Bihar teacher Mcq Quiz 2024

Bihar teacher Mcq Quiz 2024

Bihar teacher Mcq Quiz 2024 में आज हम science यानी विज्ञान के questions के बहुविकल्पीय प्रश्न का अभ्यास करेंगे जिसमे physics, chemestry, और biology के प्रश्नो की श्रृंखला को शामिल करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करेंगे। सरकारी नौकरी की जद्दोजहद करने वाले सभी भावी शिशको के परिदृष्टि से हमने आज का यह सेशन आरम्भ किया है। जिससे आपका न सिर्फ रीविज़न होगा बल्कि आप नए प्रश्नो से भी अवगत होंगे और उन प्रश्नो का छोटा सा विश्लेषण भी साथ-साथ करते चलेंगे जिससे आपकी समझ और अच्छे से विकशित हो पाए।

बिहार शिक्षक भर्ती के तीन चरणों के परीक्षा को मध्य नज़र रखते हुए हमने इस सेशन का निर्माण किया है जो आपको सीधे तौर पर अपने परीक्षा में देखने को मिल सकता है। इसलिए इन सभी प्रश्नो का अभ्यास अच्छे ढंग से करे और विटामिन, जीवाणु, विषाणु के प्रश्न बिहार शिक्षक भर्ती में आने की पूरी संभावना होती है, इसलिए सबसे पहले हम इन्ही प्रश्नो से आज की शुरुआत करेंगे। अगर आप को किसी भी प्रकार का सुझाव देना हो तो आप हमारे कांटेक्ट के माध्यम से या सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Read more teaching quiz

Bihar teaching one liner theory

Bihar teaching one liner theory

जलजमाव अथवा पानी में गगने वाले पौधों को घरेलू भाषा में – “काई” कहते है। 

मनुष्य के लार में कौन सा एन्ज़ाइम मौजूद होता है – एमाइलेज 

मानव रक्त में कितनी प्रतिसत अलकोहल की मात्रा मृत्यु का कारण बनती है – 0.5%

कपड़ा धोने वाले सोडियम को किस नाम से जानते है – सोडियम कार्बोनेट 

ऊँट होने कूबड़ का इस्तेमाल किसके लिए करता है – वसा के भण्डारण के लिए 

हमारे शरीर का सबसे मज़बूत मांशपेशियां कौन सी है – ह्रदय की मांसपेशियां

एक स्वस्थ मनुष्य का सामान्य तापमान कितनी डिग्री सेल्सियस होता है – 37 डिग्री सेल्सियस

किस रंग का कागज सौर ऊर्जा (धुप) का अवशोषण अधिक करता है – कला रंग (Black)

मलेरिआ माक्चरो से फैलता है, मलेरिआ की खोज किसने किया था – डॉ. रोनाल्ड रॉस

मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी होती है – फीमर

Bihar teacher MCQ

1. वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड 

(b) धूलकण 

(c) हीलियम 

(d) जलवाष्प 

Answer : (b) धूलकण 

2. प्रकाश का रंग किससे निश्चित किया जाता है ?

(a) वेग द्वारा 

(b) आयाम द्वारा 

(c) तरंगदैर्य द्वारा  

(d) आवृति दवरा

Answer : (c) तरंगदैर्य द्वारा  

3. क्लोरोफिल का खनिज घटक हैं ?

(a) मैग्निसियम 

(b) पोटासियम 

(c) कैल्शियम 

(d) आयरन 

Answer : (a) मैग्निसियम 

4. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग होता हैं ?

(a) ईथेन

(b) एसिटिलीन 

(c) कार्बन डाइऑक्साइड  

(d) हाइड्रोजन  

Answer : (b) एसिटिलीन

5. पदार्थ के परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ?

(a) रदरफोर्ड 

(b) जॉन डाल्टन 

(c) जे. जे. थॉमसन 

(d) नील्स बोर

Answer : (b) जॉन डाल्टन 

6. दो या दो से अथिक शुद्ध पदार्थों के मात्र के विचार से एक निशिचित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है

(a) तत्व 

(b) मिश्रण 

(c) योगिक 

(d) ठोस 

Answer : (c) योगिक 

7. चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड  

(b) हीलियम 

(c) ऑक्सीजन 

(d) नाइट्रोजन

Answer : (a) कार्बन डाइऑक्साइड 

8. सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है-

(a) छार

(b) अम्ल

(c) उदाशीन 

(d) इनमे से कोई नहीं 

Answer : (a) छार

9. रोटी किस गैस के कारण फूलती है ?

(a) ऑक्सीजन 

(b) कार्बन डाइऑक्साइड 

(c) उदाशीन 

(d) कार्बन मोनोऑक्साइड 

Answer : (b) कार्बन डाइऑक्साइड 

10. तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है?

(a) तपाने से 

(b) ऑक्सीकरण से 

(c) विद्युत् अपघटन से 

(d) मंडल परिष्करण से 

Answer : (c) विद्युत् अपघटन से 

11. Gammaxene, DDT और ब्लीचिंग पाउडर किसके यौगिक हैं ?

(a) क्लोरीन

(b) नाइट्रोजन 

(c) सल्फर

(d) फोस्फोरस 

Answer : (a) क्लोरीन

12. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस तत्व का बना होता है ?

(a) कॉपर 

(b) आयरन

(c) लेड

(d) टंगस्टन 

Answer : (d) टंगस्टन 

13. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, किस कारण से ?

(a) घर्षण बल से 

(b) ग्रेविटेशनल फाॅर्स से 

(c) अभिकेंद्रित बल से 

(d) इनमे से किसी से नहीं 

Answer : (a) घर्षण बल से 

14. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, किस कारण से ?

(a) घर्षण बल से 

(b) ग्रेविटेशनल फाॅर्स से 

(c) अभिकेंद्रित बल से 

(d) इनमे से किसी से नहीं 

Answer : (a) घर्षण बल से 

15. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं तो g का मान ? 

(a) बढ़ता है 

(b) घटता है 

(c) वही बना रहता है 

(d) 45 डिग्री के बिंदु तक घटता है 

Answer : (a) बढ़ता है 

16. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण होता हैं ?

(a) श्यानता के कारण

(b) पृष्ट तनाव के कारण

(c) प्रत्यष्टता के कारण

(d) गुरुत्व के कारण

Answer : (b) पृष्ट तनाव के कारण

17. मनुष्य का मस्तिष्क कितने भागों में विभाजित हैं ?

(a) 2 भागो में 

(b) 3 भागो में 

(c) 4 भागो में 

(d) 5 भागो में 

Answer : (b) 3 भागो में 

18. थैलेमस और हाइपोथैलेमस मस्तिष्क के किस भाग में उपस्थित होते हैं ?

(a) अगर मष्तिष्क 

(b) पश्च मष्तिष्क

(c) अनुमष्तिष्क

(d) मष्तिष्क पूँछ

Answer :(a) अगर मष्तिष्क  

19. वह धातु कौन सी है जो विटामिन B12 की एक घटक है ?

(a) आयरन

(b) मैग्निसियम 

(c) जिंक

(d) कोबाल्ट

Answer : (d) कोबाल्ट

20. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है –

(a) उच्च ताप के कारण

(b) नाभकीय संलयन के कारण 

(c) नाभकीय विखंडन के कारण 

(d) रेडियो एक्टिव विघटन के कारण 

Answer : (a) उच्च ताप के कारण

21. सोडियम बाइकार्बोनेट आग बुझाने में उपयोगी है , क्योंकि

(a) गर्म होने पर यह विघटित होकर डाइऑक्साइड उत्त्पन्न करता है, जो आग को बुझा देता है। 

(b) यह आग के लिए आवरण की तरह काम करता है। 

(c) इससे पानी निकलता है और आग को तुरंत बुझा देता है। 

(d) यह झाग उत्त्पन्न करता है जिससे आग अपने आप बुझ जाती है। 

Answer : (a) गर्म होने पर यह विघटित होकर डाइऑक्साइड उत्त्पन्न करता है, जो आग को बुझा देता है। 

22. कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-

(a) पोटासियम ऑक्साइड 

(b) आयरन ऑक्साइड 

(c) एल्युमीनियम ऑक्साइड

(d) सोडियम ऑक्साइड

Answer : (b) आयरन ऑक्साइड 

23. आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है ?

(a) सीसा  

(b) क्रोमियम 

(c) नकेल

(d) जस्ता 

Answer : (b) क्रोमियम 

24. पीसीकल्चर किससे संबंधित है ?

(a) मत्स्य पालन (मछली पालन)

(b) मधुमक्खी पालन

(c) सब्जियों के उतपादन से 

(d) बागवानी से

Answer : (a) मत्स्य पालन (मछली पालन)

25. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?

(a) अमीनो अम्ल 

(b) ग्लूकोज  

(c) वसा अम्ल 

(d) सुक्रोज

Answer : (b) ग्लूकोज 

26. रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे ?

(a) कीटाणु मर जाते है। 

(b) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है। 

(c) कीटाणुओं की कार्य क्षमता दर रुक जाती है। 

(d) कीटाणुओं का प्लाज्मा बन जाता है। 

Answer : (b) कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है।

27. सेल्सियस ब फॉरेन हाइड तापमपियो में कितने तापमान पर पाठ्य अंक एक ही होंगे-

(a) -40 डिग्री सेल्सियस पर 

(b) 212 डिग्री सेल्सियस पर 

(c) 40 डिग्री सेल्सियस पर 

(d) 100 डिग्री सेल्सियस पर 

Answer : (a) -40 डिग्री सेल्सियस पर 

28. सितार व् बासुरी से उत्पन्न ध्वनियों का भेद निम्न में अंतर के कारण किया जा सकता है-

(a) प्रबलता, तारत्व व गुणता 

(b) केवल तारत्व व गुणता 

(c) केवल ध्वनि प्रबलता

(d) केवल ध्वनि गुणता 

Answer : (d) केवल ध्वनि गुणता

29. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 1 दिसंबर को 

(b) 31 दिसंबर को 

(c) 1 मई को 

(d) 22 अप्रैल को 

Answer : (a) 1 दिसंबर को 

30. 100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके नियत का होगा-

(a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि 

(b) साधारण वार्तालाप 

(c) गली के शोरगुल के आवाज़ 

(d) मशीन के दुकान से आने वाली आवाज़े

Answer : (d) मशीन के दुकान से आने वाली आवाज़े

31. एक कोशिका में सबसे अधिक पदार्थ पाया जाता है-

(a) वसा 

(b) प्रोटीन 

(c) स्टार्च 

(d) सरकार 

Answer : (b) प्रोटीन 

32. पौधों के कोमल भागो का लचीलापन प्राप्त होता है ?

(a) स्थूलकोण उत्तक से 

(b) दृढ़ उत्तक से 

(c) जटिल उत्तक से 

(d) इनमे से सभी से 

Answer : (a) स्थूलकोण उत्तक से 

33. मस्तिष्क की कौन-सा भाग सुनने के लिए ज़िम्मेदार है –

(a) ऑक्सिपिटल लोब (occipital lobe)

(b) कनपटी भाग (Temporal Lobe)

(c) पार्श्विका भाग (Parietal Lobe)

(d) अग्र भाग (Frontal Lobe)

Answer : (b) कनपटी भाग (Temporal Lobe)

34. एक स्वपोषी, प्रोकैरियोटिक तथा नाइट्रोजन स्थिरीकरण सहजीवन उपस्थित होता है ?

(a) सेकुइआ

(b) सीसर

(c) साईकस 

(d) पीनस

Answer : (c) साईकस 

35. अंडाशय के स्ट्रोमा में रक्त वाहिकाएं, तंत्रिकाएं, मांसपेशी फाइबर और एक प्रकार का प्रोटीन होता है जिसे _______ कहा जाता है।

(a) जमने योग्य वसा 

(b) कोलेजन 

(c) एल्ब्यूमिन 

(d) ग्लोब्युलिन

Answer : (b) कोलेजन 

36. महिला प्रजनन प्रणाली का प्राथमिक यौन अंग ______ है

(a) फैलोपियन ट्यूब (Fallopian Tubes)

(b) अंडाशय (Ovary)

(c) गर्भाशय (Uterus)

(d) गर्भाशय ग्रीवा (Cervix)

Answer : (b) अंडाशय (Ovary)

37. ओव्यूलेशन के बाद, ग्रैफियन फॉलिकल एक अंतःस्रावी अंग बन जाता है जिसे _______ कहा जाता है।

(a) जमने योग्य वसा 

(b) डिंबग्रंथि ट्यूब

(c) ग्लोब्युलिन 

(d) Corpus Luteum 

Answer : (d) Corpus Luteum 

38. लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम है ?

(A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम 

(B) फ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम 

(C) मैक्सवेल का दाएँ हाथ का कार्क-स्क्रू नियम 

(D) ऐम्पियर का तैरने का नियम

Answer : (A) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम 

39. माइक्रोइंजेक्शन विधि में, डीएनए का उपयोग करके मेजबान सेल में शामिल किया जाता है:

(A) सूक्ष्म पिपेट 

(B) माइक्रो सूई 

(C) उच्च वोल्टेज विद्युत् आयोग 

(D) a और b दोनों

Answer : (D) a और b दोनों

40. गैर-हॉजकिन के लिंफोमा में घातक कोशिका का पता लगाने के लिए सबसे संवेदनशील तकनीक है:

(A) पोलीमरेज़ श्रृंखला अभिक्रिया 

(B) पित्रैक उपचार 

(C) स्टेम सेल थेरेपी 

(D) इनमे से कोई भी नहीं 

Answer : (A) पोलीमरेज़ श्रृंखला अभिक्रिया 

Gk/GS Mcq

People also ask

बिहार शिक्षक भर्ती क्या है ?

बिहार शिक्षक भर्ती बिहार राज्य के प्राइमरी से लेकर इंटर कॉलेज में अध्यापक की नियुक्ति करनी है। इस भर्ती में भावी अध्यापक भाग लेते है और परीक्षा को पास करने के उपरांत बिहार सरकार द्वारा उन्हें सरकारी स्कूल में बच्चो को पढ़ने के लिए एक स्कूल आवंटित करा दिया जाता है।

बिहार शिक्षक भर्ती का परीक्षा कौन-कौन दे सकता है ? 

बिहार शिक्षक भर्ती का परीक्षा बिहार राज्य के अभ्यर्थी एवं दूसरे राज्य के अभ्यर्थी अगर बिहार राज्य के नियमावली को पूरा करते है तो वो भी इस परीक्षा को बड़े ही आसानी से दे सकते है। 

क्या बिहार शिक्षक भर्ती में BTET ही पास होना आवश्यक है ? 

नहीं अगर आप 1 से 5 तक के लिए अहर्ता को पूरा करते है तो आप CTET पास किये है तो इस परीक्षा में अपनी प्रमाणिकता सुदृढ़ कर सकते है और परीक्षा को बिना किसी हिचक के दे सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *