latest gk quiz with answers: जनरल स्टडीज (GS) किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण भाग के रूप में जाना है, किसी भी वहिद्यार्थी के लिए जो सरकारी नौकरी की तैयारी की आस लगाए बैठा है, उसे General studies Gs quiz को समझना ही पड़ता है क्योंकि यह एक स्कोर करने वाला विषय होता है जिसमे history quiz, geography quiz और science quiz के विषय शामिल होते है जिनमे एग्जामिनर ज्यादा तर इतिहास और भूगोल के टॉपिक से क्वेश्चन पर ज्यादा फोकस करते है।
आज हम latest gk quiz with answers में इतिहास के उन्ही सवालों को यहाँ सरल करने की कोशिश करेंगे जिनमे एग्जामिनर ज्यादा इंटरेस्ट लेते है जैसे इतिहास में तीन भाग होते है ancient history, middle history और modern history आज का हमारा यह बहुविकल्पीय का सेशन ज्यादा तर मॉर्डन हिस्ट्री पर होगा जिसमे गांधीवाद और हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों की आज़ादी का वर्चस्व शामिल है, भगत सिंह से लेकर कांग्रेस पार्टी के गठन और उसकी अध्यछता को हम सिर्फ अपने प्रश्नो के जरिये समझने की कोशिश करेंगे।
Modern history understanding
interesting gk quiz in hindi के जरिये मॉडर्न हिस्ट्री के बारें में अगर आप गाँधी युग और पहला आंदोलन के बारें में नहीं जानते है तो आइये मोटे तौर पर यहाँ पहले हम मॉडर्न हिस्ट्री के कुछ विशेष बिंदु को समझने की कोशिश करते है, मॉडर्न हिस्ट्री में जो सबसे बड़ा नाम देखने को मिलत है उन्हें हम और आप सभी जानते है महात्मा गाँधी जिन्होंने अपनी लॉ की पढ़ाई साउथ अफ्रीका से किये और वही अपने परिवार समेत नौकरी करने लगे लेकिन जब हिंदुस्तान में अंग्रेजो का आक्रोश उनतक पहुंचा तब उन्होंने फैसला किया की वह अब अपने स्वदेश अपने देश की आज़ादी के लिए अब अपना सारा जीवन समर्पित करेंगे।
09 जनवरी 1915 का दिन था जब महात्मा गाँधी अपने देश हिंदुस्तान साउथ अफ्रीका से लौटे, और वर्तमान समय में 09 जनवरी को प्रवाशी भारतीय दिवश के रूप में मनाया जाता है, महतमा गाँधी हिंदुस्तान आने के बाद पुरे देश का भ्रमण करने का फैसला किये और पुरे दो साल बाद उन्होंने हिंदुस्तान भोत करीब से जानने के बाद उन्होंने अपना पहला आंदोलन बिहार के चम्पारण से शुरू किया और फिर आज़ादी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा गाँधी को बापू के नाम से भी जाना जाता है आये अब कुछ महत्वपूर्ण सवालों से मॉडर्न हिस्ट्री को समझते है।
Modern History gk quiz
1. वर्ष 1885 में कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?
(a) सरोजनी नायडू
(b) A.O ह्यूम
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) दादा भाई नैरोजी
Answer : (b) A.O ह्यूम
अगर हम कांग्रेस की स्थापना डेट की बात करे तो यह दिनांक 28 दिसंबर 1885 में की गयी थी और कांग्रेस के गठन के तुरंत बाद A O ह्यूम ने W C बनर्जी को इसकी अध्यक्षता सौप दी थी, isliye कांग्रेस का जो पहला अधिवेशन बॉम्बे में हुआ था उसकी पहली अध्यक्षता करने वाले व्योमेश चंद्र बनर्जी बने।
2. भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की स्थापना कितने प्रतिनिधिओं के साथ हुई थी ?
(a) 71
(b) 72
(c) 73
(d) 74
Answer : (b) 72
72 प्रतिनिधियों के साथ मुंबई में कांग्रेस की स्थापना की गयी थी।
3. अंग्रेजी शाशन के किस वायसराय बंगाल विभाजन को अंजाम दिया था ?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लार्ड विलियम
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) लार्ड कैनिन
Answer : (a) लॉर्ड कर्जन
यह विभाजन अंग्रेजो द्वारा इसलिए किया गया क्यूंकि बंगाल में भारतीय लोगो का आपसी मेल जोल और देश के आज़ादी लिए एक साथ अंग्रेजो के खिलाफ आवाज़ उठाने को लेकर हिन्दू और मुसलमान एक हो रहे थे, तभी 1905 में उस समय के बंगाल का वायसराय लार्ड कर्जन ने इस विभाजन को अंजाम दिया और हिन्दू मुसलमान में फुट डालने की पूरी कोशिश की।
4. किस वर्ष मुस्लिम लीग की स्थापना सल्लीमुल्ला खा ने की थी ?
(a) 1904
(b) 1905
(c) 1906
(d) 1907
Answer : (c) 1906
मुस्लिम लीग की स्थापना ढाका इस समय का बांग्लादेश में हुई थी 1900 के दशक में ढाका और बांग्लादेश भारत का हिस्सा था जिससे बंगाल के नाम से जाना जाता था।
5. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरम दल और गरम दल का विभाजन हुआ ?
(a) सूरत अधिवेशन
(b) लाहौर अधिवेशन
(c) कोलकाता अधिवेशन
(d) लखनऊ अधिवेशन
Answer : (a) सूरत अधिवेशन
इस अधिवेशन की अध्यछता रास विहारी घोष ने सन 1907 में किया था इसमें गरम दल और नरम दल के नेता एक दूसरे के पछ में नहीं सहमति ना जताने से यह फैसला लिया गया जो बस कुछ दिन ही एकदूसरे से अलग रहे थे बाद में ये फिर एक साथ हो गए थे।
6. दिल्ली दरबार का आयोजन कब किया गया था ?
(a) 1912
(b) 1911
(c) 1913
(d) 1914
Answer : (b) 1911
1911 में ही जॉर्ज पंचम भारत आये थे और इसी वर्ष कलकत्ता से भारत की राजधानी दिल्ली घोषित की गयी थी 1912 में दिल्ली को पूर्ण रूप से भारत की राजधानी का दर्जा दे दिया गया जो आज भी भारत की राजधानी के रूप में जानी जाती है।
7. किस वॉयसराय के शाशन में बंगाल विभाजन रद्द हुआ था ?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड होर्डिंग
(d) लॉर्ड रीडिंग
Answer : (c) लॉर्ड होर्डिंग
बंगाल का विभाजन के 6 साल बाद 1911 में जब अंग्रेजो को यह महसूस हुआ की जाती और धर्म के आधार पर अब हिंदुस्तान में लोगो को नहीं बाटा जा सकता तो उन्होंने हिन्दुतान के बंगाल को विभाजन करने के प्रस्ताव को वापस ले लिए जो लॉर्ड होर्डिंग के समय हुआ था।
8. महत्मा गाँधी साउथ अफ्रीका से वापस स्वदेश (भारत) कब आये थे ?
(a) 1917
(b) 1918
(c) 1915
(d) 1914
Answer : (c) 1915
09 जनवरी 1915 को महात्मा गाँधी वापस आये थे और 09 जनवरी को ही भारतीय प्रवाशी दिवश के रूप में मनाया जाता है।
9. कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन कब हुआ था ?
(a) 1907
(b) 1908
(c) 1916
(d) 1904
Answer : (c) 1916
जब सूरत अधिवेशन हुआ था 1907 में जिसमे नरम दल और गरम दल अलग हुए थे लेकिन लखनऊ के इस अधिवेशन में फिर दोनों दलों में सहमति बानी और दोनों दल एक साथ मिल गए थे। लखनऊ के इस अधिवेशन की अध्यछता अम्बिका चरण मजूमदार ने कीया थी।
10. 1916 में होमरूल का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) एनी बेसेंट और बाल गंगाधर तिलक
(b) रमा बाई और एनी बेसेंट
(c) मैडम भीकाजी स्तम्भ कमा और एनी बेसेंट
(d) एनी बेसेंट और गाँधी जी
Answer : (a) एनी बेसेंट और बाल गंगाधर तिलक
भारत में होम रूल की अवधारणा आयरलैंड से ली गयी है और आयरलैंड से ही हमारे संविधान का DPSP का भी सिद्धांत लिया गया था यानि जो हमारे देश के निति निदेशक तत्व है वो आयरलैंड से ही लिया गया था। दपसप का फुल फॉर्म होता है directive principle of state policy
11. कांग्रेस अधिवेशन की पहली महिल अध्यछ कौन थी ?
(a) एनी बेसेंट
(b) सरोजनी नायडू
(c) मैडम भीकाजी स्तम्भ कमा
(d) इंदिरा गाँधी
Answer : (a) एनी बेसेंट
एनी बेसेंट कलकत्ता के इस अधिवेशन में पहली विदेशी महिला अध्यछ थी जो की 1917 में हुआ था, वही अगर कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यछ की बात करे तो सरोजनी नायडू का नाम आता है।
12. किस वर्ष जलिया वाला बाग़ काण्ड हुआ था ?
(a) 13 अप्रैल 1919
(b) 13 अप्रैल 1918
(c) 13 अप्रैल 1914
(d) 13 अप्रैल 1915
Answer : (a) 13 अप्रैल 1919
रॉलेट एक्ट के अंतर्गत सतपाल मालिक और सैफुद्दीन को अंग्रेजो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था इसपर सभी भारतीयों को बहुत गुस्सा आया और भारत के लोगो ने इनकी रिहाई के लिए एक सभा बुलाई थी पंजाब के अमृतसर जलिया वाला बाग़ में अंग्रेजो को इसकी भनक लगी और जनरल ओ डायर ने उस समय लगे मेले में सभी भारतियों पर अंधाधुन गोली चलवा दी जिसमे बेबस बूढ़े बच्चे और महिलाओं की मौत हुई।
13. भारत में खिलाफत आंदोलन किसने शुरू किया था ?
(a) सौकत अली और मुहम्मद अली
(b) महात्मा गाँधी
(c) चंद्रशेखर आज़ाद
(d) विशमिल्लाह खान
Answer : (a) सौकत अली और मुहम्मद अली
सौकत अली और मुहम्मद अली को अली बंधियों के नाम से भी जाना जाता है।
14. 1919 में हंटर कमीशन का गठन क्यों हुआ था ?
(a) जलिया वाला बाग़ काण्ड के जांच के लिए
(b) बंगाल भिभाजन को रद्द करने के लिए
(c) भारत के संविधान के निर्माण के लिए
(d) अंग्रेजो को भारत से भागने के लिए
Answer : (a) जलिया वाला बाग़ काण्ड की जांच के लिए
15. किस वर्ष गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया था ?
(a) 1920
(b) 1922
(c) 1923
(d) 1924
Answer : (a) 1920
असहयोग आंदोलन का मुख्य लक्ष्य था गाँधी जी के द्वारा की कोई भी देशवाशी किसी भी प्रकार का अंग्रेजो का समर्थन नहीं करेगा जिसमे स्वदेशी आंदोलन भी बाद में गाँधी जी के द्वारा चलाया गया था। महात्मा गाँधी के राजनितिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले।
16. चौरी-चौरा काण्ड कब हुआ था ?
(a) 02 फरवरी 1922 को
(b) 03 फरवरी 1922 को
(c) 04 फरवरी 1922 को
(d) 05 फरवरी 1922 को
Answer : (c) 04 फरवरी 1922 को
चौरी-चौरा काण्ड का तार असहयोग आंदोलन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है क्योंकि गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन को एकदम शांति पूर्ण तरीके से करने की गुज़ारिश किये थे लेकिन कुछ आंदोलकारी इसी आंदोलन के तहत चौरी-चौरा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी जिसमे कुल 22 लोगो की जल कर मृत्यु हो गयी इसपर गाँधी जी बहोत नाराज हुए और असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया।
17. स्वराज पार्टी की स्थापना किसने किया था ?
(a) मोतीलाल नेहरू और चितरंजन दाश
(b) गाँधी जी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) सुभाष चंद्र बोस
Answer : (a) मोतीलाल नेहरू और चितरंजन दाश
18. गाँधी जी ने किस वर्ष कर्नाटक के बेलगांव कांग्रेस अधिवेशन की अध्यछता की थी ?
(a) 1922
(b) 1924
(c) 1917
(d) 1918
Answer : (b) 1924
कांग्रेस की यह एक मात्र ऐसा अधिवेशन था जिसकी अध्यछता महतमा गाँधी जी ने की थी।
19. HRA की स्थापना किसने किया था ?
(a) शचिन सान्याल और राम प्रसाद बिस्मिल
(b) चंद्रशेखर आज़ाद
(c) भगत सिंह
(d) महात्मा गाँधी जी
Answer : (a) शचिन सान्याल और राम प्रसाद बिस्मिल
1924 में इसकी स्थापना की गयी थी हरा का फुल फॉर्म है Hindustan Republican assosiation।
20. काकोरी काण्ड की घटना कब हुई थी ?
(a) 1925
(b) 1926
(c) 1924
(d) 1922
Answer : (a) 1925
09 अगस्त 1925 को यह घटना उत्तर प्रदेश के काकोरी जिले में हुई थी इसमें अंग्रेजो द्वारा भारत का पैसा ट्रैन द्वारा बहार भेजने की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन हिंदुस्तान के क्रांतिकारियों ने इसे लूटने का काम किया और इसे ही काकोरी कांड का नाम दिया गया।
People also ask
modern history gk quiz क्या है ?
modern history आज़ादी से पहले की हिस्ट्री मानी जाती है जिसमे गाँधी से लेकर कई आंदोलन करियों ने अपना बलिदान भारत को अंग्रेजो से आज़ाद करने के लिए दी थी जिसमे चौरी चौरा काण्ड, काकोरी काण्ड और जलियावाला बाग़ काण्ड जुड़ा हुआ था, इसकी शुरुआत 1858 से होती है और 1947 पर भारत को आज़ाद करके समाप्त होती है और अंग्रेज भारत को छोड़कर वापस अपने देश की ओर निकल जाते है।
modern history के सवाल किस परीक्षा में पूछे जाते है ?
modern history के सवाल भारत के लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है जिसमे सबसे अहम परीक्षा UPSC यानि Union Public Service Commission की होती है, और एसएससी रेलवे डिफेन्स की परीक्षाओं में भी इस विषय से सवाल किये जाते है, इसलिए मॉडर्न हिस्ट्री लगभग सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है।
भारतीय इतिहासकार के पिता कौन है ?
इतिहास के गहरे क्षेत्रों में, कुछ ही नाम दिखाई देते हैं जितने ईसा पूर्व चौथी शताब्दी के यूनानी इतिहासकार और राजनयिक मेगस्थनीज के हैं। राजा चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में एक राजनयिक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, प्राचीन भारत के उनके उल्लेखनीय विवरणों के लिए उन्हें “भारतीय इतिहास के पिता” के रूप में जाना जाता है।