interesting gk quiz in hindi 2024

interesting gk quiz in hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए interesting gk quiz in hindi के कुछ बहोत ही महत्वपूर्ण और ज्ञान से भरपूर सवाल लेकर आये है, जिसमे उत्तर के साथ-साथ विश्लेषण भी आपको दिया जायेगा जिससे आप अपने ज्ञान को और भी मज़बूत कर सकेंगे, दोस्तों आज हम भारत के जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड  राज्यों से कुछ प्रश्न लेकर आये है, जिससे आपको भारत के अलग अलग राज्यों के बोली, भाषा एवं उनकी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा जिससे आप अपने आने वाले परीक्षाओं के लिए भी तैयारी कर सकते है, साथ ही हम आपको कुछ ऐसे प्रश्न देंगे जिसे आप अपनी बुद्धिमत्ता से सरल करेंगे और किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप हमसे सीधा दिए हुए सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Jammu & Kashmir Gk questions 2024

दोस्तों जम्मू कश्मीर राज्य वर्तमान समय में भारत का अभिन्न अंग है, यह फैसला भारत के आज़ादी के समय से कुछ महीने बाद उस समय के कश्मीरी राजा श्री हरी सिंह ने जब पाकिस्तान के सैनिको ने कश्मीर पर हमला बोला तो यह फैसला लिया की वह भारत के साथ ही समझौता करके भारत में ही मिलेंगे, लेकिन इस समझौते में देरी होने के वजह से पाकिस्तान के सैनिको ने कश्मीर का एक तिहाई भाग पर कब्ज़ा कर लिया था, हालाँकि राजा हरी सिंह के फैसले के बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने भारतीय सैनिको को कश्मीर में भेज दिया था और पाकिस्तानी सैनिको को कश्मीर से पीछे धकलने का काम किया था तबसे लेकर आज तक कुछ हिस्सा पाकिस्तान कश्मीर पर क्लेम करता है हालाँकि भारत के हिस्से में ज्यादा कश्मीरी भाग शामिल है। 

Article 370 & 35(a) in Jammu & kashmir

आपको बता दें की कश्मीर मुस्लिम बहुल राज्य है इसलिए वहां के कायदे कानून में 370 धारा की ज़िक्र होती आयी है लेकिन भारतीय सरकार ने इसे 05 अगस्त 2019 को खत्म कर दिया था। Article 370 & 35(a) में कश्मीर को एक अलग राज्य का दर्जा दिया था जिसमे बाहरी किसी भी प्रकार के लोग ना तो वह ज़मीन ले सकते थे ना ही किसी प्रकार का बिसनेस खोल सकते है लेकिन आर्टिकल 370 के हट जाने से अब कश्मीर में जमीन लेना उसी तरह आसान हो गया है जिस तरह हम अन्य राज्यों में जमीन लेकर घर या बिसनेस का मॉडल बनवा सकते है। 

Loksabha & Vidhan Sabha seat in J&K

कश्मीर में विधान सभा का भी गठन कर दिया गया है जिसमे कुल सीटों की संख्या 90 है वही बात करे लोकसभा सीटों की संख्या तो यहां से 05 सीट लोकसभा में दी गयी है, जम्मू & कश्मीर एक Union Territories के दायरे में रखा गया है जो सीधा केंद्र सरकार के निगरानी में रखा गया है, वही बात करे जम्मू कश्मीर की कुल आबादी की तो 2023 के आकड़े के हिसाब से यहां 1.56 करोड़ की आबादी बसर करती है। कश्मीर में कुल छोटे बड़े झील मिला कर 32 झीले है उनमे से वुलर झील और डल लेक परीक्षा के दृश्टिकोण से अधिक महत्वपूर्ण है। कश्मीर में कहवा चाय बहोत प्रसिद्ध है जो अलग अलग कश्मीरी चाय की पत्तियों से बनाई जाती है।

Important passes (Darra) in Jammu & kashmir

  • जोजीला दर्रा (Zojila pass)
  • काराकोरम दर्रा (Karakoram Pass)
  • पीरपंजाल दर्रा (Peerpanjal pass)
  • बनिहाल दर्रा (Banihaal paas)
  • बुर्जिल दर्रा (Burzil pass)

Jammu & kashmir gk quiz in hindi

1. जम्मू कश्मीर का ऑफिसियल भाषा क्या है ?

(a) हिंदी

(b) इंग्लिश

(c) दर्दीक (कश्मीरी भाषा)

(d) उर्दू

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (c) दर्दीक (कश्मीरी भाषा)

2. जम्मू कश्मीर में विधान-सभा की कितनी सीट है ?

(a) 79

(b) 87

(c) 90

(d) 105

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (c) 90 सीट

3. जम्मू कश्मीर में में लोकसभा की कितनी सीट है  ?

(a) 79

(b) 05

(c) 90

(d) 06

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (b) 05 सीट

4. कहवा चाय किस राज्य का मशहूर चाय है ?

(a) लद्दाख

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) असम

(d) जम्मू-कश्मीर

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (d) जम्मू-कश्मीर

5. जोजीला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?

(a) झारखण्ड

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) उत्तराखंड

(d) हिमांचल प्रदेश  

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (b) जम्मू-कश्मीर

6. भारत सरकार द्वारा अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर से कौन से आर्टिकल को समाप्त किया गया है ?

(a) Article 350

(b) Article 279

(c) Article 370

(d) Article 370 35(a)

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (d) Article 370 35(a)

7. किस राजा ने कश्मीर को भारत में मिलाने का आधिकारिक सिग्नेचर करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया था ? 

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य

(b) अशोक

(c) बाबर

(d) हरी सिंह 

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (d) हरी सिंह 

8. भरवर वाल किस राज्य की प्रमुख जनजाति है ? 

(a) सिक्किम   

(b) मणिपुर

(c) जम्मू कश्मीर

(d) मिजोरम

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (c) जम्मू कश्मीर

9. जम्मू कश्मीर की कुल आबादी कितनी है ?

(a) 1.56 करोड़   

(b) 1.67 करोड़

(c) 1.98 करोड़

(d) 2.56 करोड़

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (a) 1.56 करोड़

10. जम्मू कश्मीर में कुल कितने ज़िले है ?

(a) 75 

(b) 20

(c) 39

(d) 30

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (b) 20 ज़िले

Uttarakhand gk quiz in hindi

उत्तराखंड जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है यहाँ पर कई प्रकार के तीर्थस्थल है जैसे हरिद्वार, बद्रीनाथ तथा केदारनाथ जहां पर लाखो की संख्या में लोग एकत्रित होते है हरकी पौड़ी की आरती पूरे भारत में मशहूर है, लेकिन क्या आप जानते है नवंबर 2000 से पहले उत्तराखंड उत्तरप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था, अलग राज्य की मांग जब उत्तराखंड में उठी तो 09 नवंबर 2000 को इसे पूर्वांचल से अलग कर उत्तराखडं के रूप में एक अलग राज्य का दर्जा दिया गया। उत्तराखंड का ज्यादा तर भाग पहाड़ो के बीच में स्थित है यहां पर अनेको बोली और भाषाएं बोली जाती है लेकिन बात करे राजकीय स्तर की तो यहाँ हिंदी भाषा को अधिक महत्व मिलती है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास एक अभिलेख मिला है जिसकी खोज जॉन फारेस्ट ने की जिस जगह का नाम कालसी है, कालसी उत्तराखंड के देहरादून में स्थित है।

Uttarakhand Traditional gk

  • उत्तराखंड का राजकीय खेल फुटबॉल है जिससे वहां के युवा खूब पसंद करते है। 
  • उत्तराखंड की राजकीय भाषा हिंदी है यहां पर और भी भाषाएं बोली जाती है जैसे गढ़वाली, कुमाउनी और पहाड़ी भाषा के रूप में हम और आप जानते है।
  • उत्तराखंड में लोकसभा की कुल सीट 05 है जो 2024 में पांचो सीट बीजेपी पार्टी के द्वारा जीती गयी है। 
  • उत्तराखंड में राज्य सभा की कुल सीट 03 है।
  • बात करे उत्तराखंड की साक्षरता दर की तो यहाँ पर 78.8% के आस पास देखने को मिलती है जो अपने आप में एक अच्छा डाटा के रूप में समझा जा सकता है।
  • हमने और अपने कई बार परीक्षाओं में फूलों की घाटी के बारें में सवाल देखे होंगे यह भी उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है जिससे एक बार आपको यहां जाकर इसकी खूबसूरती का आनंद जरूर लेना चाहिए।

About Uttarakhand state

उत्तराखंड में कई ऐसे जगह है जहां पर लाखो की संख्या में लोग यहां पर अपनी छुट्टिया बिताने आते है इससे उत्तराखंड सरकार को भी काफी फायदा मिलता है, पहाड़ो की रानी को कौन नहीं जनता यह देहरादून से करीब 30 से 35 किलोमीटर ऊपर पहाड़ पर स्थित है जिसकी खूबसूरती के दीवाने क्रिकेटर्स से लेकर सेलिब्रिटी भी है, उत्तराखंड में जिलों की संख्या कुल 13 है जिसका लिंगानुपात 963/1000 है, इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में स्थित है जिसमे ऑफिसर्स की कड़ी ट्रेनिंग की जाती है। 

आइये अब कुछ प्रमुख दर्रे के बारे में देख लेते है जो परीक्षा के नज़रिये से काफी महत्वपूर्ण है

  • उत्तराखंड के प्रमुख दर्रे : उत्तरकाशी दर्रा, तिब्बत दर्रा, नेलांग ला दर्रा, मूलिंग ला दर्रा, सांगचोकला दर्रा। 
  • नेशनल पार्क (उद्यान) : नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, राजाजी राष्ट्रीय उद्यान, कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान। 
  • उत्तराखंड के विधान सभा की कुल सीटों की संख्या 71 है।
  • उत्तराखंड में कुल जनसँख्या की बात करे तो यहां पर 1.22 करोड़ की जनसँख्या देखने को मिलती है जो अनुमानित है, जिसमे स्त्री और पुरुष दोनों शामिल है।

आइये अब Uttarakhand Quiz को देखते है जो आपके ज्ञानवर्धन को बढ़ाने में सहायता करेगा :-

1. भारत में देवभूमि के नाम से किस राज्य को जाना जाता है ?

(b) उत्तरप्रदेश

(b) देहरादून 

(c) हरिद्वार

(d) उत्तराखंड

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (d) उत्तराखंड

2. चारधाम तीर्थस्थल किस राज्य में स्थित है ?

 (a) सिक्किम 

(b) मणिपुर

(c) हिमांचल प्रदेश

(d) उत्तराखंड

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (d) उत्तराखंड

3. उत्तराखंड उत्तर-प्रदेश से कब अलग हुआ ?

 (a) 09 नवंबर 2021 

(b) 10 दिसंबर 2000

(c) 09 नवंबर 2000

(d) 09 नवंबर 2013

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (c) 09 नवंबर 2000

4. कालसी अभिलेख की खोज किसने किया था ?

 (a) जॉन फारेस्ट 

(b) लूथर किंग

(c) दोनों ने

(d) इनमे से कोई नहीं 

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (a) जॉन फारेस्ट 

5. उत्तराखंड राज्य-सभा में कुल कितनी सीटें है ?

 (a) 03

(b) 08

(c) 07

(d) 09

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (a) 03

6. उत्तराखंड में लोकसभा की कुल कितनी सीटें है ?

 (a) 04

(b) 05

(c) 06

(d) 07 

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (b) 05 

7. फूलों की घाटी किस जिले में स्थित है ?

 (a) देहरादून 

(b) चमोली

(c) हरिद्वार

(d) रुद्रप्रयाग 

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (b) चमोली 

8. नेलांग ला दर्रा भारत के किस राज्य में है ?

 (a) Himanchal Pradesh 

(b) Manipur

(c) Uttarakhand

(d) Laddakh 

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (c) Uttarakhand

9. राजाजी उद्यान किस राज्य में स्थित है ?

 (a) उत्तराखंड

(b) मध्य प्रदेश

(c) असम

(d) अरुणाचल प्रदेश  

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (a) उत्तराखंड

10. पहाड़ो की रानी इनमे से किसे कहा जाता है ?

 (a) Haridwar

(b) Rudraprayag

(c) Masoori

(d) None of these  

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (a) (Masoori) उत्तराखंड

11. ONGC फारेस्ट विभाग का मुख्यालय खान स्थित है ?

 (a) देहरादून

(b) टिहरी

(c) सोनपुर

(d) गढ़वाल

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (a) देहरादून

12. उत्तराखंड का लिंगानुपात महिला एवं पुरुष में कितना है ?

 (a) 963/1000

(b) 980/1000

(c) 989/1000

(d) 938/1000

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (a) 963/1000

13. इनमे से उत्तराखंड की साक्षरता दर कितनी है सही जवाब दीजिये ?

 (a) 54.5%

(b) 78.8%

(c) 87.09%

(d) 63.87

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (b) 78.8%

14. उत्तराखंड की राजधानी क्या है ?

 (a) Haridwar

(b) Dehradun

(c) Rishikesh

(d) Masoori

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (b) Dehradun

15. उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?

 (a) नित्यानन्द स्वामी गढ़वाल मण्डल

(b) Pushkar singh dhami

(c) Bahuguna

(d) None of these

Answer: इसका सही जवाब है ऑप्शन (a) नित्यानन्द स्वामी गढ़वाल मण्डल

Read more…!

FAQ’s

जीके क्विज की तैयारी कैसे करे ?

जीके क्विज की तैयारी करने का सबसे अच्छा साधन है समाचार पत्र आप रोज एक हिंदी और अंग्रेजी के नेशनल समाचार पत्र पढ़ कर अपने जीके क्विज की तेरी को आसान बना सकते है, साथ ही साथ अगर आप BBC news और India today जैसे न्यूज़ चैनलों को भी देख सकते है, आप बुकस्टाल से कुछ एक से दो साल पुरानी कितबों के माध्यम से भी जीके का ज्ञान प्राप्त कर सकते है।

Top 05 जीके क्विज क्या हो सकता है ?

  • प्रमुख दर्रे के बारें में जानकारी हो
  • नदियों के बारें में जानकारी कहाँ से निकलती है और कहाँ पर गिरती है 
  • देश के बॉउंड्री लाइन्स के बारें में जानकारी 
  • मंत्रिमंडल के बारें में जानकारी 
  • लोकसभा एवं राजयसभा सीटों की जानकारी

GK का 100 प्रतिसत फुल फार्म क्या है ?

सबसे पहले अंग्रेजी भाषा में इसका फुल फॉर्म “general knowledge” होता है वही इसे हिंदी में सामान्य ज्ञान की उपाधि दी जाती है।

क्या Gk के प्रश्न सरकारी प्रतियोगितओं में पूछे जाते है ?

हाँ Gk के प्रश्न लगभग हर प्रतियोगिता में पूछे जाते है जैसे TET के सभी परीक्षाओं में SSC, RRB, Police Force, Army, Airforce, RO ARO जैसे मुख्य परीक्षाओं में GK के प्रश्न को पूछे जाते है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *