Hindi grammar quiz 2024

Hindi grammar quiz 2024

Hindi grammar quiz 2024: भारत के परिपेछ्य से हिंदी विषय किसी भी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, Hindi grammer प्रस्नोतर जैसे अंग्रेजी में grammar के मायने होते है वैसे ही हिंदी में होते है ट्रेड जॉब को अगर छोड़ दिया जाये तो लगभग सभी सरकारी नौकरी के परीक्षाओं में हिंदी का विषय महत्वपूर्ण हो जाता है। और इसमें grammar से लेकर पैराग्राफ से भी questions को बनाये जाते है। और आपने स्कूल एवं कॉलेज में अगर ध्यान दिया होगा तो किताबो के रचनाकारों के बारें में सरकारी नौकरी के परीक्षाओं में सवाल पूछे जाते है। जिसकी चर्चा आज हम अपने महत्वपूर्ण प्रश्नो के माध्यम से करेंगे।

दोस्तों हम भारतीय है इसलिए हमे हिंदी के सामान्य गुण पता होना आवश्यक है, परीक्षा के दृष्टि से हिंदी का ज्ञान होना तो महत्वपूर्ण है ही उसके अलावा सामान्य जीवन में भी हमे हिंदी के सामान्य व्याकरण के बारें में पता होना चाहिए। जैसे स्वामी विवेकानंद जब अमेरिका में अपना पहला भाषण हिंदी में दिए तो उनका रोम रोम हिंदुस्तानी होने पर गर्व महसूस कर रहा था वैसे ही कुछ हमे भी अपनी राज भाषा हिंदी को लेकर होनी चाहिए। हिंदी संस्कृत का ही एक शुद्ध रूप है जिससे कई भारतीय पूर्वी भाषाएं जन्मी है। आपके परीक्षा को मध्य नज़र रखते हुए आइये हम हम कुछ हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण रचनाकारों एवं हिंदी व्याकरण के प्रश्नो को सरल करते है।

Read More quizes

Important Hindi Poets and Writers (Books & Poem)

Important Hindi Poets and Writers (Books & Poem)

हिंदी के प्रथम कवि के रूप में किसे जाना जाता है – सिद्ध सहरपा

कलम के सिपाही के नाम से किसे जाना जाता है – मुंशी प्रेमचंद  

निराला की पहली रचना कौन सी थी – जूही की कली

हिंदी गद्य के प्रतिस्थापक कौन है – महावीर प्रसाद द्विवेदी 

महादेवी वर्मा को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरष्कार से सम्मान्नित किया गया – यामा

अँधा युग किसकी कृत है – धर्मवीर भारतीय की 

प्रसिद्द लेखक गीत फरोश के रचयिता का नाम है – भवानी प्रसाद मिश्र

छंद शास्त्र  के आदि प्रणेता कौन माने जाते है – पिंगल ऋषि 

कृष्णार्जुन युद्ध किसकी (गद्य) रचना है – माखन लाल चतुर्वेदी 

युग धरा किसकी रचना है – नागार्जुन 

गीत पूंज के रचयता कौन है – निराला 

Hindi Vyakaran Quiz

1. निम्नलिखित विकल्प में से एक लोकोक्ति है, उसका चयन कीजिए ?

(a) आँख चुराना

(b) आस्तीन का सांप 

(c) कठपुतली होना 

(d) जो गरजते है, वो बरसते नहीं 

Answer : (d) जो गरजते है, वो बरसते नहीं 

2. “अभिज्ञ” शब्द का विलोम शब्द क्या है ?

(a) अल्पज्ञ 

(b) अनभिज्ञ

(c) विज्ञ 

(d) सर्वज्ञ 

Answer : (b) अनभिज्ञ

3. ‘घूमने-फिरने वाला साधु’ वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) श्रमण

(b) तपस्वी  

(c) परिव्राजक 

(d) योगी

Answer : (c) परिव्राजक 

4. निम्नलिखित में से ‘चाँदनी’ शब्द के पर्यायवाची किस विकल्प में हैं ?

(a) कौमुदी, ज्योत्स्ना 

(b) ज्योत्स्ना, ललना 

(c) चन्द्रिका, चन्द्रहांस

(d) कौमुदी, मन्दाकिनी 

Answer : (a) कौमुदी, ज्योत्स्ना 

5. निम्नलिखित में से किस वाक्यांश के लिए दिया गया शब्द सुसंगत है ?

(a) जो पहले न मरा हो – होनहार 

(b) शत्रु को जीतने वाला – अजातशत्रु 

(c) आदि से अंत तक – अदोयोपान्त

(d) जो पढ़ा न गया हो – अपठनीय

Answer : (c) आदि से अंत तक – अदोयोपान्त

6. ‘रक्तरंजित’ शब्द में कौन सा समास है?

(a) तत्पुरष समास  

(b) द्वन्द समास

(c) अब्ययीभाव समास  

(d) द्विगु समास 

Answer : (a) तत्पुरष समास

7. निम्नलिखित में से किस विकल्प के सभी शब्द ‘माता’ के पर्यायवाची हैं?

(a) सूरा, वारुणी, हाला 

(b) कान्ता, दारा, अर्धागिनी  

(c) परसु, अम्बिका, जननी

(d) स्वसा, वामा, सोदरा

Answer : (c) परसु, अम्बिका, जननी

8. विलोम शब्द की दृष्टि से कौनसा युग्म अनुचित है?

(a) असीम – ससीम 

(b) ऐहिक – पारलौकिक 

(c) अतिवृस्ति – बहुवृष्टि

(d) अतिथि – अतिथेय 

Answer : (c) अतिवृस्ति – बहुवृष्टि

9. ‘एक पानी का गिलास लाओ’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?

(a) वचन संबंधिनी  

(b) लिंग संबंधिनी

(c) कारक संबंधिनी 

(d) अब्यय संबंधिनी 

Answer : (c) अतिवृस्ति – बहुवृष्टि

10. बरसात बिल्कुल न होने को अभिव्यक्त करने के लिए प्रयुक्त होने वाला उपयुक्त एक शब्द होता है-

(a) अनवृष्टि

(b) अकाल 

(c) अनावृष्टि 

(d) अल्पवृष्टि

Answer : (c) अनावृष्टि 

11. ‘एक पानी का गिलास लाओ’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?

(a) वचन सम्बन्धी 

(b) लिंग सम्बन्धी

(c) कारक सम्बन्धी

(d) अब्यय सम्बन्धी

Answer : (c) करक सम्बन्धी

12. “ओ भाई! जरा देखकर चलो।” वाक्य में प्रयुक्त कारक है-

(a) सम्बोधन कारक

(b) कर्म कारक

(c) करता कारक

(d) कारण कारक

Answer : (c) करक सम्बन्धी

13. सही विकल्प का चयन कीजिए । 

‘आटे – दाल का भाव मालूम होना’

(a) रहस्य मालूम होना 

(b) कमाई का पता चलना 

(c) वास्तविक स्थिति का पता लगना

(d) महगांई बढ़ना 

Answer : (c) वास्तविक स्थिति का पता लगना

14. निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(a) जो वर्णन के बहार है – वारनातीत

(b) जो देखा नहीं जा सकता – अदृश्य 

(c) जो अमिष नहीं खाता – सामिष

(d) जो पहरा देता है – प्रहरी

Answer : (c) जो अमिष नहीं खाता – सामिष

15. निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ शर्मिंदा होना नहीं है?

(a) पानी-पानी होना 

(b) अपना सा मुँह लेकर रह जाना 

(c) टका-सा मुँह लेकर रहना 

(d) मुँह में पानी आना

Answer : (d) मुँह में पानी आना

16. निम्नलिखित में से ‘अप’ उपसर्ग का प्रयोग किस शब्द में नहीं हुआ है ?

(a) अपरिपक्व 

(b) अपमान 

(c) उपकार 

(d) अपवाद

Answer : (a) अपरिपक्व 

17. जो अविकारी शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं, उन्हें कहते हैं-

(a) क्रिया विशेषण

(b) सार्वनामिक विशेषण 

(c) तत्सम  

(d) समास 

Answer : (a) क्रिया विशेषण

18. ‘सावन हरे न भादों सूखे’ लोकोक्ति का अर्थ है।

(a) दुर्बल होना 

(b) अच्छी खेती ना होना 

(c) सदा एक सामान रहना   

(d) अत्यधिक वर्षा होना  

Answer : (c) सदा एक सामान रहना 

19. ‘बोये पेड़ बबूल के आम कहाँ से होय’ लोकोक्ति का सही अर्थ है।

(a) कर्म करो, फल की इच्छा मत करो 

(b) जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा 

(c) कर्म के अनुसार फल नहीं मिलता 

(d) कर्म और फल का कोई सम्बन्ध नहीं 

Answer : (b) जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा 

20. ‘ऊँट की चोरी झुके-झुके’ का अर्थ है-

(a) ऊँट को झुककर चुराना 

(b) ऊँट पर सवारी करना 

(c) ऊँट से झुक कर पानी मांगना 

(d) कोई बड़ा काम चोरी छिपे नहीं किया जा सकता 

Answer : (d) कोई बड़ा काम चोरी छिपे नहीं किया जा सकता 

21. इनमे से कौन सा विकल्प लोकोक्ति नहीं है सही विकल्प का चुनाव करे –

(a) लेना एक ना देना दो 

(b) नाक का बाल होना 

(c) दोनों हाथो में लड्डू

(d) चित भी मेरी पट भी मेरी 

Answer : (b) नाक का बाल होना 

22. निम्नलिखित शब्द युग्मों में से कौन-सा शब्द युग्म विलोम नहीं है ?

(a) नम्र – दृहस्थ 

(b) थोड़ा – भोत 

(c) आस – पास 

(d) पक्ष – विपक्ष 

Answer : (c) आस – पास 

23. अनु + एषण = अन्वेषण यह किस संधि के नियमानुसार होगा ?

(a) गुण संधि के 

(b) यण संधि के 

(c) अयादि संधि के 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer : (b) यण संधि के 

24. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन करे?

(a) अपने वचन पर स्थायी रहो 

(b) भट्ठी में ईंधन नहीं था 

(c) बच्चे को पौष्टिक आहार चाहिए 

(d) मैंने घर जाना था 

Answer : (b) भट्ठी में ईंधन नहीं था 

25. इनमे से एक बहुब्रीहि समास का उदाहरण है सही विकप को चुनिए –

(a) नीलगाय 

(b) कनफटा 

(c) दोपहर 

(d) आशातीत 

Answer : (b) कनफटा 

26. ‘निनानवे का फेर’ मुहावरे का सटीक अर्थ है-

(a) भरी विपत्ति आना  

(b) अंतिम समय में पराजित होना  

(c) धन जोड़ने का बुरा लालच  

(d) अत्यधिक लाभ  

Answer : (c) धन जोड़ने का बुरा लालच 

27. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए।

“समान उदर से जन्म लेने वाला”

(a) सउदर 

(b) सही 

(c) सहोदर 

(d) सखा

Answer : (c) सहोदर 

28. ‘लोहा मानना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

(a) शत्रुता करना 

(b) प्रतिरोध करना 

(c) श्रेष्ठता स्वीकार करना 

(d) अधीनता स्वीकार करना 

Answer : (c) श्रेष्ठता स्वीकार करना 

29. निम्नलिखित में सर्वनाम का भेद नहीं है-

(a) पुरषवाचक सर्वनाम 

(b) अतिवादी सर्वनाम

(c) निश्चयवाचक सर्वनाम

(d) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

Answer : (b) अतिवादी सर्वनाम

30. निम्नलिखित में से ‘संकीर्ण’ का विलोम शब्द है :

(a) विस्तृण 

(b) प्रशिण

(c) निवारती

(d) उत्कृण

Answer : (a) विस्तृण 

31. निम्नलिखित में से कौन सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है ?

(a) कोई

(b) कुछ 

(c) कौन 

(d) किसी 

Answer : (c) कौन 

32. निम्नलिखित किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग हुआ है?

(a) मै सोता हूँ। 

(b) मै उसे एक साथ सब दे देता हूँ। 

(c) मै जनता हूँ तुमने अभी खाना नहीं खाया है।

(d) मै और तुम एक साथ दिल्ली जाएंगे। 

Answer : (a) मै सोता हूँ। 

33. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘कामदेव’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

(a) मनोज 

(b) अनंग

(c) निलय

(d) मन्मथ 

Answer : (c) निलय

34. ‘हाथ को हाथ न सूझना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?

(a) कुछ काम न सूझना 

(b) भौचक रह जाना 

(c) बहुत घना अँधेरा होना 

(d) असमंजस में पड़ना 

Answer : (c) बहुत घना अँधेरा होना 

35. निम्नलिखित में से किस विकल्प में वाक्यांश के लिए एक शब्द सही नहीं है ?

(a) पूर्णिमा की रात – कुहू 

(b) ऐसी भूमि जो उपजाऊ ना हो – ऊसर

(c) विश्व का धनुष – पिनांक 

(d) गिरने से कुछ ही बची इमारत – ध्वंशाशेष 

Answer : (a) पूर्णिमा की रात – कुहू 

36. निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द ‘शंकर’ का पर्यायवाची नहीं है-

(a) ललाताछ

(b) गंगाधर 

(c) शशधर 

(d) त्रिलोचन

Answer : (c) शशधर 

37. ‘बुरे उद्देश्य से की गई गुप्त मंत्रणा’ के लिए एक शब्द है-

(a) दुरतिक्रम 

(b) दुर्दिगाम 

(c) दुरभिसंधि 

(d) दुरभियोजन 

Answer : (c) दुरभिसंधि 

38. विकल्पों में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द से निम्न वाक्य पूर्ण करें।

हमें अपने ________ की स्वयं देखभाल करनी चाहिए।

(a) सामान्य 

(b) सामान 

(c) समान 

(d) शामान

Answer : (b) सामान 

39. निम्नलिखित विकल्पों में क्रिया के प्रेरणार्थक रूप का गलत प्रयोग किसमें हुआ है?

(a) बिठाना – बिठवाना  

(b) टकराना – टकरवाना  

(c) खिलाना – खिलवाना  

(d) दिलाना – दिलवाना 

Answer : (b) टकराना – टकरवाना 

40. निम्नलिखित विकल्पों में कौन बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है :

(a) चक्रपाणि 

(b) नीलगगन 

(c) वीणापाणि 

(d) पीताम्बर

Answer : (b) नीलगगन 

GK, GS MCQ

People also ask

हिंदी व्याकरण क्या है ?

हिंदी व्याकरण हिंदी में पार्ट्स ऑफ़ स्पीच और मुहावरे लोकोक्ति मुख्य कारक है इसे हिंदी भाषा को बोलै एवं सुना जाता है जो किसी भी दो इंसानो के वार्तालाप का कारण बनता है। 

हिंदी व्याकरण Mcq pdf क्या होता है ?

हिंदी व्याकरण Mcq pdf बहुत सरे प्रश्नो का संग्रह होता है जिसमे हिंदी व्याकरण से सम्बंधित प्रश्न होते है और कई प्रकार के व्याकरणीय सम्बंधी रचनाये होते है। जिसे एक साथ एक पीडीऍफ़ में बदलकर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से पढ़ा जा सकता है। 

हिंदी व्याकरण के टॉप 5 प्रश्न क्या ?

  • संज्ञा के कितने भेद होते है ?
  • हिंदी ब्याकरण में सर्वनाम के कितने भेद होते है ?
  • कारक क्या होते है ?
  • हिंदी भाषा की शुरुआत कब हुई थी ?
  • हिंदी भाषा में संस्कृत का क्या रोल है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *