दोस्तों सामान्य ज्ञान (General Knowledge) gk mcq in hindi एक ऐसा ज्ञान का दरिया है जिसमे जितना सवाल होंगे उतने जवाब हालाँकि एक समय के बाद आप या हम इसे पढ़ना बंद कर देते है लेकिन अखबारों और न्यूज़ चैनलों के द्वारा किसी भी प्रकार का ज्ञान सामान्य ज्ञान ही तो कहलाता है, इसी को हमने समझा और आपके सरकारी नौकरी के परीक्षाओं के लिए gk mcq in hindi में ऐसे सवाल लेकर आये है जिससे आप अपनी तैयारी को एक कदम आगे की ओर बढ़ा सकते है, इस समय सरकारी नौकरी में लम्बी लाइन है पेपर लीक की कई दास्तान है लेकिन इन सब से ऊपर जाकर हमे अपनी तैयारी को सुदृड़ और सकारत्मक रूप में रहकर संकुचित अभ्यास का अनुभव बरक़रार रखना चाहिये।
सरकार द्वारा कई कड़े नियमो को लागु किया जा चूका है जिससे पेपर लीक जैसी समस्या अब खत्म हो जानी चाहिए। एक माध्यम वर्गीय परिवार का बेटा या बेटी को सरकारी नौकरी मिल जाने से कितना सहारा मिलता है, यह सिर्फ वही समझ सकता है जिसने अपनी मेहनत में कभी जंग नहीं लगने दिया और कामयाबी के शिखर पर पहुंचकर आपके और हमारे लिए एक बुलंद हौशले का दरवाजा बंद नहीं होने दिया। gk mcq के सवाल से तर्क वितर्क करने में भी आसानी होती है, तो आइये आज हमारे सभी परीक्षाओं को नज़र में रखते हुए कुछ विशेष प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नो के सवाल को सरल कर उसे अपनी समझ को पारदर्शिता देते है।
Assam gk mcq
दोस्तों assam gk mcq में आज हम असम नार्थ ईस्ट इंडिया की चर्चा करेंगे, जिसमे कई प्रकार की जनजातीय लोग रहते है, असम को पूर्वोत्तर का द्वार भी कहा जाता है असम से ब्रह्मपुत्र और बराक नदी गुजरती है जिससे वहां के लोगो को पानी की सिचाई की समस्या नहीं होती है, भूटान जो की एशिया का एक देश है वो भी असम के उत्तर दिशा में अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करती है, वही अगर बात करे भारतीय राज्यों के साथ सीमा साझा करने की तो कुल 7 राज्यों से घिरा हुआ है जिनके नाम इस प्रकार है, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, मिज़ोरम, त्रिपुरा और मेघालय इत्यादि। वही भूटान के साथ साथ असम एक और अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करती है जिसका नाम बांग्लादेश है।
Important Point’s For assam gk mcq quiz
- बिहू नृत्य असम का मशहूर नृत्य है जिसे एक त्यौहार की तरह असम के लोग मानते है।
- 26 जनवरी 1950 को असम राज्य की स्थापना हुई थी और इसमें मेघालय, नागालैंड और मिज़ोरम को बाद में अलग करके एक अलग राज्य बनाया गया।
- जिसमें सबसे पहले 1963 में मेघालय की स्थापना हुई और 1972 में नागालैंड और मिज़ोरम को अलग कर एक नया राज्य बनाया गया।
- असम की राजधानी का नाम दिसपुर है।
- वही बात करे असम में कुल प्रशासनिक जिलों की संख्या की तो असम में कुल 35 जिले है।
- असम में विधान सभा की कुल सीट 126 है, राज्य सभा की कुल सीट 07 और लोकसभा की कुल सीट 14 है।
- एक सिंह वाले प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान आपको असम में ही देखने को मिलेगा।
- वही चाय की खेती की बात करे तो आधे से ज्यादा लोगो की निर्भरता इसी बागान में रहती है।
Assam gk mcq in hindi
1. असम राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 26 जनवरी 1948
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 15 अगस्त 1952
(d) 16 अगस्त 1951
सही उत्तर है : ऑप्शन (b) 26 जनवरी 1950
2. बिहू नृत्य इनमे से किस राज्य की प्रसिद्ध नित्य है ?
(a) सिक्किम
(b) मेघय
(c) असम
(d) नागालैंड
सही उत्तर है : ऑप्शन (c) असम
3. असम कितने देशो के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
(a) 2
(b) 1
(c) 4
(d) 3
सही उत्तर है : ऑप्शन (a) 2 भूटान और बांग्लादेश के साथ
4. असम राज्य में कोनसी नदी बहती है ?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) बराक
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
सही उत्तर है : ऑप्शन (c) दोनों
5. किस वर्ष असम की राजधानी शिलॉन्ग से दिसपुर हो गयी ?
(a) 1950
(b) 1963
(c) 1973
(d) 1972
सही उत्तर है : ऑप्शन (c) 1973
6. इनमे से कोनसा राज्य असम से अलग होकर एक नए राज्य में परिवर्तित हुआ है ?
(a) मेघालय
(b) नागालैंड
(c) मिज़ोरम
(d) इनमे से सभी
सही उत्तर है : ऑप्शन (d)
7. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
(a) असम
(b) भोपाल
(c) सिक्किम
(d) महाराष्ट्र
सही उत्तर है : ऑप्शन (a) असम
8. एक सींग वाले गेंदे किस राज्य के उद्यान में पाए जाते है ?
(a) राजाजी नेशनल पार्क में
(b) असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में
(c) सुंदरवन में
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर है : ऑप्शन (b) असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में
9. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
(a) असम
(b) भोपाल
(c) सिक्किम
(d) महाराष्ट्र
सही उत्तर है : ऑप्शन (a) असम
10. मानस राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में का धरोहर है जिसमें बंगाल टाइगर रिज़र्व की गयी है ?
(a) जम्मू
(b) भोपाल
(c) हिमांचल प्रदेश
(d) असम
सही उत्तर है : ऑप्शन (d) असम
gk questions in hindi
दोस्तों इसमें हम कंप्यूटर के बहुविकल्पीय प्रश्नो को करेंगे जिसमें हम कोशिस करेंगे की ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण सवालों को सरल करे और अपने परीक्षाओं के परिदृष्टि को और विकसित करे जैसे कंप्यूटर के आंतरिक और बाहरी भाग के बारें में जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे कीबोर्ड माउस और कंप्यूटर की रैम और रोम की प्रोसेसिंग यूनिट और भी इसे जुड़े सवालों को देखेंगे तो बिना देरी चलिए प्रश्नो को देखते है।
About Computer gk in hindi
- कंप्यूटर का फुल फॉर्म “कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्टिक्यूलरली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च” होता है।
- 1 mb में 1024 kb होता है यहां mb का मतलब मेगा-बाइट्स और kb का मतलब किलो-बाइट्स होता है।
- RAM का फुल फॉर्म “Random Access Memory” होता है जो की परीक्षा के परिदृष्टि से महत्वपूर्ण है। वही बात करे ROM के फुल फार्म की तो यह “read only memory” होता है।
- कंप्यूटर को 5 जनरेशन में वर्गीकृत किया जाता है, या आप इसे ऐसे समझ सकते है अबतक कंप्यूटर की कुल 5 जनरेशन की जानकारी उपलब्ध है। जो किसी भी कंप्यूटर की स्पीड और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है।
- पहले जनरेशन के कंप्यूटर में इस्तेमाल किये जाने वाले कॉम्पोनेन्ट इस प्रकार है।
- 1st generation of computer: Vacuum Tube (1940-1956)
- 2nd generation of computer: Transistor (1956-1963)
- 3rd generation of computer: Integrated Circuit (1964-1971)
- 4th generation of computer: VLSI & Microprocessor (1971-1980)
- 5th generation of computer: ULSI & Artificial Intelligence (A.I) (1980-Present Time)
Computer gk quiz in hindi
1. कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया ?
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) एलन टूरिंग
(c) मैकाले
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर है : ऑप्शन (a) चार्ल्स बैबेज
2. कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है ?
(a) कंप्यूट ऑपरेटिंग मशीन पार्टिकल यूज्ड फॉर टेक्निकल एंड एजुकेशनल रिसर्च
(b) कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्टिक्यूलरली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च
(c) कंप्यूटर ऑप्पोनेन्ट मशीन पार्टिकली यूज्ड फॉर एजुकेशनल रिसर्च
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर है : ऑप्शन (b) कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्टिक्यूलरली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च
3. 1gb में कितना मेगा बाइट्स (MB) होता है ?
(a) 10124
(b) 0124
(c) 1024
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर है : ऑप्शन (c) 1024
4. फर्स्ट जनरेशन का कंप्यूटर कब आया था ?
(a) (1940-1956)
(b) (1956-1961)
(c) (1962-1972)
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर है : ऑप्शन (a) (1940-1956)
5. पहले जनरेशन के कंप्यूटर में इनपुट देने के लिए कौन-से उपकरण इस्तेमाल किये गए थे ?
(a) प्रिंटर्स
(b) कीबोर्ड एंड माउस
(c) पेपर टेप और पंच कार्ड
(d) स्कैनर
सही उत्तर है : ऑप्शन (c) पेपर टेप और पंच कार्ड
6. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे तेज सबसे बड़ा और सबसे महंगे कंप्यूटर को संदर्भित करता है ?
(a) नोटबुक
(b) सुपर कंप्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) मोबाइल
सही उत्तर है : ऑप्शन (b) सुपर कंप्यूटर
7. सुपर कंप्यूटर जो दुनिया की सबसे फास्टेस्ट उपकरणों में से एक है का अविष्कार किसने किया था ?
(a) चार्ल्स बैबेज
(b) सीमौर क्रे
(c) विलियम जेन
(d) इनमे से सभी ने
सही उत्तर है : ऑप्शन (b) सीमौर क्रे
8. चार्ल्स बैबेज द्वारा डिजाइन किया गया पहले कंप्यूटर का नाम क्या है ?
(a) डिफरेंस इंजन
(b) एनालिटिकल इंजन
(c) कलोसस
(d) इनमे से सभी ने
सही उत्तर है : ऑप्शन (a) डिफरेंस इंजन
9. इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) का अविष्कार किसने किया था ?
(a) बिल गेट्स
(b) जैक किलबै
(c) सीमेन कोर्सकोव
(d) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर है : ऑप्शन (a) बिल गेट्स
10. इनमे से कौन-सा एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है ?
(a) कीबोर्ड
(b) माउस
(c) CPU
(d) Bulb
सही उत्तर है : ऑप्शन (d) Bulb
11. 4th जनरेशन के कंप्यूटर में इनमे से कौन-सा कंपोनेंट्स इस्तेमाल किया गया था ?
(a) वैक्यूम
(b) ट्रांजिस्टर
(c) VLSI माइक्रोप्रोसेसर
(d) ULSI माइक्रोप्रोसेसर
सही उत्तर है : (c) VLSI माइक्रोप्रोसेसर
12. निम्नलिखित में भारतीय वैज्ञानिको द्वारा सुपर कंप्यूटर का बनाया गया उसका क्या नाम था ?
(a) सुपर 301
(b) PARAM
(c) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
(d) माइक्रो कंप्यूटर
सही उत्तर है : (c) PARAM
13. भारत का पहला कंप्यूटर कब और खान स्थापित किया गया था ?
(a) इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक्स दिल्ली
(b) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्टैटिक्स दिल्ली
(c) इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट कोलकत्ता
(d) IIT मंडी
सही उत्तर है : (c) इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट कोलकत्ता
14. इनमे से कौन-सा कंप्यूटर बैंकिंग, रेलवे और एयरलाइन्स में इस्तेमाल किया जाता है ?
(a) मिनी कंप्यूटर
(b) सुपर कंप्यूटर
(c) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
(d) माइक्रो कंप्यूटर
सही उत्तर है : (c) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
15. इनमे से हाइब्रिड (Hybrid) कंप्यूटर किसे कहा जाता है ?
(a) डिजिटल कंप्यूटर (Digital Computer)
(b) एनालॉग कंप्यूटर (analogue Computer)
(c) (a) & (b)
(d) केवल (a)
सही उत्तर है : (c) (a) & (b)
People also ask
gk mcq क्या है ?
gk mcq एक तरह से जानकारी का वह श्रोत है जिससे हम अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है यह चार ऑप्शन सहित प्रश्नो का एक शृंखला होता है जिसमें एक ऑप्शन सही होता है इसे बहोत काम समय में हमे प्रश्नो के उत्तर की जानकारी मिल जाती है।
Top 20 gk question कैसे पढ़े ?
sarkaryresult.com से आप डेली का जनरल नॉलेज की जानकारी ले सकते है जहां प्रश्नो के साथ साथ उत्तर का ब्याख्या भी पढ़ने को मिलता है वही अगर डाउट होता है किसी प्रश्न में तो आप कमेंट के ज़रिये अपना डाउट दूर कर सकते है।
top 5 latest gk question क्या है ?
- पंछियों के घोसले कैसे और खान बनाये जाते है ?
- भारत में मुख्य नदियों के क्या नाम है ?
- भारत में सबसे ज्यादा गर्मी किस राज्य में होती है ?
- सबसे बड़े फूल का नाम क्या है ?
- एशिया में कुल कितने देश है ?
कंप्यूटर के महापिता का क्या नाम है ?
कंप्यूटर के महापिता का नाम चार्ल्स “चार्ल्स बैबेज” है जिन्होंने कंप्यूटर का अविष्कार किया था, चार्ल्स बैबेज एक ब्रिटिशर्स थे जो महान इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे।