs for UPSC: UPSC की परीक्षाओं में Gk Current affair का महत्व उन सभी एस्पिरेंट को पता होगा जो UPSC Exam क्विज की तैयारी कर रहे है, UPSC Pre और mains के परीक्षाओं में ग्लोबली Gk के question पूछे जाते है जिसमे हम कुछ चुनिंदा ऐसे प्रश्नो को लेकर आये है जो ग्लोबली सामान्य ज्ञान पर आधारित है, सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमे हर विषय समाहित होता है, जैसे किसी भी देश की भगौलिक स्थिति का अपडेट या किसी अन्य देश में नयी उपलब्धि की शृखला हो।
आज के इस UPSC Gk Quiz के सेशन में में आज हम Current affair के ऐसे question प्रस्तुत करने जा रहे जिसमे खेल जगत से लेकर विज्ञान की दुनिया में देश और विदेश की भूमिका और भगौलिक Drishti से राजनीति एवं अधिकारी पद की स्थिति को hindi में समझेंगे साथ ही भारत के उच्च पदों में क्या कुछ बदलाव हुआ और नए लोकसभा से नया मंत्रिमंडल का विषयवार को आज हम यहां बहुविकल्पीय प्रश्नो के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे इसलिए यह UPSC ही नहीं सभी सरकारी नौकरियों के परिदृष्टि से यह इम्पोर्टेन्ट हो जाता है।
What is UPSC ?
UPSC एक अधिकारी रैंक का सरकारी पद होता है जिसमे “A” ग्रेड के ऑफिसर का चयन UPSC द्वारा किया जाता है, UPSC का फुल फॉर्म होता है Union Public Service Commission इसके जरिये IAS, IPS और IES की भर्ती सरकार के मंत्रालय और देश के जिलों में SP और DGP के रूप में पद दिया जाता है। इनमे इन ऑफिसर्स का रोल बहोत इम्पोर्टेन्ट होता है और देश की रणनितियो में इन ऑफिसर्स का बहोत बड़ा योगदान माना जाता है।
इन पदों पर भर्ती होने के बाद आप सरकार के साथ काम करने एवं देश की प्रगति में बहोत बड़ा योगदान देते है वही बात करे इसके परीक्षा मॉडल की तो यह 3 स्टेज से होकर गुजरती है और उसके बाद मेरिट तैयार की जाती है पहला चरण इसका UPSC Pre exam होता है, जो क्वालीफाई नेचर का होता है दूसरा चरण UPSC Mains exam का होता है और तीसरा इंटरव्यू फिर आपके प्रदर्शन के हिसाब से अगर आप चयनित होते है तो आपको पद दे दिए जाते है।
Important Designation and full form of UPSC
- IAS: Indian Administrative Service
- IPS: Indian Police Service
- IES: Indian Engineering Service
GK Current affair for UPSC
1. हाल ही में महर्षि वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
(a) अयोध्या
(b) कुशीनगर
(c) दिल्ली
(d) मुंबई
Answer : (a) अयोध्या
इसके साथ ही मटाला एयरपोर्ट जो की श्रीलंका में है वह अब भारत और रूस के कण्ट्रोल में आ गया है इस पॉइंट को भी नोट कर लीजियेगा एग्जाम के परिदृष्टि से इम्पोर्टेन्ट सवाल हो सकता है।
2. हाल ही में इसरो ने एक्सरे पोलरीमटर सैटलाइट एक्सपोसैट को किससे प्रक्षेपित किया है ?
(a) पीएसएलवी – सी 56
(b) पीएसएलवी – सी 57
(c) पीएसएलवी – सी 58
(d) पीएसएलवी – सी 59
Answer : (c) पीएसएलवी – सी 58
इसके साथ ही पीएसएलवी – सी 57 को aditya L1 इसरो ने इसी मिसाइल के अंतर्गत लांच किया था जो सूर्य को अध्ययन करने के लिए पृथ्वी और सूर्य के बीच लंगराज पॉइंट पर स्थित किया गया है।
3. हाल ही में IPS रश्मि शुक्ला किस राज्य की पहली महिला महानिदेशक (DGP) के रूप में नियुक्त की गयी है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) हरयाणा
Answer : (a) महाराष्ट्र
वही बात करे हाल ही में ऋतू बहरी उत्तराखंड हाई कोर्ट के अंदर मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त हुई है जो एक महिला है।
4. हाल ही में बीम्सटेक महासचिव पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय अधिकारी कौन है ?
(a) इंद्रमणि पांडे
(b) राजीव शाह
(c) रश्मि शुक्ला
(d) विकाश कुमार
Answer : (a) इंद्रमणि पांडे
इंद्रमणि पांडे पहले ऐसे भारतीय है जो बीम्सटेक (BIMSTEC) के महासचिव पद पर नियुक्त हुए है, बीम्सटेक का मुख्यालय बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित है तथा इसकी स्थपना 1997 में हुआ था इसमें सात देश भाग लेते है पहला बांग्लादेश, इंडिया, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान।
5. इनमे से वर्ष 2024 में यूनेस्को के 46वे सत्र की अध्यछता कौन करेगा ?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूक्रेन
Answer : (b) भारत
इसे पहले 45वां सत्र रियाद में हुआ था जो सऊदी अरबिया के अंदर आता है।
6. हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरष्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला एथिलीट कौन है ?
(a) दीक्षा डगर
(b) आर वैशाली
(c) पारुल चौधरी
(d) दिव्यकीर्ति सिंह
Answer : (b) भारत
अर्जुन अवार्ड की शुरुआत 1961 के अंदर शुरू होती है इसकी इनामी रकम 15 लाख रूपये है इस बार 26 खिलाडियों को यह पुरष्कार दिया गया है जिसमे से दिव्यकीर्ति सिंह भी शामिल है, इन 26 खिलाडियों में क्रिकेटर मोहम्मद शमी भी शामिल थे जो भारतीय राष्ट्रिय तेज गेंदबाज़ के रूप में जाने जाते है।
7. हाल ही में भारत के शीर्ष स्वच्छ प्रदेश का स्वच्छ सर्वेक्षण पुरष्कार 2023 किसे मिला है ?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Answer : (c) महाराष्ट्र
अगर हम बात करे भारत के सबसे स्वच्छ शहर की तो इसमें इंदौर और सूरत का पोजीशन नंबर एक पर रहा है।
8. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सबसे लम्बे समुंद्री पुल “अटल सेतु” का उद्घाटन कहाँ किया है ?
(a) लक्ष्य दीप
(b) गोवा
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
Answer : (d) महाराष्ट्र
यह पुल मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने का काम करेगा और मुंबई से लेकर नवी मुंबई के ट्रैफिक में काफी सुधर देखने को मिलेगा। इस पुल की लम्बाई 21.8 किलोमीटर है।
9. पहला मल्टी-स्पोर्ट्स बीच गेम्स का समग्र चैंपियन कौन बना है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) आंध्रप्रदेश
(d) चेन्नई
Answer : (a) मध्यप्रदेश
यह पहली बार हुआ है जो दीव के अंदर हुआ है और इसका पहला विजेता राज्य मध्य प्रदेश बना है।
10. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का 19वाँ शिखर सम्मलेन कहाँ प्रारम्भ होगा ?
(a) यूगांडा
(b) अज़रबैजान
(c) भारत
(d) ईरान
Answer : (a) यूगांडा
इसका सम्मलेन युगांडा के अंदर कम्पाला स्थान पर हुआ है इसका पहला सम्मलेन 1961 में बेलग्रेड सर्बिआ में हुआ था।
11. हाल ही में दुनिया की सबसे ऊँची डॉ भीम राव अम्बेडकर की “सामाजिक न्याय की प्रतिमा” का उद्धघाटन कहाँ हुआ है ?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) आंध्रप्रदेश
Answer : (d) आंध्रप्रदेश
इसका उद्घटान आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा जिले में हुआ है डॉ भीम राव अम्बेडकर की इस प्रतिमा की कुल ऊँची 206 फ़ीट की है।
12. हाल ही में लांच इंडियन इम्मुनो लॉजिकल की देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन “हेविशयोर” का सम्बन्ध किससे है ?
(a) हेपिटाइटिस – ए
(b) ह्यूमन पैपिलोना वायरस
(c) स्तन कैंसर
(d) ब्रेन टूयूमर
Answer : (a) हेपिटाइटिस – ए
हेपिटाइटिस – ए के अंदर लिवर में सूजन आती है उसी को भारत ने स्वदेशी रुप से अब भारत में वैक्सीन को लांच कर दिया है।
12. अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के वास्तुकार कौन है ?
(a) अरुण योगिराज
(b) चंद्रकांत सोमपुर
(c) ओम प्रकाश दिवेदी
(d) अमित कुमार चौहान
Answer : (b) चंद्रकांत सोमपुर
राम मंदिर में निर्मित मूर्ति के वास्तुकार श्री अरुण योगिराज जी है जिनके द्वारा राम लल्ला की मूर्ति को पिरोया गया है। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का अनावरण 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया गया था।
13. हाल ही में 2024 में किसे भारत रत्न से सम्मानित करने की घोसणा हुई है ?
(a) श्री अमिताभ बच्चन
(b) कर्पूरी ठाकुर
(c) वहीदा रहमान
(d) वैंकया नायडू
Answer : (b) कर्पूरी ठाकुर
भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल करिहं आडवाणी को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।
14. हाल ही में संस्थागत श्रेणी में सुभाष चंद्र बोष आपदा प्रबंधन पुरष्कार-2024 के लिए किसे चुना गया है ?
(a) 60 पैराशूट हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(c) लुंगलेई फायर स्टेशन मिज़ोरम
(d) गुजरात इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजास्टर मैनेजमेंट
Answer : (a) 60 पैराशूट हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश
15. हाल ही में ICC पुरुष T-20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर-2023 अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
(a) रवि चंद्र आश्विन
(b) सूर्य कुमार यादव
(c) महेंद्र सिंह धोनी
(d) रविंद्र जडेजा
Answer : (b) सूर्य कुमार यादव
टेस्ट क्रिकेट ऑफ़ द ईयर का ख़िताब उस्मान ख्याजा को मिला है वही बात करे वन डे क्रिकेट ऑफ़ द प्लेयर की तो यह ख़िताब भारतीय खिलाडी विराट कोहली को मिला है।
16. हाल ही में मरणोपरान्त पदम् विभूषण-2024 किसे प्रदान करने की घोषणा हुई है ?
(a) विंदेश्वर पाठक
(b) वैज जयंती माला बाली
(c) कोनिडेला चिरंजीवी
(d) पद्मा सुब्रमणियम
Answer : (a) विंदेश्वर पाठक
विंदेश्वर पाठक को मरणोपरान्त सुलभ काम्प्लेक्स के संस्थापक के रूप में पदम् विभूषण से सम्मानित किया गया है वही हमारे पूर्व राष्ट्रपति वैंकया नायडू को भी पदम् विभूषण से सम्मानित किया गया है।
17. हाल ही में 43 वर्ष के उम्र में युगल में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज ख़िलाड़ी कौन बने है ?
(a) रोहन बोपन्ना
(b) नोवाक जोकोव्हिच
(c) डेनियल मेदवदेव
(d) एंड्रिआ ववासोरी
Answer : (a) रोहन बोपन्ना
इस साल में ग्रैंड स्लैम ओपन सिर्फ एक बार हुआ है जिसमे रोहन बोपन्ना विजेता रहे है और इनका जोड़ीदार मैथू अबडन ऑस्ट्रेलियाई ख़िलाड़ी रहे है।
18. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के भ्रस्टाचार धरना सूचकांक-2023 में भारत को कौन सा स्थान मिला है ?
(a) 93वाँ
(b) 94वाँ
(c) 95वाँ
(d) 96वाँ
Answer : (a) 93वाँ
वही बात करे भुखमरी में भारत का रैंक तो यह 111वाँ रैंक मिला है और यूनिकॉर्न में भारत का 3rd रैंक है रिसर्च एंड डेवेलोपमेंट में भारत का 4th रैंक है।
19. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट के अनुसार वर्ष 2023-24 में राजकीय घाटा (Physical Deficiet) कितने प्रतिसत का रहा है ?
(a) 3.8 प्रतिसत
(b) 4.8 प्रतिसत
(c) 5.8 प्रतिसत
(d) 6.8 प्रतिसत
Answer : (c) 5.8 प्रतिसत
अगले वर्ष यानि वर्ष 2024-25 में यह 5.1 प्रतिसत रहने का अनुमान है।
20. हाल ही में वर्ष 2024 पैरिस ओलिंपिक के लिए किस भारतीय को मशाल वाहक के रूप में चुना गया है ?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) पीटी उषा
(c) रोहन बोप्पना
(d) नीरज चोपड़ा
Answer : (a) अभिनव बिंद्रा
ब्यक्तिगत रूप से 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में भारत को पहला गोल्ड मैडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा थे जो शूटिंग के खेल में प्राप्त किये थे।
General Knowledge In Hindi pdf
People also ask
UPSC क्या है ?
UPSC भारत के सर्वश्रेस्ट पद के लिए अफसर रैंक की भर्ती करती है जो भारतीय मंत्रालय से लेकर देश के कोने कोने में पोस्टेड होते है इसमें पुलिस की अधिकतम रैंक के अफसर भी इसी परीक्षा से होकर गुजरते है और उनके रैंक के हिसाब से उन्हें पोस्ट दी जाती है, UPSC की परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमे हर साल लाखो भारतीय इस परीक्षा में भाग लेते है।
UPSC GK question pdf क्या है ?
UPSC GK Pdf प्रश्नो का एक भंडार है जिसमे अलग-अलग विषयवस्तु पर question तैयार किये जाते है और इसमें कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न होते है तो कुछ वन लाइनर जिसमे ब्याख्या के साथ उन सभी विषयों का एक संग्रह पीडीऍफ़ के रूप में तैयार कर एक e-book का माध्यम बनाया जाता है जिससे आप अपने मोबाइल से लेकर लैपटॉप और कप्यूटर द्वारा पढ़ सकते है।
UPSC का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है ?
UPSC का फुल फॉर्म हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है वही बात करे अगर अंग्रजी की तो Union Public Service Commission होता है जो भारत में IAS और IPS के परीक्षाओं का आयोजन करती है।