दोस्तों बिहार में एक और शिक्षक भर्ती आ चुकी है, BPSC TRE 3.0 Practice set 2024 के जरिये हम आपकी तैयारी को और मज़बूत बनाने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ हम उन सभी अभ्यर्थियों को बता देना चाहते है की यह वही परीक्षा है जिसमे पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गयी थी। अब यह परीक्षा 19 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 के बीच होने की तिथि निर्धारित की गयी है, जिसका यतार्थ सरकारी सुचना पत्र का pdf हम निचे लिंक के माध्यम से दे देंगे।
BPSC TRE 3.0 Practice set 2024 के तहत कम समय को मध्य नज़र रखते हुए हम उन्ही प्रश्नो की प्रैक्टिस करेंगे जो हमारे एग्जाम के नज़रिये से महत्वपूर्ण होगा जिसमे विज्ञानं से लेकर मॉर्डन हिस्ट्री और लेटेस्ट करंट अफेयर के क्वेश्चन को बहुविकल्पीय के माध्यम से तेजी से सॉल्व करेंगे। अगर आप और भी विषय के प्रश्न पढ़ना चाहते है तो आप हमारे अन्य व्लॉग को देख सकते है हमने सभी वीसी के क्विज को इस तरह से पेश किया है जैसे एक प्रश्न में ही आपको टॉपिक्स का क्लीयरेंस हो जायेगा तो चलिए मित्र बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है आज का BPSC TRE 3.0 का Practice set.
BPSC TRE 3.0 One liner question
अनुसंधान और उनके मुख्यालय
- भारतीय वन अनुसंधान संस्थान → देहरादून
- भारतीय वन्य जीव अनुसंधान संस्थान → देहरादून
- केन्द्रीय पक्षी शोध संस्थान → इज्जतनगर
- राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान → नागपुर
- राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान → बीकानेर
- राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान → हैदराबाद
- राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी शोध संस्थान → नागपुर
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद → नई दिल्ली
- भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान → प्रयागराज
- केन्द्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान → करनाल
- भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान → बंगलौर
- भारतीय वन सर्वेक्षण केन्द्र → देहरादून
- प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालयनई → दिल्ली
- सलीम अली पक्षी विज्ञान तथा प्रकृतिक इतिहास → केन्द्र कोयम्बटूर
- भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण → कोलकाता
- भारतीय प्राणी सर्वेक्षण → कोलकाता
- राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान → झाँसी
- केन्द्रीय मरूक्षेत्र अनुसंधान संस्थान → जोधपुर
- भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान → नई दिल्ली
- भारतीय मौसम वेधशाला → पूना
- जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान → चण्डीगढ़
- राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान → लखनऊ
- केन्द्रीय खनन अनुसंधान केन्द्र → धनबाद (झारखण्ड)
- भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान → कोलकाता
- केन्द्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान → जादूगोड़ा (झारखण्ड)
BPSC TRE 3.0 Practice Quiz
1. पारिस्थितिकी शब्द का उपयोग सर्वप्रथम हेकल के द्वारा कब किया गया था ?
(a) 1969
(b) 1869
(c) 1891
(d) 1892
Answer : (b) 1869
पारिस्थितिकी वह विज्ञान है जिसके अंतर्गत समस्त जीवो तथा भौतिक पर्यावरण के मध्य उनके अन्तर्सम्बन्धों का अध्ययन किया जाता है।
2. किस प्रकार के वनो में शंकुधारी एवं मुलायम लकड़ी वाले वृछ पाए जाते है ?
(a) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(b) टैगा वन
(c) अमेज़न
(d) इनमे से सभी में
Answer : (b) टैगा वन
टैगा वन को शंकुधारी एवं मुलायम लकड़ी वाले वन भी खा जाता है। यह वन आर्कटिक वृत के चारो ओर यूरोप एशिया व उत्तरी अमेरिका में पाए जाते है। यहां चीड़, देवदार, फर और स्प्रूस मुलायम लड़की वाले पेड़ पाए जाते है।
3. इनमे से दलहन पौधों के जड़ में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले सूक्ष्मजीव कौन है ?
(a) कवक
(b) राइजोबीएम जीवणु
(c) लैक्टो जीवाणु
(d) a और c दोनों
Answer : (b) राइजोबीएम जीवणु
दलहनी पौधों के जड़ो में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले कुछ राइजोबीएम जीवणु का वाश होता है। जीवाणु कार्बोहाईड्रेट तथा अन्य पोषक तत्व पदार्थो से प्राप्त करते है। बदले में पौधे जीवाणुओं द्वारा संचित किये गए नाइट्रोजन को अपनी वृद्धि के लिए उपयोग करते है।
4. कार्बन जैव जीवो का मूल घटक है, यह किस रूप में उपलब्ध होता है ?
(a) कार्बोहायड्रेट
(b) वसा
(c) प्रोटीन
(d) इनमे से सभी
Answer : (d) इनमे से सभी
कार्बन जैव जीवो का मूल घटक है यह कार्बोहायड्रेट, वसा, प्रोटीन तथा नुक्लॉईड अम्लों के रूप में होता है। कार्बन का स्थानांतरण आहार श्रृंखला के माध्यम से होता है। गैसीय रूप में कार्बन का मुख्य भंडार वायुमंडल है जबकि सागर जैव कार्बन का मुख्य उदहारण है।
5. भारत के किस क्षेत्र को मरुस्थलीय क्षेत्र में दर्शाया गया है ?
(a) कच्छ
(b) लद्दाक पर्वत
(c) मालाबार का मैदान
(d) ग्लेशियर
Answer : (a) कच्छ
भारत कुछ उन देशो में है जो संरक्षण योजना के तहत जैव भगौलिक प्रदेशो को सीमांकित करता और विकशित किया hai। और इस वजह से विभिन्न जैव भगौलिक जोन, क्षेत्र आधारित उपागम के द्वारा विकशित हो पाए है।
6. यदि आप किसी लिफ्ट में खड़े है तो आपके भार के कारण लिफ्ट की सतह पर क्रियाशील बल ?
(a) शून्य होगा, अगर आप लिफ्ट 9.8 मी./वर्ग से. के त्वरण से ऊपर जा रही हो
(b) शून्य होगा, अगर आप लिफ्ट 9.8 मी./वर्ग से. के त्वरण से निचे जा रही हो
(c) शून्य होगा, अगर आप लिफ्ट 9.8 मी./वर्ग से. के त्वरण से किसी भी दिशा में जा रही हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (b) शून्य होगा, अगर आप लिफ्ट 9.8 मी./वर्ग से. के त्वरण से निचे जा रही हो
जब लिफ्ट स्थिर हो सामान वेग ‘V’ से निचे की ओर /ऊपर की बढ़ रही हो तथा त्वरणा a = 0 है तब व्यक्ति पर सुध बल होगा R-mg = m X 0 = 0 अर्थात R = mg (R = आभाषी वजन और mg = वास्तविक वजन) इसलिए जब लिफ्ट 9.8 मी./वर्ग से. के त्वरण से निचे जा रही हो तब आपके भार के कारण लिफ्ट की सतह पर आपका क्रियाशील बल शून्य होगा।
7. हेमेटाइट एक अयस्क है ?
(a) लोहे का
(b) ताम्बे का
(c) एल्युमीनियम का
(d) इनमे से सभी का
Answer : (a) लोहे का
लोहे का अयस्क हेमेटाइट एवं मैगनेटाइट है, कॉपर पाइराइट्स एवं कॉपर गिलास ताम्बा के अयस्क है। वही एल्युमीनियम का अयस्क बोक्साआइट है।
8. निम्नलिखित में से कौन प्रदुषण का मुख्य घटक है ?
(a) जंतु के सांस छोड़ने से
(b) रसोई के जलावन से
(c) कारखानो और मोटरगाड़ियों से
(d) इनमे से एक अधिक
Answer : (c) कारखानो और मोटरगाड़ियों से
कारखानो और मोटरगाड़ियों से कार्बोनमोनो ऑक्साइड उत्पन्न होती है, जो वायु को प्रदूषित करती है।
9. एक किलोग्राम के पदार्थ के तापमान को 1 डिग्री सेंटीग्रेट बढ़ने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहा जाता है ?
(a) कार्य क्षमता
(b) विशिष्ट उष्मा धारिता
(c) ऊर्जा क्षमता
(d) इनमे से एक अधिक
Answer : (b) विशिष्ट उष्मा धारिता
1 किलोग्राम के पदार्थ के तापमान को 1 डिग्री सेंटीग्रेट बढ़ने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को पदार्थ की विशिस्ट ऊष्मा धारिता कहते है।
10. विश्व में कुल सात महाद्वीप है उनमे से सबसे बड़ा और सबसे छोटा महद्वीप इनमे से कौन से है ?
(a) एशिया और अंटार्कटिका
(b) एशिया और ऑस्ट्रेलिया
(c) अफ्रीका और अंटार्कटिका
(d) इनमे से एक अधिक
Answer : (b) एशिया और ऑस्ट्रेलिया
विश्व के सात महाद्वीपों को जब सबसे बड़े से लेकर सबसे छोटे तक व्यवस्थित करते है तो कुछ इस प्रकार क्रम बनता है, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिआ। इसलिए ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है और एशिया सबसे बड़ा।
11. “भारतीय क्रांति की जननी” किसे माना जाता है ?
(a) एनी बेसेंट
(b) स्नेहलता वाडेकर
(c) मैडम भीखा जी रुस्तम कामा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (c) मैडम भीखा जी रुस्तम कामा
मैडम भीखा जी रुस्तम कामा या कामा एक महान निडर, निष्ठावान, दृढ़ता और स्वंतंत्रता के जूनून से भरी उत्क्रिस्ट महिला थी। भारतीय स्वंतंत्रता संग्राम में में उनके योगदान के कारण उन्हें भारतीय क्रांति की जननी भी माना जाता है।
12. “ग़ुलाम का दास” किसे कहा जाता है ?
(a) मोहम्मद गौरी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुमिश
(d) सुल्तान
Answer : (c) इल्तुमिश
इल्तुमिश को ग़ुलाम का ग़ुलाम यानि ग़ुलाम का दास भी कहा जाता था। क्योंकि वह कुतुबुद्दीन का उत्तराधिकारी भी था, जो भारत में ग़ुलाम वंश का संस्थापक भी था। इल्तुमिश को ग़ुलाम वंश का वास्तविक संस्थापक माना जाता था।
13. इनमे से किसने तेनजिंग नोर्गे के साथ हिमालय शिखर पर झंडा फहराया था ?
(a) नोरबू
(b) सर रोनाल्ड
(c) सर एडमण्ड हिलेरी
(d) मैडम नूरा फ़तेहि
Answer : (c) सर एडमण्ड हिलेरी
तेनजिंग नोर्गे एवं न्यूज़ीलैंड के सर एडमण्ड हिलेरी ने सन 1953 में हिमालय की सर्वोच्च चोटी माउंट एवेरेस्ट जो की नेपाल में स्थित है पर चढ़ाई किया। ये दोनों प्रथम व्यक्ति है जिन्होंने माउंट एवेरेस्ट पर पहली बार चढ़ाई की थी।
14. प्राचीन मगध की राजधानी कहाँ थी ?
(a) नालंदा
(b) पावपुरी
(c) गिरिब्रिज
(d) पटना
Answer : (c) गिरिब्रिज
प्राचीन मगध की राजधानी गिरिब्रिज थी, जिसे हर्यक वंश के शासक बिंबिसार ने बनवाया था। बिम्बिसार के पुत्र अजात शत्रु ने मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र को बनाया था जो इस समय में बिहार राज्य में स्थित है।
15. महात्मा गाँधी को ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गई उपाधि थी, जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन के समय त्याग दिया ?
(a) हिन्द केशरी
(b) कैसर-ए-हिन्द
(c) महात्मा
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer : (b) कैसर-ए-हिन्द
भारत में सार्वजनिक सेवा के लिए कैसर-ए-हिन्द पदक ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा किसी भी राष्ट्रीयता के नागरिको को दिया जाने वाला पदक था। जिन्होंने के ब्रिटिश राज के हितो में विशिष्ट सेवा प्रदान की थी। महात्मा गाँधी को 1915 लॉर्ड होर्डिंग द्वारा कैसर-ए-हिन्द से सम्मान्नित किया गया था। गाँधी जी 1920 में जलिया वाला बाग़ हत्याकांड के बाद यह पदक अंग्रेजो को वापस कर दिए थे।
16. नालंदा विश्वविद्यालय में ‘धर्मगंज’ किसे कहा जाता था ?
(a) कक्षा को
(b) कार्यालय को
(c) पुस्तकालय को
(d) अध्यापक को
Answer : (c) पुस्तकालय को
नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना पांचवी शताब्दी में गुप्त शासक कुमार गुप्त प्रथम ने किया था। इस विश्वविद्यालय में धर्मगंज नमक एक पुस्तकालय था।
BPSC TRE 3.0 Re-exam Date New Notice
People also ask
BPSC 3.0 के प्राइमरी में कुल कितने सीट है ?
BPSC 3.0 के प्राइमरी में कुल 28026 सीट है जिसमे महिलाओं और पुरषो के लिए अलग अलग सीटें तय की गयी है। वही बात करे रिजर्वेशन की तो इसमें OBC, EBC, EWS, SC और SC कास्ट को रिजर्वेशन दिया गया है जिसकी सीटें भी इन्ही में समाहित है।
BPSC 3.0 का परीक्षा कबसे होगा ?
BPSC 3.0 के प्राइमरी का परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई 2024 तक होगा जिसमे प्राइमरी शिक्षक 1 से 5 तक फिर माध्यमिक 6 से 8 तक और 9 से 12 तक के शिछकोँ की भर्ती परीक्ष होगी।
BPSC का 100% फुल फॉर्म क्या होता है ?
BPSC का 100% फुल फॉर्म अंग्रेजी में Bihar Public Service Commission होता है, और हिंदी में बिहार लोक सेवा आयोग होता है। इसका मुख्य कार्यालय बिहार की राजधानी पटना शहर में स्तिथ है।