lucent Gk book latest edition 2024: दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो lucent gk book latest edition 2024 का यह बहुविकल्पीय सीरीज जिसमे Latest Gk question के साथ-साथ केंद्र की सरकारी योजनाओं के बारें में जानेंगे यह सीरीज आपके किसी भी सरकारी नौकरी के परीक्षा के लिए अहम होने वाला है तथा हम सिर्फ तथ्यों की बात करेंगे और साथ ही प्रश्नो के उत्तर का वह भाग आपको बताएंगे जिससे आपको उस टॉपिक से रिलेटेड सारी confusion दूर हो जाये जिसे हम अंग्रेजी में latest gk questions with answers भी कहते है।
यह भाग बहुविकलीय यानि Multiple choice question (MCQ) के रूप में हमने किया है जिससे आपकी समझ और लम्बे समय तक याद रखने की स्टैटिक्स को भी फॉलो किया गया है, Latest Gk से आप अपने ज्ञान को और अधिक बढ़ा सकते है और सरकारी योजनाओ के बारें में जानकार आप परीक्षा में तो सवालों को सरल कर ही पाएंगे साथ ही इनका लाभ कैसे लेना है उसके बारें में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होंगे। तो आइये दोस्तों lucent gk book latest edition 2024 के माध्यम से पहले हम योजनाओं के बारें में जानेंगे फिर उनपर प्रश्नो को सरल करेंगे।
PM jan Dhan Yozana (PMSBY)
प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PM jan Dhan Yozana) की शुरुवात 28 अगस्त 2014 से शुरुवात हुई थी, और इस योजना का टैग लाइन “मेरा खाता भाग्य विधाता” के नाम से रखा गया यह योजना समाज के उन वर्गो के लिए लायी गयी थी जो गरीबी रेखा से भी निचले स्तर पर लोग अपना जीवन गुज़र बसर कर रहे थे, सरकार का उन व्यक्तियो का पहले बैंक में खाता खुलवाने का लक्ष्य था जो शून्य रूपये में खोला जा रहा था, जिसमे व्यक्ति विशेष से आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर खाता खुलने लगा और रूपए कार्ड को बिना किसी फीस के तहत उन खाता धारको को दिया जाना तय था।
PM jan Dhan Yozana Insurance
जिन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना खाता खुलवाया हो, साथ ही lucent Gk book latest edition 2024 के माध्यम से सरकार इसमें उस खाताधारक की अगर आकाशमीक (Accidental) मृत्यु होती है तो उसके परिवार को एक लाख रूपये की राशि देने का बीमा खाता खुलते ही उसमे मर्ज कर दिया जाने का प्रावधान रखा गया। वही बात करे सामान्य मृत्यु की या किसी बीमारी के तहत खाताधारक की मृत्यु पर सरकार द्वारा 30 हज़ार रूपये का मुआवज़ा उसके परिवार को दिया जायेगा।
Lucent Gk Quiz on PM Yozana
1. PM जन धन योजना की शुरुआत कब हुई ?
(a) 28 अगस्त 2014
(b) 16 सितम्बर 2017
(c) 18 अक्टूबर 2016
(d) 30 नवंबर 2015
Answer : (a) 28 अगस्त 2014
इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी जिसमे विभिन्न प्रकार के फायदे शामिल थे जैसे बीमा और RUPAY debit Card की सुविधा बिलकुल फ्री थी।
2. PM जन धन योजना का Tag Line क्या था ?
(a) मेरा बैंक भाग्य विधाता
(b) मेरा खाता भाग्य विधाता
(c) मेरा पैसा बैंक विधाता
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer : (b) मेरा खाता भाग्य विधाता
3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरआत कब हुई ?
(a) 16 जून 2015
(b) 09 मई 2015
(c) 09 मई 2016
(d) 18 जुलाई 2015
Answer : (b) 09 मई 2015
इस योजना का सुभारम्भ कोलकत्ता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी थी, यह बीमा 18 साल से लेकर 70 साल के लोगो के लिए लायी गयी सरकारी बीमा योजना थी।
3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ कितना होगा ?
(a) आकष्मिक मृत्यु पर 2 लाख रूपए का मुआवज़ा
(b) 100% विकलांगता होने पर 1 लाख रूपये का मुआवज़ा
(c) a और b दोनों का लाभ
(d) सिर्फ a का लाभ
Answer : (c) a और b दोनों का लाभ
इस योजना के तहत किश्त भी देनी पड़ेगी जो 1 रूपये महीने के हिसाब से 1 साल का 12 रूपये हर वर्ष किश्त के तौर पर जमा करनी होगी जो की भोत छोटा राशि है और अगर आपके आस पास कोई गरीबी रेखा से निचे है और इसका लाभ उन तक नहीं पहुंचा तो उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य बताये।
4. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना क्या है ?
(a) बीमारी से मृत्यु पर 2 लाख रूपये की विशेष राशि परिवार जानो को मिलेगा
(b) a और c दोनों का लाभ
(c) 100% विकलांगता होने पर 1 लाख रूपये का मुआवज़ा
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer : (a) किसी भी प्रकार के मृत्यु पर 2 लाख रूपये की विशेष राशि परिवार जानो को मिलेगा
इस योजना के तहत 330 रूपये की किश्त राशि आपको हर साल भरनी होगी वही इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 50 वर्ष के लोगो के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से रखा गया है।
5. निम्नलिखित में से अटल पेंशन योजना क्या है ?
(a) 01 जून 2015 को शुरू हुई योजना
(b) यह योजना 18 से 40 साल लोगो के लिए है
(c) सरकारी नौकरी वालों के लिए योजना
(d) a और b सही है c गलत है
Answer : (d) a और b सही है c गलत है
इस योजना का लाभ प्राइवेट सेक्टर में कर रहे काम कर्मचारियों के लिए है जिसमे 01 हज़ार से 05 हज़ार तक का पेंशन योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया जायेगा साथ ही इस योजना को शुरू करने के 60 साल बाद फायदा मिलेगा।
6. स्वच्छ भारत अभियान कब शुरू हुई थी ?
(a) 01 अक्टूबर 2015
(b) 02 अक्टूबर 2014
(c) 02 अक्टूबर 2015
(d) 02 अक्टूबर 2016
Answer : (b) 02 अक्टूबर 2014
इस योजना की शुरुआत गाँधी जयंती 02 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के अगुआई में हुई थी, इस अभियान का मिशन था पुरे भारत में खुले में शौच को खत्म करना, इस योजना का लक्ष्य था 2014 से 2019 के बीच पुरे भारत को खुले में शौच से मुक्त कराना। इस योजना में केंद्र सरकार कुल 75 % रूपये खर्च करती है बाकि 25% राज्य की सरकार करती है।
7. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान कब शुरू हुई थी ?
(a) 22 जनवरी 2016
(b) 22 फरवरी 2015
(c) 30 मार्च 2014
(d) 18 अप्रैल 2012
Answer : (a) 22 जनवरी 2016
इस योजना को हरयाणा के सोनीपत जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया जिसका उद्देश्य था लिंगानुपात के भेद भाव को खत्म करना जिसमे नवजात बच्चियों पर ज्यादा जोर दिया गया था।
8. भारत में लिंगानुपात (Sex Ratio) क्या है ?
(a) प्रति 1 हज़ार पुरुषो पर महिलाओं की संख्या
(b) प्रति 2 हज़ार पुरुषो पर महिलाओं की संख्या
(c) प्रति 100 पुरुषो पर महिलाओं की संख्या
(d) प्रति 1100 पुरुषो पर महिलाओं की संख्या
Answer : (a) प्रति 1 हज़ार पुरुषो पर महिलाओं की संख्या
भारत में लिंगानुपात का गड़ना पुरे भारत के जनगड़ना से तय होती है जो आखिरी बार भारत में 2011 में हुआ था उसके बाद 2024 का समय आ गया है, लेकिन सरकारों के पास जनगड़ना करवाने का समय नहीं है ।
लेकिन कुछ राज्यों में यह राज्य स्तर पर भी किया जाता है जिससे डाटा का बैलेंस बना रहता है। बात करे 2011 के जनगड़ना के हिसाब से तो सबसे ज्यादा लिंगानुपात केरल में देखने को मिलता है जहां लिंगानुपात है 1000 पुरुषो पर 1084 महिलाएं, और सबसे कम लिंगानुपात हरयाणा में देखने को मिलता है जहां 1000 ब्यक्ति पर सिर्फ 879 महिलाएं ही मौजूद है बात करे पुरे भारत की लिंगानुपात की तो प्रति 1000 व्यक्ति पर 943 महिलाएं ही है।
9. निम्नलिखित में से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्या है ?
(a) गरीबी रेखा से निचे जीवन जीने वाले परिवार को गैस कनेक्शन का फ्री लाभ
(b) BPL कार्ड धारक को गैस कन्नेक्शन का फ्री लाभ
(c) a और b दोनों सही है
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer : (c) a और b दोनों सही है
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से 01 मई 2016 से हुई थी, इसका टैग लाइन “स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन” का नाम दिया गया था इस योजना का संचालन पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय से किया जाता है।
10. निम्नलिखित में से मिशन इंद्रधनुष योजना की शुरुआत कब हुई है ?
(a) 16 दिसंबर 2017
(b) 25 दिसंबर 2014
(c) 26 नवंबर 2016
(d) 27 दिसंबर 2015
Answer : (b) 25 दिसंबर 2014
इस योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के टीकाकरण को हर हाल में लगवाना इसके लिए सरकार ने नज़दीकी सरकारी अस्पताल में टिका लगवाने के लिए सभी परिवार को आमंत्रित करती है। इसका योजना का मिशन था 2019 तक सभी नवजात शिशु को 7 टिके मुफ्त में लगाए जाये।
10. निम्नलिखित में से प्रधानमंत्री आवास योजना कब शुरू की गयी ?
(a) शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना 22 जनवरी 2015 में
(b) ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना 20 नवंबर 2016 में
(c) a और b दोनों सही है
(d) a और b दोनों गलत है
Answer : (c) a और b दोनों सही है
इस योजना के तहत जिनके पास घर नहीं है या जिनके पास घर तो है लेकिन झुग्गी झोपडी में रहते वाले लोगो के लिए यह योजना लांच की गयी थी इसका उद्देश्य 2022 तक जितने भी भारत में लोग है जिनके पास झोपड़ी है उन्हें पक्का घर मुफ्त में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देना।
11. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कब लांच की गयी थी ?
(a) 22 जुलाई 2018
(b) 21 जुलाई 2017
(c) 22 जून 2016
(d) 16 जून 207
Answer : (b) 21 जुलाई 2017
यह योजना जितने भी वरिष्ठ नागरिक है जो 60 साल से ऊपर है उनके लिए लीछ में 10 लाख रूपये पर 8% का ब्याज दर 10 साल बाद दिया जायगा।
12. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ?
(a) किसानो को खेती के लिए लोन देना
(b) किसानो से खेती के लिए पैसे लेना
(c) किसानो को सम्मान देना
(d) किसानो के फसल से 10% अनाज लेना
Answer : (a) किसानो को खेती के लिए लोन देना
People also ask
सरकारी योजनाएं क्या होती है ?
सरकारी योजनाएं उन लोगो के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाया जाता है जो गरीबी रेखा से निचे के लोग होते है उनकी मदद करने के लिए सरकार अलग-अलग समय पर नई-नई योजना लॉच करती है जिससे उन लोगो के बच्चो का पेट भर सके और एक बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो सके।
भारत में कौन कौन-सी सरकारी योजनाएं होती है ?
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- जन-धन योजना
- इंद्रधनुष योजना
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
- स्वच्छ भारत अभियान
- बेटी बच्चो बेटी पढ़ाओ योजना
प्रधानमंत्री द्वारा 2024 में कौन सी नई योजना लांच की गयी है ?
प्रधानमंत्री द्वारा अभी हाल ही में स्वनिधि योजना लांच किया गया है, इस योजना के तहत जो सड़क के किनारे थैला लगा कर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना लायी गयी है।