latest current affair question answer 2024

सामान्य ज्ञान latest current affair question answer 2024 इतना महत्वपूर्ण क्यों है जैसा की हम सब जानते है देश दुनिया की latest खबरे ही सामान्य ज्ञान पर आधारित होती है, और इसी से हमे अपने और दूसरे देशो के बड़े फैसलों के बारे में पता चलता है, तो हमे current affair क्यों पढ़ना चाहिए? सवाल तो है लेकिन अगर आप सरकारी परीक्षा या academic परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो यह आपके लिए ना सिर्फ महत्वपूर्ण है बल्कि इनमे से आपके पेपर में question भी आने की पूरी संभावना है। 

आपके परीक्षाओं को मध्यनज़र रखते हुए हमने आज की इस सीरीज latest current affair में कुछ भारत और कुछ international current affair के प्रश्नो को संगृहीत किया है जो आपके किसी भी परीक्षा से सम्बन्धित होगा और आप इसे ज्ञान के तौर पर भी पढ़ सकते है, आज का युग इंटरनेट का युग है जिसमे लोग किताबो से इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई करना ज्यादा बेहतर समझते है हमने इसका अध्ययन किया और पाया की ज्यादातर aspirant online education को महत्व दे रहे है आइये अब अपने मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते है।

Read More…!

latest current affair quiz 2024

latest current affair quiz 2024

1. हाल ही में भारत के UPI भुगतान को अपनाने वाला पहला यूरोपीय देश कौन-सा है  ?

(a) france

(b) britain

(c) germany

(d) italy

Answer : (a) france 

UPI का फुल फॉर्म unified interface payment होता है, इसको आधिकारिक रूप से स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश फ्रांस बन गया है जो UPI के माध्यम से पेमेंट का लेन देन करेगा।

2. हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया पहला सर्वेक्षण पोत कौन-सा है ?

(a) आई.एन.एस निर्देशक 

(b) आई.एन.एस इम्फाल 

(c) आई.एन.एस संशोधक 

(d) आई.एन.एस संध्यापक

Answer : (d) आई.एन.एस संध्यापक 

3. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने देश के पहले डिजिटल राष्ट्रिय संग्रहालय की आधारशीला कहाँ रखी है ?

(a) अहमदाबाद

(b) हैदराबाद 

(c) कोच्चि 

(d) चेनई 

Answer : (b) हैदराबाद 

4. हाल ही में ऐतिहासिक “समान नागरिक संहिता विधयेक” (UCC) पारित करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?

(a) उत्तराखंड 

(b) हरयाणा 

(c) हिमांचल प्रदेश 

(d) उत्तर प्रदेश 

Answer : (a) उत्तराखंड 

UCC का फुल फॉर्म यूनिफार्म सिविल कोड होता है इसे पारित करने वाला भारत का पहला गोवा बन गया है। UCC संविधान के आर्टिकल 44 में है और इसका बिल पास करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड है वर्तमान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी है। 

5. हाल ही में अंतराष्ट्रीय न्यायालय का नया अध्यछ के पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) नवाफ सलाम 

(b) जूलिया सेबूटिंदे 

(c) दलवीर भंडारी 

(d) जोन ई. दोनोग्यू 

Answer : (a) नवाफ सलाम 

इंटरनेशनल कोर्ट का मुख्यालय हेग में स्थित है इस कोर्ट के बेंच में 15 न्यायधीश होते है और इनके कार्यकाल का समयावधि 09 वर्ष का होता है। वर्तमान में जोधपुर के दलवीर भंडारी इंटरनेशनल कोर्ट के 15 न्यायधीशों में से एक है। 

6. हाल ही में चर्चा में रही “CART सेल थेरेपी” का सम्बन्ध किससे है ?

(a) एड्स 

(b) कैंसर 

(c) मधुमेह 

(d) मलेरिआ 

Answer : (b) कैंसर  

CART का फुल फॉर्म काइमेरिक एंटीजन रीसेप्टर इसे भारत के वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने IIT मुम्बई से इसे लांच कर दिया है। 

7. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीबी रेखा से निचले स्तर के लोगो को कितनी यूनिट मुफ्त बिजली दिया जायेगा ?

(a) 100 unit

(b) 200 unit

(c) 300 unit

(d) 400 यूनिट  

Answer : (c) 300 unit 

8. हाल ही में किस देश की अदालत ने मौत की सज़ा प्राप्त सभी आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा किया जायगा ?

(a) क़तर  

(b) कुवैत 

(c) ओमान

(d) ईरान

Answer : (a) क़तर 

9. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 45वे सतरंज ओल्मपियाड की मशाल किसे सौपी है ?

(a) जॉर्जिया  

(b) ब्रिटैन  

(c) हंगरी 

(d) उज़्बेकिस्तान

Answer :(c) हंगरी 

इससे पहले 44वां सतरंज ओल्मपियाड भारत के अंदर चेन्नई में आयोजित किया गया था। 

10. हाल ही में 58वाँ ज्ञानपीठ पुरष्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

(a) जगतगुरु रामभद्राचार्य 

(b) गीतकार गुलज़ार 

(c) a और b दोनों  

(d) केवाल b

Answer : (c) a और b दोनों  

ज्ञानपीठ पुरष्कार की इनामी राशि 15 लाख भारतीय रूपए होता है और इसमें वाक् देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के रूप में पुरष्कृत किया जाता है। 

11. हाल ही में बपचल किस भारतीय हवाई अड्डे पर देश का पहला हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगा ?

(a) कोच्चि 

(b) कोलकाता 

(c) बेंगलुरु 

(d) मुंबई 

Answer : (a) कोच्चि 

12. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के मेयर पद पर किसे विजेता घोषित किया है ?

(a) मनोज सोनकर  

(b) कुलदीप कुमार  

(c) अनिल मशीह  

(d) नवाफ सलाम  

Answer : (b) कुलदीप कुमार 

13. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा जनजातीय महत्वशव “सम्मक्का-सरलम्मा जतारा” कहाँ प्रारम्भ हुआ ?

(a) तेलंगाना 

(b) केरल 

(c) कर्नाटका 

(d) अंदर प्रदेश 

Answer : (a) तेलंगाना 

14. हाल ही में वैज्ञानिको ने दुनिया के सबसे बड़े सांप “यूनेक्टस अकामिया” की खोज कहाँ की है ?

(a) कांगो वर्षा वन  

(b) बोर्नियन वर्षा वन  

(c) टोंगास वर्षा वन   

(d) अमेज़न वर्षा वन  

Answer : (d) अमेज़न वर्षा वन 

अमेज़न को पृथ्वी का लंग्स कहा जाता है जहां आपको सबसे ज्यादा जैवविविधिता देखने को मिलता है। 

15. हाल ही में चन्द्रमा पर सफलतापूर्वक टचडाउन करने वाली दुनिया की पहली निजी कंपनी कौन सी है ?

(a) intuitive machines 

(b) SpaceX

(c) skyroot

(d) antibiotic technoloy

Answer : (a) intuitive machines 

16. हाल ही में देश के सबसे लम्बे केवल ब्रिज सुदर्शन सेतु का उद्धघाटन कहाँ हुआ है ?

(a) गोवा 

(b) महाराष्ट्र

(c) केरल 

(d) गुजरात

Answer : (d) गुजरात

गुजरात के साबरमती जिले में इसका अनावरण किया है यह भारत का अभी तक का सबसे लम्बा सेतु निर्माण है। 

17. दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का निर्माण कहाँ हुआ है ?

(a) जयपुर  

(b) उज्जैन 

(c) मथुरा  

(d) वाराणसी

Answer : (b) उज्जैन 

महाकाल की नगरी मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में इसका निर्माण हुआ है। 

18. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में पहला रेलवे स्टेशन की आधारशीला राखी है ?

(a) मणिपुर 

(b) नागालैंड  

(c) अरुणाचल प्रदेश  

(d) सिक्किम 

Answer : (d) सिक्किम 

सिक्किम राज्य में अभी तक कोई राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन नहीं था प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन कर इसका नाम रांगपो रेलवे स्टेशन के नाम से रखा है जो यहां का स्थानीय नाम है। 

19. हाल ही में देश के लोकपाल पद पर किसे नियुकित किया गया है ?

(a) पिनाकी चंद्र घोष 

(b) अजय माणिक रॉव  

(c) ऋतुराज अवस्थी 

(d) लिंगप्पा नारायण स्वामी  

Answer : (b) अजय माणिक रॉव  

वही अगर पहले लोकपाल पद की नियुक्ति की बात करे तो वह पिनाकी चंद्र घोष थे। 

20. वर्ष 2024 में क्वैड शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कौन सा देश करेगा ?

(a) america

(b) india

(c) japan

(d) australiya 

Answer : (b) इंडिया 

क्वैड में चार देश शामिल होते है जिसके इस प्रकार नाम है इंडिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान। 

21. ______भारत और भूटान के बीच संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक लेह लद्दाख में आयोजित हुई ?

(a) 6th

(b) 5th

(c) 9th

(d) 8th

Answer : (b) 5th 

इस मीटिंग का उद्देश्य था दो पक्षों के संबंध को मज़बूत करना और सीमा शुल्क और ब्यापार सम्बंधित विभिन्न मुद्दों से निपटने का प्रयाश। 

22. भारत के किस शहर में 46वीं अंटार्कटिका संधि सलाहकार बैठक और पर्यावरण संरक्षण समिति की 26वीं बैठक का आयोजन किया गया ?

(a) कोच्चि 

(b) नई दिल्ली 

(c) मुंबई 

(d) पणजी 

Answer : (a) कोच्चि  

इसका उद्देश्य अंटार्कटिका में पर्यावरण संरक्षण और वैज्ञानिक सहयोग पर वैश्विक चर्चा को सुविधाजनक बनाना है। 

23. जनवरी 2024 में गुजरात के किस शहर में 10वाँ बाईब्रैंट गुजरात ग्लोबल समिट क आयोजन किया गया है ?

(a) gandhinagar 

(b) surat

(c) kanpur

(d) ahmedabad

Answer : (a) gandhinagar 

इस समिट का थीम “gateway to the future” रहा और इस समिट समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा किया गया था। 

24. विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मलेन कहाँ पर आयोजित किया गया था ?

(a) france

(b) brazil

(c) netherland

(d) america

Answer : (c) netherland 

भारत ने विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मलेन और प्रदर्शनी 2024 में अपना पहला मंडप स्थापित किया। और इस पवेलियन को यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू रिन्यूएबल एनर्जी ने सेट किया था। 

25. साइबर सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए साइबर सुरक्षा कॉन्क्लेव का आयोजन किस शहर में किया गया ?

(a) Hyderabad

(b) New Delhi

(c) Benglore

(d) Kumarkom

Answer :(b) New Delhi 

इस कॉन्क्लेव के दौरान साइबर सुरक्षा के परिदृष्टि से देश में हो रहे फ्रॉड और गलत तरह से इंटरनेट को इस्तेमाल करने व इसे रोकने की महत्वपूर्ण रणनीतियों पर चर्चा की गयी। 

One Liner Current affair 2024

विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय :

  • रेडक्रॉस – जेनेवा
  • इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस (लेओंस)
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला
  • विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) – ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)
  • नाटो (NATO) – ब्रुसेल्स
  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय – हेग
  • यूनिसेफ – न्यूयॉर्क
  • सार्क (SAARC) – काठमाण्डु
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी
  • गैट (GATT) – जेनेवा
  • अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) – वाशिंगटन डी. सी.
  • परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) – मास
  •  वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) – जेनेवा
  • यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) – जेनेवा
  •  अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) – आदिस-अबाबा
  • यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) – जेनेवा
  • संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) – जेनेवा
  • अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) – वियना
  • संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) – जेनेवा

Read more current affair…!

People Also Ask

16वां विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया है ?

इसका आयोजन आबू धाबी में किया गया था इस सम्मलेन का उदेश्य वैश्विक जलवायु, नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकाश जैसे प्रमुख मुद्दों पर बातचीत को बढ़ावा देना है। 

पहला परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?

पहला परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy) ब्रिसेल्स बेल्जियम में इसका उद्देश्य सुध सुनी उत्सर्जन और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में परमाणु ऊर्जा का उपयोग करने हेतु अपने रणनीतियों और योजनाओं को प्रस्तुत करने का अनुमति देना था। 

91वीं INTERPOL महासभा 2023 कहाँ आयोजित हुई थी ?

91वीं INTERPOL महासभा 2023 का आयोजन विएना (Austria) में हुआ था इसकी स्थापना 7 सितम्बर 1923 को हुआ था इंटरपोल का हेडक्वार्टर ल्योन फ्रांस में स्तिथ है इसके प्रेजिडेंट अहमद नस्सेर अल-रईसी है INTERPOL के 195 देश मेंबर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *