raj gk question in hindi 2024

Rajasthan quiz 2024

दोस्तों राजस्थान भारत का वह राज्य है जो छेत्रफल में सबसे बड़ा राज्य का दर्जा लिए हुए अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए मशहूर है, राजस्थान में रजवाड़ो से लेकर अनेको प्रकार की जनजातीय समाज निवास करती है, आज हम आपको rajasthan gk question in hindi में कुछ प्रश्न का विश्लेषण करेंगे और साथ ही बहुविकल्पीय विधि के माध्यम से इसे हल करने का प्रयास करेंगे, पिंक शहर से लेकर सिटी ऑफ़ लेक उदयपुर की भी चर्चा करेंगे और जानेंगे क्या था इतिहास राजस्थान का साथ ही साथ हम इसके भौगोलिक स्थितियों को भी देखंगे और जानेंगे क्यों इतना गर्म राज्य के रूप में जाना जाता है राजस्थान यहां के पहनावे से लेकर पपेट डांस की भी बात करेंगे और खेजड़ी के पेड़ का रहस्य हम सिर्फ कुछ मिनट में क्लियर कर समझेंगे की इतिहास ने कई सौ लोगो की क्यों जान ली थी खेजड़ी के पेड़ो ने….वैसे तो राजस्थान को एक जगह नहीं सिमटाए जा सकता लेकिन आपकी परीक्षाओं को नज़र में रखते हुए हम सिर्फ महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझेंगे जिससे आपको समझने में आसानी हो।

Rajasthan Fort’s For GK Quiz

वैसे तो राजस्थान में महल की कमी नहीं है चित्तौगढ़ से लेकर जयपुर और उदयपुर के रजवाड़ो का इतिहास कौन नहीं जनता वही हाल ही में राजस्थान में 3 जिलों की बढ़ोतरी हुई है जिससे अब राजस्थान में 50 की जगह 53 जिले वाला राज्य हो चूका है, 3 नए जिलों का नाम इस प्रकार है, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन आइये कुछ महत्वपूर्ण फोर्ट के बारें में जान लेते जिससे बहुविकल्पीय प्रश्न को सरल करने में आसानी होगी।

Amer Fort Jaipur for gk quiz

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर फोर्ट अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित है, यह क़िला सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्वप्रसिद्ध ख्याति के धरोहर में अपनी प्रसिद्धि को कायम करता है, आमेर क़िला अपने राजस्थानी संस्कृति और धरोहर का एक अद्भुत उदहारण है, कछवाहा राजपूत राजा मान सिंह प्रथम जो की मुग़ल बादशाह अकबर के नौ-रत्नो में से एक थे उन्होंने 1589 में इस क़िले की नीव रखी थी और फिर उसके उत्तराधिकारी राजा लोग इस क़िले का विस्तार और नवीनीकरण करण का काम करवाते रहे।

वही जयपुर शहर को बसाने वाले महाराजा सवाई जय सिंह सेकंड के कार्यकाल में सन 1727 में यह क़िला पूरा बनकर तैयार हो गया था, उस ज़माने के सुरक्षा को मध्य-नज़र रखते हुए राजा द्वारा 12 किलोमीटर की सेफ्टी दीवार बनवायी गयी थी जो की महल के पहाड़ियों से निचे की तरफ आज भी देखने को मिलता है, और कहा जाता है की इस क़िले की पेंटिंग बिलकुल प्राकृतिक रूप से की गयी है जिसमे कोई दूसरा मटेरिअल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

आइये Amer Fort Jaipur का MCQ देख लेते है  

1. भारत के दृष्टिकोण से क्षेत्रफल में सबसे बड़ा राज्य का दर्जा किस राज्य को दिया गया है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) राजस्थान

(d) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (c) राजस्थान

2. झीलों का शहर (city of lake) किस शहर को कहा जाता है ?

(a) Ajmer

(b) Udaipur

(c) Chitaurgarh

(d) None Of these

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (b) Udaipur

3. वर्तमान में राजस्थान में कुल कितने जिले है ?

(a) 50

(b) 51

(c) 52

(d) 53

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (d) 53

4. राजस्थान में प्रसिद्ध आमेर क़िला किस पहाड़ियों के बीच स्थित है ?

(a)  नाग पहाड़

(b) गुरु-शिखर

(c) अरावली पर्वत

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (c) अरावली पर्वत

5. आमेर क़िला का किस राजा ने नींव रखी ? 

(a) मान सिंह प्रथम

(b) महाराणा प्रताप

(c) कर्ण सिंह 

(d) अमर सिंह 

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (a) मान सिंह प्रथम

Mehrangarh Fort for gk quiz

मेहरानगढ़ क़िला राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित किला है, इस क़िले का निर्माण राव जोधा ने 1459 में करवाया था, वही बात करे मेहरानगढ़ दुर्ग की नींव करणी माता लोकदेवी द्वारा रखी गयी थी। मेहरानगढ़ क़िला चिड़ियाँटूक के पहाड़ियों के बीच सबसे ऊपरी भाग पर स्थित क़िला है जिसे भेद पाना विरोधियों के लिए बहुत मुश्किल था, इस क़िले का डिज़ाइन इस प्रकार किया गया था जिसमे दरवाजो के साथ ऊपर सैनिको को निगरानी रखने में मदद मिले। 

दोस्तों क्या आप जानते है मेहरानगढ़ क़िले की नींव रखते समय ज़िंदा इंसान की बलि दी गयी थी जिसका नाम राजिया भांभी था यह एक दुखद पैतरा था जो की नहीं होना चाहिए लेकिन इतिहास के पन्ने इतना आसान कहाँ होता है, खैर मेहरानगढ़ क़िले को एक और नाम से जाना है जिसका नाम मयूरध्वज गढ़ है यह एक पौराणिक नाम है। दोस्तों मेहरानगढ़ क़िले की धरती से लम्बाई अगर हम फुट में देखे तो यह करीब 500  फुट ऊपर की और है जिसे असहज रूप से भी देखा जाता है।

Mehrangarh Fort MCQ

1. मेहरानगढ़ क़िला राजस्थान के किस ज़िले में स्थित है ? 

(a) जयपुर

(b) चित्तौरगढ़

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (c) जोधपुर

2. मेहरानगढ़ क़िले का निर्माण कब और किस राजा ने करवाया था ? 

(a) राव जोधा – 1459 में

(b) राव मालदेव – 1452 में

(c) राव चन्द्रसेन – 1559 में

(d) महाराणा प्रताप सिंह – 1673 में

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (a) राव जोधा – 1459 में

3. मेहरानगढ़ क़िले की नींव किस लोकदेवी द्वारा रखी गयी थी ? 

(a) काली माता 

(b) दुर्गा माँ 

(c) चामुंडा माता 

(d) करणी माता 

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (d) करणी माता 

4. इनमें से मयूरध्वज गढ़ के नाम से कौन-सा क़िला का नाम है ? 

(a) मेहरानगढ़ क़िला 

(b) चित्तौरगढ़ क़िला 

(c) जयगढ़ क़िला 

(d) जैसलमेर क़िला

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (a) मेहरानगढ़ क़िला 

5. जमीं से मेहरानगढ़ क़िला कितने फुट की ऊंचाई पर है ? 

(a) 400 फुट

(b) 500 फुट

(c) 600 फुट

(d) 650 फुट

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (b) 500 फुट

Chittorgarh Fort for raj gk quiz

चित्तौड़गढ़ दुर्ग या क़िला राजस्थान का वह धरोहर है जिसे देखने के लिए लोग दूर दराज इलाके से देखने आते है इसका निर्माण चित्रागंद मौर्य के शासन कल में हुआ था इस क़िले का एक और प्राचीन नाम है जिसे हम चित्रकूट दुर्ग के नाम से भी जानते है, चित्तौड़गढ़ दुर्ग राजस्थान के मेसा पत्थर पर स्थित है इसे सभी किलो का सिरमौर भी कहा जाता है, चित्तौड़गढ़ दुर्ग गिरी दुर्ग के श्रेणी में आता है जिसे मालवा का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है यह क़िला राजस्थान का बड़े लिविंग फोर्ट में से एक है। 

बात करे चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर सबसे पहले आक्रमण की तो सूबेदार मामू ने यह आक्रमण करवा था जिसमे चित्तौरगढ़ दुर्ग के राजा की जीत हुई और सूबेदार मामू को हार का स्वाद चखना पड़ा वही मौर्य वंश के अंतिम शासक मानमोरी ने बाप्पा रावल को पराजित कर चित्तौरगढ़ दुर्ग पर अपना शासन जारी रखा, बात करे चित्तौड़गढ़ दुर्ग के आधुनिक नाम के निर्माता की तो राणा कुम्भा ने इसका आधुनिकीकरण किया।दोस्तों अगर आपको समय मिले तो इन फोर्ट्स में एक बार अपनी छुट्टियों का आनंद ज़रूर लें क्योंकि यह हमारे भारत की धरोहर है और हमे इसके बारें में ज्ञान रखना ज़रूरी है किसी भी परीक्षा के नज़र से। आगे इसके द्वार की बात करे तो चित्तौड़गढ़ दुर्ग में कुल 7 द्वार है जो की युद्ध के समय चारो तरफ से निगरानी रखने के काम आता था।

Chittorgarh Fort Gk MCQ

1. चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था ? 

(a) चित्रागंद मौर्य

(b) चन्द्रगुप्त मौर्या 

(c) मान मौर्य 

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (a) चित्रागंद मौर्य  

2. चित्रकूट दुर्ग किसका प्राचीन नाम है ?

(a) आमेर फोर्ट

(b) मेहरानगढ़ दुर्ग 

(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग 

(d) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग  

3. राजस्थान में सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट किस क़िले में है ?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(b) हवा महल 

(c) चित्रांग दुर्ग

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग  

4. चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर सबसे पहले किस शासक ने आक्रमण किया था ?

(a) अलाउदीन खिलजी

(b) सूबेदार मामू

(c) अकबर

(d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (b) सूबेदार मामू  

5. चित्तौड़गढ़ दुर्ग के आधुनिक निर्माता कौन है ?

(a) इल्तुमिश 

(b) सूबेदार मामू 

(c) राणा कुम्भा

(d) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (c) राणा कुम्भा

Famous Place In Rajasthan For gk quiz

दोस्तों राजस्थान में कई फेमस जगह है जिनमे से हम सिर्फ उन्ही जगहों के बारें में जानेंगे जिससे हमे हमारे परीक्षाओं में सहायता मिले और इसे बहुत आसान तरीके से बिंदुओं के माध्यम से समझेंगे जिससे समझ को विकशित करने में मदद मिले तो आइये दोस्तों पहले उन जगहों के बारें में जानते है फिर उनपर बहुविकल्पीय सवाल को सरल भी करेंगे।

  • Jaipur: जयपुर जो दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर स्थित राजस्थान का एक मात्रा ऐसा शहर है जिससे pink city के नाम से भी जाना जाना जाता है, जयपुर को भारत का पेरिस भी कहा जाता है वही बात करे काले संगमरमर की तो ये भी जयपुर के भैंसलाना शहर में पाया जाता है, वही जयपुर ताला उद्योग के लिए भी मशहूर है जो जयपुर में ही करणसर के पास स्थित है।
  • Rajasthani Folk Dance: राजस्थान का अपनी एक अलग पहचान है जिसमे रंग तो दिखते ही है साथ में अनेको प्रकार के सांस्कृति निर्त्य भी अपने आप में खाश बन जाता है यहां पर कुछ मशहूर जनजातीय निर्त्य होते है जिनके नाम इस प्रकार है घूमर, भवाई, कालबेलिया, कच्चीघोड़ि इत्यादि।
  • Udaipur The City of Lake: उदयपुर जिसे झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है जहां पर अनेको प्रकार के टूरिस्ट यहाँ हर रोज विजिट करते है और यहाँ की सुंदरता से मोहक होकर घंटो इन झीलों के किनारे बैठे रहते है, क्या आप जानते है एशिया की ताजे पानी की दूसरी सबसे बड़ी कृतिम झीलों में से एक जयसमंद झील है जो उदयपुर में स्थित है, उदयपुर में कुछ मशहूर जगहें भी है जैसे सिटी पैलेस, उदयपुर पैलेस, फ़तेह सागर झील, और शिल्पग्राम इत्यादि।
  • Hot State Rajasthan: अगर बात की जाये भारत के गरम मरुस्थल की तो यह आपको राजस्थान के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेंगे जहां प्लेन रेत के वजह से यहाँ गर्मी ज्यादा देखने को मिलती है जिसमे जैसलमेर शहर सबसे ऊपर है।
  • Khejadi Tree: सन 1730 में राजस्थान के मारवाड़ में राणा अभय सिंह का राज था वह अपने मेहरान गढ़ के महल में फूल महल नाम से एक महल बनवा रहे थे जिसमे लकड़ीयो की जरुरत आन पड़ी राजा ने आदेश दिया की जंगल से लकड़ी लेकर आओ और सिपाही आदेश का पालन करते हुए उन जंगलो में चले जाते है जहां खेजड़ी के पेड़ लगे हुए थे वहां के लोगो में इस पेड़ की पवित्रता थी तथा विरोध करने के बाद भी जब वहां के लोग राजा के सैनिको को पेड़ कांटने से रोकने लगे तो सैनिको ने जबरजस्ती करनी शुरू कर दी और फिर उनमे से एक महिला अमृता देवी विश्नोई ने इस विरोध का नेतृत्व करते हुए पेड़ से चिपक गयी अमृता को देख वहां के सभी लोग खेजड़ी के पेड़ से चिपक गए लेकिन सैनिक इतने गुस्से में थे उन्होंने जान की परवाह ना करते हुए पेड़ से चिपके 363 लोगो की बलि चढ़ा दी और इसे देख यह आंदोलन में तब्दील हो गया जिसे चिपको आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है।

Famous Place In Rajasthan MCQ

1. चिपको आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?

(a) अमृता देवी  

(b) राणा सांगा  

(c) राजा अभय

(d) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (a) अमृता देवी  

2. इनमे से झीलों के शहर के नाम से किस शहर को जाना जाता है ?

(a) जयपुर   

(b) उदयपुर  

(c) जैसलमेर

(d) इनमे से सभी

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (b) उदयपुर 

3. राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्म जगह कोनसी है ?

(a) टोंक   

(b) मेहरानगढ़  

(c) सूरत

(d) जैसलमेर

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (d) जैसलमेर 

4. कालबेलिया डांस किस राज्य में होती है ?

(a) ओड़िसा   

(b) सिक्किम  

(c) राजस्थान

(d) महाराष्ट्र 

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (c) राजस्थान 

5. भारत का पेरिश किस शहर को खा जाता है ?

(a) जयपुर    

(b) उदयपुर  

(c) बीकानेर

(d) अजमेर 

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (b) उदयपुर 

6. जयपुर में कोनसा स्थान ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) करणसर

(b) बगरू  

(c) चौमू

(d) इनमे से कोई नहीं      

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (a) करणसर 

7. पुष्कर का मेला किस चीज़ के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) ऊँट की बिक्री के लिए

(b) फूलों की बिक्री के लिए  

(c) गदहों की बिक्री के लिए

(d) इनमे से कोई नहीं      

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (a) ऊँट की बिक्री के लिए 

8. राजस्थान में सौर ऊर्जा से चलित पहला एटीएम खान लगाया गया है ?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर 

(c) मनोहरपुर

(d) इनमे से कोई नहीं      

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (c) मनोहरपुर

9. घूमर निर्त्य किस राज्य की सांस्कृतिक निर्त्य है ?

(a) ओड़िसा

(b) सिक्किम 

(c) हिमांचल प्रदेश

(d) राजस्थान   

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (d) राजस्थान

10. राजस्थान में सर्वाधिक चना उत्पादन करने वाला जिला कोनसा है ?

(a) बाड़मेर

(b) नागौर 

(c) दौसा

(d) जयपुर   

सही उत्तर है : ऑप्शन संख्या (d) जयपुर

Read more…!

People Also Ask (Faq’s)

राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने ज़िले है ?

राजस्थान में पहले 50 जिले हुआ करते थे 2024 के नए दस्तवेजो के अनुसार 3 जिले की बढ़ोतरी की गयी जिसमे मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन जिले को जोड़ा गया है इसलिए वर्तमान में राजस्थान में कुल 53 ज़िले है।

राजस्थान में राजनीतिक सीटें कितनी है ?

राजस्थान में लोकसभा की कुल सीट 25 है वही राज्यसभा की कुल सीटों की संख्या 10 है, और बात करे विधान सभा की सीटों की तो राजस्थान में विधान सभा की कुल सीट 200 है। 

राजस्थान में सबसे गर्म शहर कोनसा है ?

राजस्थान में सबसे गर्म शहर जैसलमेर है यहां पर रेत की मात्रा अधिक होने के कारण तापमान अत्यधिक हो जाता है, जिससे यह के लोग मिटटी के घरो में रहना पसंद करते है, क्योंकि मिट्टी में नमी बनी रहती है और गर्मी से रहत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *