Current Affair Quiz Yearly 2024

Current Affair Quiz Yearly 2024

Current Affair Quiz Yearly 2024 में राष्ट्रीय, अंतरास्ट्रीय, आर्थिक, पुरस्कार/सम्मान एवं खेल सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्नो की इस श्रृंखला में आज हम 2023-24 के सामान्य ज्ञान के उन सभी प्रश्नो पर विशेष टिप्पणी करेंगे जो आपके परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही भरत के राष्ट्रीय खेल जैसे खेलो इंडिया पैरा गेम्स में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा और क्या कहती है स्वक्षता का अभियान के बारें में बहुविकल्पीय प्रश्नो के माध्यम से questions को सरल करेंगे, और जानेंगे देश के आर्थिक बजट के बारें में सिर्फ प्रश्नो के माध्यम से सभी Current affair को सरल कर एक बेहतर समझ को प्रकाशित कैसे किया जाये।

दोस्तों latest current affair का addition हमे वार्षिकांक के किताबों में मिल तो जाता है, लेकिन उसमे इतने प्रश्न समाहित होते है की हमे समझ नहीं आता कौन सा टॉपिक पढ़ना ठीक रहेगा। हमने कई विद्यार्थियों से जब वार्तालाप किया तो यह सामने आया की उन्हें पूरी बुक पढ़कर भी ठीक-ठीक current affair question को समझने में कठिनाई होती है। इसी को मध्यनज़र रखते हुए हमने इस सीरीज को शुरू किया है जो एक दम सटीक रूप से उन्ही question पर फोकस किया है जो वास्तव में आपके परीक्षा के परिदृष्टि से महत्वपूर्ण है और यह सीरीज सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

Indian Political Current affair 2024 in one line

Indian Political Current affair 2024 in one line

 भारत का 2024 मंत्री मंडल बनाने के बाद मंत्रियों द्वारा लिए गए बड़े फैसले और उद्घाटन को एक नज़र में देखेंगे और इसके बाद बहुविकल्पीय प्रश्नो के तरफ रुख करेंगे।

  • हर साल 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2024 की थीम “लेट्स मूव एंड सेलिब्रेट” है।
  • अमित शाह ने 22 जून को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन (FTI) – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (TTP)’ का उद्घाटन किया।
  • उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में बना विश्व का पहला एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण और प्रजनन केंद्र 
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने ‘गेटवे टू द सी: हिस्टोरिक पोर्ट्स एंड डॉक्स ऑफ मुंबई रीजन’ नामक पुस्तक का अनावरण किया
  • पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का हाल ही में निधन हो गया।
  • विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत को वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में 63वां स्थान मिला है। स्वीडन इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है.
  • संयुक्त अरब अमीरात के तट पर सिनियाह द्वीप पर मोतियों के लिए प्रसिद्ध चौथी सदी का एक खोया हुआ शहर खोजा गया है।
  • ओडिशा में ज़ेडएसआई वैज्ञानिकों द्वारा स्नेक ईल की एक नई प्रजाति की खोज की गई है।
  • अतुल कुमार चौधरी को ट्राई का सचिव नियुक्त किया गया है।
  • एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार को हटाया गया, प्रदीप सिंह खरोला होंगे नए डीजी

Read more…!

Latest Current affair 2024 (Quiz)

1. 75वे गणतंत्र दिवश समारोह 2024 के मुख्य अतिथि कौन थे ?

(a) इमैनुएल मैक्रो

(b) जो बाईडेन 

(c) जॉर्जिया मेंलोनी 

(d) एथोनी अल्बनिज 

Answer : (a) इमैनुएल मैक्रो

2. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 में किस उपन्यासकार को उपन्यास ‘रेक्यूम इन रागा जानकी’ हेतु अंग्रेजी भाषा का पुरष्कार मिला ? 

(a) अमित दास गौतम 

(b) गणेश देव सिंह 

(c) नीलम सरण गौर 

(d) मुकेश सिंह जोरावर

Answer : (c) नीलम सरण गौर 

3. किस क्रिकेट टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 जीता ? 

(a) राजस्थान

(b) सौराष्ट्र 

(c) तमिलनाडु 

(d) हरियाणा 

Answer : (d) हरियाणा 

4. किस टीम ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2023 का ख़िताब जीता ? 

(a) भारत 

(b) पाकिस्तान  

(c) श्रीलंका 

(d) बांग्लादेश  

Answer : (d) बांग्लादेश  

5. 24.75 करोड़ रूपये में खरीदे जाने वाले IPL इतिहास के अबतक के सबसे महंगे खिलाडी के रूप में किसे नामित किया गया है ? 

(a) मिचेल स्टार्स (Australia)

(b) विराट कोहली (India)

(c) पैट कम्मिंस (Australia)

(d) रोमन पॉवेल (West-indies) 

Answer : (a) मिचेल स्टार्स (Australia)

6. Miss india USA 2023 का ख़िताब किसने जीता ? 

(a) अनीता खन्ना 

(b) रिजुल मैनी 

(c) नीलम चौधरी 

(d) मधुबाला राव

Answer : (b) रिजुल मैनी 

7. हाल ही में किस लेखक लेखिका को व्यास सम्मान 2023 मिला ? 

(a) रेखा भारद्वाज 

(b) मुकुल गोयल 

(c) दिलीप सिंधवी

(d) पुष्प भारतीय 

Answer : (d) पुष्प भारतीय 

8. किस देश की महिला क्रिकेटर ‘नहिरा अख्तर’ को नवंबर-2023 के लिए ICC Player of the month का ख़िताब मिला ? 

(a) पाकिस्तान 

(b) बांग्लादेश 

(c) नेपाल 

(d) अफगानिस्तान

Answer : (b) बांग्लादेश 

9. किस पुरष क्रिकेटर को नवंबर-2023 के लिए ICC Player of the month का सम्मान मिला ? 

(a) ग्लेन मैक्सवेल (Australia) 

(b) ट्रेविस हेड (Australia) 

(c) शुभमन गिल (India) 

(d) डेविड मिलर (South Africa)

Answer : (b) ट्रेविस हेड (Australia)

10. सिआचीन में तैनात होने वाली प्रथम महिला चिकित्सा अधिकारी कौन बानी है ? 

(a) आरुषि खन्ना

(b) कोमल शर्मा 

(c) गीतिका कौल

(d) मनीषा चौधरी

Answer : (c) गीतिका कौल

Important Points Notes

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का विषय “स्वयं और समाज के लिए योग” है।
  • भारत के शीर्ष-रेटेड शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने आर्मेनिया के जर्मुक में स्टेपन अवग्यान मेमोरियल 2024 का खिताब जीता।
  • संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) ने ब्रिटिश अभिनेता, निर्माता और मॉडल थियो जेम्स को अपना नया वैश्विक सद्भावना राजदूत नियुक्त किया।
  • असम सचिवालय भारत का पहला पर्यावरण अनुकूल राज्य मुख्यालय बना
  • न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
  • पटना उच्च न्यायालय ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, पिछड़े वर्गों और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 65% करने के बिहार सरकार के कानूनों को रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि ये कानून अनुच्छेद 14, 15 और 16 के तहत समानता खंड का उल्लंघन हैं।

11. भारतीय वानिकी अनुसन्धान एवं शिक्षा परिसद (ICFRE) की पहली महिला निदेशक कौन बानी ? 

(a) निर्मला राठौर 

(b) कंचन देवी 

(c) अनीता देसाई 

(d) मंजू गोस्वामी 

Answer : (b) कंचन देवी 

12. 1 दिसंबर 2023 को किस राज्य ने अपना 61वां स्थापना दिवस मनाया है ? 

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) नागालैंड

(c) हिमांचल प्रदेश 

(d) उत्तराखडं 

Answer : (b) नागालैंड

13. साहित्य अकादमी पुरष्कार 2023 में किस उपन्यासकार का उनके उपन्यास ‘मुझे पहचानो’ के लिए हिंदी भाषा का पुरष्कार मिला ? 

(a) संजीव 

(b) विनोद कुमार जोशी 

(c) श्री विजय शर्मा जी 

(d) बासुकीनाथ झा 

Answer : (a) संजीव 

14. 1 दिसंबर 2023 को बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (BSF) ने अपना कौन सा दिवस मनाया था ? 

(a) 59वां

(b) 60वां

(c) 61वां

(d) 62वां

Answer : (a) 59वां

15. निम्नलिखित में से भारत की पहली एयरपोर्ट महिला फायर फाइटर कौन बानी है ? 

(a) मनीषा राणा 

(b) दीपिका ठाकुर 

(c) दिशा नाइक 

(d) सिमरन चौधरी 

Answer : (c) दिशा नाइक 

16. भारत की पहली महिला सशस्त्र बल में शाहयक डी कैंप (ADC) कौन बानी है ? 

(a) प्रियंका गौतम 

(b) मनीषा पाढ़ी 

(c) रेणुका माधव 

(d) गीता चौधरी 

Answer : (b) मनीषा पाढ़ी 

Important Points Note

  • भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू एयरलाइन बाजार बन गया है।
  • केरल का कोझिकोड भारत का पहला यूनेस्को ‘साहित्य का शहर’ बन गया।
  • केरल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर ‘केरलम’ करने का प्रस्ताव पारित किया।
  • श्रीनगर को वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसिल (WCC) से ‘वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी’ टैग मिला।
  • 20 जून को, भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल – चिनाब ब्रिज – पर आठ कोच वाली मेमू ट्रेन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • विनोद गणात्रा ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ जीतने वाले पहले भारतीय बने
  • भर्तृहरि महताब को 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।

16. भारत की पहली महिला सशस्त्र बल में शाहयक डी कैंप (ADC) कौन बानी है ? 

(a) प्रियंका गौतम 

(b) मनीषा पाढ़ी 

(c) रेणुका माधव 

(d) गीता चौधरी 

Answer : (b) मनीषा पाढ़ी 

17. इनमे से किस देश की टेनिस टीम ने Davis Cup 2023 का ख़िताब अपने नाम किया ? 

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) अमेरिका 

(c) सर्बिआ 

(d) इटली

Answer : (b) Italy 

18. किस देश के अंग कोरवाट मंदिर को पूरी दुनिया के 8वे अजूबे के रूप में घोषित किया गया ? 

(a) नाइजीरिया 

(b) कम्बोडिआ 

(c) मलेशिया 

(d) थाईलैंड 

Answer : (b) कम्बोडिआ 

19. 26 नवंबर 2023 को NCC द्वारा कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया ? 

(a) 72वां स्थापना दिवस 

(b) 75वां स्थापना दिवस 

(c) 77वां स्थापना दिवस 

(d) 79वां स्थापना दिवस 

Answer : (b) 75वां स्थापना दिवस 

20. किस एशियाई देश को वर्ष 2024 के लिए अंतरास्ट्रीय चीनी संगठन (ISO) का अध्यक्ष बनाया गया है ? 

(a) पाकिस्तान 

(b) श्रीलंका  

(c) भारत 

(d) अफगानिस्तान

Answer : (c) भारत 

21. हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस जल क्षेत्र में स्वदेशी गाइडेड मिसाइल तैनात की है ? 

(a) गल्फ ऑफ़ अडेन

(b) गल्फ ऑफ़ ओमान 

(c) गल्फ ऑफ़ बहरीन 

(d) गल्फ ऑफ़ मन्नार

Answer : (a) गल्फ ऑफ़ अडेन

22. खेलो इंडिया 2024 Game का आयोजन कहाँ किया जायेगा ? 

(a) राजस्थान 

(b) उत्तर प्रदेश  

(c) हरयाणा 

(d) तमिलनाडु 

Answer : (d) तमिलनाडु 

23. FIH (International Hockey Federation) प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ? 

(a) हार्दिक सिंह 

(b) अयाना मैक्लीन 

(c) बलबीर सिंह 

(d) अमनप्रीत सिंह 

Answer : (a) हार्दिक सिंह 

24. इनमे से अभी हाल ही में भारत के किस क्रिकेट खिलाडी को अर्जुन पुरष्कार से सम्मानित किया गया ? 

(a) रोहित शर्मा

(b) मोहम्मद शमी 

(c) सूर्य कुमार यादव 

(d) शुभमन गिल

Answer : (b) मोहम्मद शमी 

25. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किया गया है ? 

(a) 9 हज़ार करोड़ 

(b) 10 हज़ार करोड़ 

(c) 12 हज़ार करोड़ 

(d) 13 हज़ार करोड़ 

Answer : (d) 13 हज़ार करोड़ 

26. ‘भूमि राशि पोर्टल’ किस मंत्रालय की एक पहल है ? 

(a) कृषि मंत्रालय 

(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय

(c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

(d) सहकारिता मंत्रालय

Answer : (c) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

27. हाल ही में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ट्रॉफी किसने जीता ? 

(a) गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर 

(b) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,  पंजाब 

(c) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र 

(d) इनमे से कोई नहीं

Answer : (a) गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर 

28. राष्ट्रीय भूविज्ञान डाटा रिपोजिटरी पोर्टल को किसने लांच किया है ? 

(a) अनुराग ठाकुर  

(b) राजनाथ सिंह 

(c) आर.के सिन्हा 

(d) प्रह्लाद जोशी 

Answer : (d) प्रह्लाद जोशी 

29. भारत ने किस क्षेत्र में अपना पहला वैज्ञानिक अभियान की शुरुआत की है ? 

(a) आर्कटिक क्षेत्र  

(b) प्रशांत महासागर क्षेत्र

(c) अंटार्कटिका क्षेत्र

(d) अटलांटिक क्षेत्र

Answer : (a) आर्कटिक क्षेत्र  

30. किसे हाल ही में भूटान के प्रतिष्ठित नेशनल आर्डर ऑफ़ मेरिट से सम्मानित किया है ? 

(a) यस जयशंकर 

(b) ममता बनर्जी 

(c) जया बच्चन 

(d) पूनम खेलपत्र सिंह 

Answer : (d) पूनम खेलपत्र सिंह 

Read More Current Affair

People also ask

Latest current affair कहाँ पढ़े ?

Latest current affair आप हमारे वेबसाइट www.sarkaryresults.com पर आकर पढ़ सकते है, हम डेली करंट अफेयर की सीरीज यहां पर आपके लिए लेकर आते है जिससे आपकी तयारी को पैनापन मिले और आपकी परीक्षाओं के लिए सही शाबित हो सके।

2024 टॉप 5 current affair प्रश्न क्या है ?

  • 2024 का नया मंत्रालय किस किस को मिला है ?
  • 2024 का टी-20 क्रिकेट विश्व कप किसने जीता ?
  • साहित्य अकादमी अवार्ड 2024 किसे मिला है ?
  • पेपर लीक 2024 को लेकर केंद्र सरकार ने कौन सा कानून बनाया है ?
  • 2024 में भारत के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने सपथ लिया ?

current affair प्रश्न क्या है ?

करंट अफेयर किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की परिदृष्टि से महत्वपूर्ण होता है और करंट अफेयर से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। करंट अफेयर की तयारी आप न्यूज़पेपर मासिक नेवसपपेर से पढ़ सकते है। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *