Environment science quiz in hindi के इस क्विज में हम भारत के पर्यावरण और वन्य अभ्यारण के प्रश्नो को Multiple Choice question (MCQ) के ज़रिये सरल करेंगे जिससे आपकी तैयारी और रीविज़न दोनों साथ-साथ हो सके अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस या किसी भी राज्य के पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहे है या रेलवे परीक्षाओं की तो आप अपनी तैयारी को और मज़बूत कर सकते है। हमने बहोत आसान शब्दों में सभी प्रश्नो को हल कराया है और साथ-साथ उसका छोटा सा महत्वपूर्ण विश्लेषण भी दिया है।
Environment science किसी भी सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक अहम भूमिका निभाता है इसमें आपके देश और विदेश के वन्य अभ्यारण से लेकर सभी तरह के जानवरो की बात होती है पक्षिओं के घोसले से लेकर दूर दराज देखने वाले उल्लू और किसानो की खेती भी शामिल है, वानिकी योजनाओं से लेकर हाथी बाघ और शेर जैसे प्रोजेक्ट की शुरुआत किसी भी परीक्षा की परिदृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है। तो आइये जैविविधिता और राष्ट्रीय आपदाओं से कैसे निपटना है पर सवालों का सिलसिला शुरू करते है।
Environment science one liner Answer
- भारत में सर्वप्रथम ऊंट मोहम्मद बिन कासिम लेकर आया था इसीलिए भारत में ऊंट लाने का श्रेय मोहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है।
- राजस्थान सरकार ने 30 जून 2014 को ऊँट को राजस्थान के राज्य पशु का दर्जा दिया था जिसकी घोषणा बीकानेर जिले में की गई थी।
- जमीनी स्तर पर पर्यावरण कार्यकर्ताओं के लिए दुनिया के सबसे बड़े पुरष्कार “गोल्डमैन पर्यावरण पुरष्कार” के पहले भारतीय प्राप्तकर्ता मेधा पाटेकर थे।
- गंगा नदी प्रदुषण की समस्या के समाधान के लिए एम.सी मेहता बनाम भारत संघ जनगीत याचिका दायर की गयी थी।
- सूंदर लाल बहुगुणा और चंडी प्रसाद भट्ट चिपको आंदोलन के साथ जुड़े हुए लोग है।
- 01 अप्रैल 1973 को जिम कार्बेट नेशनल पार्क (उत्तराँचल) राष्ट्रीय उद्यान में बाघ परियोजना की शुरूआत की गयी थी।
- विषुवत रेखा के आस-पास के क्षेत्रों में ज्यादा जैविविधिता पायी जाती है वही विषुवत रेखा से दूर जाने पर जैविविधिता में कमी देखने को मिलती है। कन्सेर्वटिव इंटरनेशनल के अनुसार 17 मेगा बायोडाईवर्स देशो में 50% जैविविधिता पायी जाती है पेरू उनमे से एक है।
Environment science Mcq
1. निम्नलिखित में से कौन चिपको आंदोलन के साथ जुड़ा हुआ है ?
(a) सुंदरलाल बहुगुणा (b) चंडी प्रसाद भट्ट (c) मेधा पाटेकर (d) विनोबा भावे
(a) a और b
(b) b और a
(c) c और b
(d) d और b
Answer : (a) a और b
26 मार्च 1974 को उत्तराखंड के वनो में शांत एवं अहिंषक विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य व्यवसायो के लिए हो रही वनो की कटाई को रोकना था और इसे रोकने के लिए महिलाएं वनो से चिपक कर खड़ी हो जाती है जिसे चिपको आंदोलन का नाम दिया गया। इस आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा और कार्यकर्त्ता मुख्यतः महिलाएं थी। चंडीप्रसाद 1964 में दामोली ग्राम स्वराज संग की स्थापना करते है जो आगे चलकर चिपको आंदोलन की मातृ संस्था बानी।
2. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा देश जैवविविधिता में समृद्ध है ?
(a) मंगोलिया
(b) पेरू
(c) मोरक्को
(d) तंजानिया
Answer : (b) पेरू
3. विश्व में अभिज्ञात “जैवविविधिता संवेदनशील स्थल” की संख्या ______के बीच है ?
(a) 21-31
(b) 51-61
(c) 31-40
(d) 29-67
Answer : (c) 31-40
जैव विविधिता जीवन और विविधिता के संयोग से निर्मित शब्द है, जो आमतौर पर पृथ्वी पर मौजूद जीवन की विविधिता और परिवर्तनशीलता को संदर्भित करता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अनुसार जैव विविधिता (Biodiversity) विशिष्ट अनुवांशिक प्रजाति तथा पारिस्थितिक तंत्र के विविधिता का स्तर मापता है।
4. वानिकी अनुसन्धान के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा सरकारी संगठन कौन सा है ?
(a) भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिसद
(b) वन्य जैवविविधिता संस्थान
(c) भारतीय वन्य प्रबंधन संस्थान
(d) वन्य आधारित आजीविका एवं विस्तार केंद्र
Answer : (a) भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिसद
भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिसद वानिकी अनुसन्धान में सबसे बड़ा सरकारी संगठन है। इसकी स्थापना केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अंतर्गत 1987 में हुई थी। इसका मुख्यालय देहरादून (उत्तराखंड) में स्थित है।
5. भारत में हाथी परियोजना कब शुरू हुआ था ?
(a) 1987
(b) 1973
(c) 1992
(d) 1972
Answer : (c) 1992
हाथियों के मौजूदा आबादी को उनके प्राकृतिक आवास स्थलों में दीर्घकालीन जीवन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में हाथियों की आबादी वाले राज्यों की सहायता करने बाबत फरवरी 1992 में हाथी परियोजना शुरू की गयी। भारत में हाथियों की सर्वाधिक संख्या कर्नाटक राज्य में है।
6. विश्व वन्य जीवन निधि (WWF) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) ग्लैंड
(c) जिनेवा
(d) न्यू दिल्ली
Answer : (b) ग्लैंड
विश्व का वन जीवन निधि (world wildlife fund) की स्थापना १९६१ में हुई थी। इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के ग्लैंड शहर में स्थित है, इसका प्रमुख कार्य पर्यावरण संरक्षण लुप्त प्रजातियों और जलवायु परिवर्तन को रोकना है। इसका प्रतीक चिन्ह विलुप्तप्राय प्राणी जॉइंट पांडा है।
7. किस अभ्यारण को बेम्बनाड पक्षी अभ्यारण के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) कुमारकोम पक्षी अभ्यारण
(b) वेंदथगल पक्षी अभ्यारण
(c) घातप्रभा पक्षी अभ्यारण
(d) बखिरा पक्षी अभ्यारण
Answer : (a) कुमारकोम पक्षी अभ्यारण
बेम्बनाड झील के किनारे पर बसा कुमारकोम केरल का एक छोटा सा खूबसूरत नगर है। कुट्टानद क्षेत्र में स्थित यह नगर कोट्टायम से 14 किलोमीटर दूर है। पहले इसे रबर प्लांटेशन के लिए जाना जाता था लेकिन अब यह जगह पक्षी अभ्यारण के लिए रिज़र्व हो चूका है इसलिए कुमारकोम पक्षी अभ्यारण बेम्बनाड पक्षी अभ्यारण के नाम से भी जाना जाता है।
8. किस वर्ष भारतीय वन सेवा की स्थापना हुई थी ?
(a) 1976
(b) 1987
(c) 1966
(d) 1973
Answer : (c) 1966
भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के साथ भारतीय वन सेवा (IFS) तीन अखिल भारतीय सेवाओं में एक है। हालांकि यह 1863-1935 में ब्रिटिश राज के दौरान अस्तित्व में रही भारतीय वन सेवा का पुनुरुथान था। इसकी स्थापना भारतीय वन सेवा 1966 में अखिल भारतीय सेवा अधिनियम 1951 के तहत बनाया गया था।
9. हर राज्य का सर्वोच्च रैंकिंग भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी कौन होता है ?
(a) वन सेवा प्रमुख
(b) प्रधान मुख्य वन संरक्षक
(c) वन संरक्षक
(d) प्रभागीय वन अधिकारी
Answer : (a) वन सेवा प्रमुख
यह भारत सरकार के अखिल भारतीय सेवा के अंग के रूप में कार्य करता है, जिसके अन्य दो अंग भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) होता है।
10. प्रदुषण नियंत्रड के लिए भारत का शीर्ष संगठन है ?
(a) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
(b) पर्यावरण प्रदुषण नियंत्रण प्राधिकरण
(c) केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड
(d) प्रदुषण नियंत्रण योजना कक्ष
Answer : (c) केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड
भारत के केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड का संगठन के रूप में (प्रदुषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1974 के अंतर्गत सितम्बर 1974 में किया गया था। इसके पश्चात केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड को वायु अधिनियम, 1981 के अंतर्गत शक्तियां और कार्य सौंपे गए है।
11. निम्नलिखित दक्षिण अमेरिका राष्ट्रों में से किस्मे दक्षिणी अमेरिका क्षेत्र का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है ?
(a) गुयाना
(b) ब्राज़ील
(c) कोलंबिया
(d) टेक्सास
Answer : (b) ब्राज़ील
दिए गए देशो में सभी देश दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के है, इन सभी देशो में सबसे बड़ा वन क्षेत्र वाला देश ब्राज़ील है। ब्राज़ील की राजधानी ब्राजीलिया है, यहां के अनुकूल जलवायु के कारण साल भर पर्याप्त वर्षा होती है तथा यहां उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनो की मात्रा अधिक पायी जाती है। जैव विविधिता के परिदृष्टि से सभी महाद्वीपों में दक्षिणी अमेरिका सबसे अव्वल है।
12. क्षतिग्रस्त CFL और फ्लोरोसेंट टूयूबों का निपटान सुरक्षित रूप से किया जाना चाहिये क्योंकि इनमे_____वाष्प होती है जो स्वभाव से जहरीली होती है ?
(a) अमोनियम की
(b) सल्फर डाइऑक्साइड की
(c) पारे की
(d) एल्युमीनियम की
Answer : (c) पारे की
CFL और फ्लोरोसेंट टूयूब के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इसका निपटान सुरक्षित ढंग से किया जाना चाहिए क्योंकि उसमे वाष्प के रूप में पारा भरा होता है जो स्वभाव में बहुत जहरीली होता है। पारा (Mercury) से मिनीमाता रोग उत्पन्न होता है।
13. संयुक्त राष्ट्र द्वारा पीने, धोने, खाना पकाने और उचित स्वछता को बनाये रखने के लिए अनुसंशित न्यूनतम पानी की मात्रा, प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन_____लीटर है ?
(a) 50 लीटर
(b) 20 लीटर
(c) 75 लीटर
(d) 25 लीटर
Answer : (a) 50 लीटर
जुलाई 2010 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वच्छ जल की उपलब्धता को एक मानव अधिकार बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया जिसमे 163 सदस्य देशो में से 122 ने इसके पक्ष में मतदान किया एवं 41 देशो ने इस मतदान में भाग नहीं लिया। सितम्बर 2010 में मानवाधिकार परिषद् ने सहमति से प्रस्ताव पारित कर इसकी पुष्टि की।
14. मृत जीवो और जानवरो को खाद मिट्टी में परिवर्तित करने वाले सूक्ष्म जीवो को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) जीवाणु
(b) फंगस
(c) प्रोटोज़ोआ
(d) अपघटन करने वाले
Answer : (d) अपघटन करने वाले
अपघटन या अपघटक करने वाले (Decomposers) के अंतर्गत मृतोपजीवी जीवाणु, प्रोटोजाओ और कवक इत्यादि आते है। जो पेड़ पौधों जीव जंतुओं एवं मृत कार्बनिक पदार्थो को सड़ा गलाकर एवं विघटित करके सरल कार्बोनिक या अकार्बनिक में परिवर्तित कर देते है। ये विघटित होकर अजीव वातावरण में चले जाते है या अपघटनकर्ता द्वारा प्राप्त कर लिए जाते है।
15. _____ डेटा बुक भारत में जानवरो, वनस्पतियों और कवको की दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों के दस्तावेजीकरण के लिए स्थापित एक एक राजकीय दस्तावेज है ?
(a) blue
(b) red
(c) green
(d) white
Answer : (b) red
IUCN रेड डाटा सूची 1964 में स्थापित एक राज्य या देश की सीमा के भीतर पशु, कवक और पादप प्रजातियों की मौजूदगी के बारें में विस्तृत रिपोर्ट देती है। IUCN रेड डाटा सूची का मुख्य उदेश्य उन पौधों और पशुओं की सूची बनाना तथा उनको हाईलाइट करना है जिन पर (विश्व में) विलुप्त होने का जोखिम या कमी देखने को मिलती है।
People also ask
पर्यावरण अध्ययन से किस परीक्षा में सवाल पूछे जाते है ?
पर्यावरण से लगभग सभी परीक्षाओं में सवाल पूछे जाते है जैसे CTET एग्जाम TET एग्जाम SSC के एग्जाम और रेलवे पुलिस की भारतियों में पर्यवरण का विषय एक मुख्य भूमिका ऐडा करता है, जो सरकारी नौकरी पाने के उदेश्य से पढ़ना ज़रूरी हो जाता है।
पर्यावरण अध्ययन में किस प्रकार के सवाल पूछे जाते है ?
पर्यावरण अध्ययन से जैव विविधिता पशु एवं पक्षिओं से सम्भधति सवाल तथा किसानो के लिए मिट्टी के बारे में अहम सवाल पूछे जाते है जैसे किसान का मित्र कौन है किस पशु पक्षी की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है तथा फसलों में लगे रोग के बारें में अत्यधिक सवाल सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में पूछे जाते है।
पर्यावरण के टॉप 5 सवाल क्या है ?
- सुंदरवन खान स्थति है ?
- भारत में हाथी परियोजना कब शुरू हुई थी ?
- रेड डाटा बुक किससे सम्बंधित है ?
- भारत का पहला आरक्षित वन कौन सा है ?
- किस वर्ष भारतीय वन सेवा की स्थापना हुई ?