online gk test in hindi में आज हम साइंस के question और उससे सम्बंधित जैसे biology gk question, chemestry gk question और physics gk question पर बहुविकल्पीय सवालों को हिंदी में समझते हुए सरल करेंगे वही अगर आप वनडे परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो यह बेहतरीन क्वेश्चन का सेशन होने वाला है जहां आप सवालों को हिंदी में तो पाएंगे ही साथ इसके विश्लेषण को भी पढ़ते चलेंगे जो की बहोत कम समय में आप इन्हे समझ सकते है।
हमने rajasthan gk in hindi question पर भी एक सवालों का पैमाना बनाया है आप यहां क्लिक करके राजस्थान का भगौलिक Gk question देख सकते है, आज के इस बहुविकल्पीय सवालों को हम इस तरह से तैयार किये है की इसे gk questions for class 8 के बच्चे भी बहोत आसानी से समझ सकते है, online gk test in hindi को शुरू करने से पहले आप एक कॉपी और पेन लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट भी कर सकते है जो आपको बाद में दोहराने में काम आएगा।
gk test in hindi Important point’s
1. हमारे पेट में स्थित पाचक रस में मुख्य रूप से होता हाइड्रोक्लोरिक एसिड होता है।
2. बांयां निलय मानव हृदय का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत कक्ष होता है।
3. आधुनिक पारिस्थितिकी के जनक ई पी ओडूम हैं।
4. बिजली के करंट का एस.आई यूनिट अम्पिएर होता है।
5. एक जेट इंजन संवेग संरक्षण सिद्धांत पर कार्य करता है।
gk test science question in hindi
1. निम्न में से टाइफाइड से शरीर का कोनसा अंग प्रभवित होता है ?
(a) आंत
(b) अग्नाशय
(c) अमाशय
(d) मस्तिष्क
Answer : (a) आंत
2. निम्न में से पेचिश रोग के लिए जिम्मेदार protozoa कोनसा है ?
(a) आंतअमीबा
(b) फैगोट्रैफिक
(c) ट्रीपैनोसोमा
(d) अमीबा
Answer : (a) आंतअमीबा
3. आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारन होती है निचे दिए गए विकल्प में से सही विकल्प का चयन करे ?
(a) रेटिना के छोटे हो जाने
(b) नेत्रगोलक के छोटा हो जाने से
(c) पुतली के फैलने
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer : (b) नेत्रगोलक के छोटा हो जाने से
4. निम्नलिखित में से हैज़ा होने का सही कारण क्या हो सकता है ?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) फफूंद
(d) शैवाल
Answer : (a) जीवाणु (Bacteria)
5. निम्नलिखित में से “अलीशा जांच” किस रोग की पहचान करती है ?
(a) कैंसर
(b) टी वी
(c) पोलियो
(d) HIV एड्स
Answer : (d) HIV एड्स
6. दांतो के क्षय के रोग को रोकने के लिए अधिकांश टूथपेस्ट में क्या होता है ?
(a) ब्रोमाइड
(b) फ्लोराइड
(c) आयोडाइड
(d) क्लोराइड
Answer : (b) फ्लोराइड
7. इनमे से खसरा रोग का सही कारण क्या हो सकता है सही विकल्प का चयन करे ?
(a) जीवाणु
(b) कृमि
(c) विषाणु
(d) प्रोटोजुआ
Answer : (c) विषाणु
8. कैंसर का उपचार के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) ईलेक्ट्रोथेरपी
(b) साइकोथेरेपी
(c) कीमोथेरेपी
(d) फिसिओथेरेपी
Answer : (c) कीमोथेरेपी
9. निम्न में से ब्लड कैंसर को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) ल्यूकेमिआ
(b) ल्यूकोडर्मा
(c) एनीमिया
(d) होमोफिलिया
Answer : (a) ल्यूकेमिआ
10. शरीर के किस अंग के खराबी से मधुमेह जनित रोग का प्रकोप पुरे शरीर पर देखने को मिलता है ?
(a) लिवर
(b) किडनी
(c) पैनक्रीयाज़
(d) ह्रदय
Answer : (c) पैनक्रीयाज़
11. इनमे से कोनसा रोग पानी के द्वारा नहीं होता है ?
(a) फ़्लू
(b) टाइफाइड
(c) हैज़ा
(d) ह्रदय रोग
Answer : (a) फ़्लू
12. निम्नलिखित में से कोनसा पोलियो होने का कारण है सही उत्तर का विकल्प चुने ?
(a) एक कवक
(b) एक कृमि
(c) एक वायरस
(d) एक बैक्टीरिया
Answer : (c) एक वायरस
13. नीमोनिआ रोग मानव शरीर के किस अंग को ग्रषित करता है ?
(a) आंत
(b) अस्थि संधि
(c) फेफड़ा
(d) अकृत
Answer : (c) फेफड़ा
14. मादा क्यूलेक्स मछर निम्नलिखित में से किस रोग का वाहक है ?
(a) मलेरिआ
(b) फाईलेरिअ
(c) रिंग वार्म या दाद खाद
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer : (b) फाईलेरिअ
14. मादा क्यूलेक्स मछर निम्नलिखित में से किस रोग का वाहक है ?
(a) मलेरिआ
(b) फाईलेरिआ
(c) रिंग वार्म या दाद खाद
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer : (b) फाईलेरिआ
15. विल्सन रोग एक अनुवांशिकी विकार है जिसमे अधिक मात्रा में शरीर में संचित होता है ?
(a) ताम्बा
(b) कैल्शियम
(c) लोहा (Iron)
(d) सोडियम
Answer : (a) ताम्बा
16. ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमे असाधारण बढोतरी होती है ?
(a) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
(b) प्लेटलेट की संख्या में
(c) लाल रक्त कोशिकओं की संख्या में
(d) स्वेत रक्त कोशिकओं की संख्या में
Answer : (d) स्वेत रक्त कोशिकओं की संख्या में
17. पोलियो किसके संक्रमण के कारण होता है ?
(a) मस्तिष्क
(b) प्लीहा
(c) यकृत
(d) वृक
Answer : (c) यकृत
18. किस तत्व के कमी के कारण घेंघा रोग हो जाता है ?
(a) आयोडीन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) फॉस्फोरस
Answer : (a) आयोडीन
19. मलेरिआ किसके द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक अंतरित होता है ?
(a) एनाफिलीज़ मछर द्वारा
(b) क्यूलेक्स मछर द्वारा
(c) एडीज मछर द्वारा
(d) इनमे से सभी के द्वारा
Answer : (a) एनाफिलीज़ मछर द्वारा
20. अधिरक्तस्त्राव (epihemorrhage) क्या है ?
(a) एक जीवाणु घटित रोग
(b) एक विषाणु घटित रोग
(c) एक प्रदुषण-घटित रोग
(d) एक आनुवंशिकी विकार
Answer : (d) एक आनुवंशिकी विकार
gk test physics question in hindi
1. काले वस्त्रो के मुकाबले स्वेत वस्त्र अधिक शीतल क्यों होते है सही उत्तर का चुनाव करे ?
(a) अपने पास पहुंचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित करते है
(b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उन्हें वो अवशोषित करते है
(c) प्रकाश भेदक नहीं होने देते
(d) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतः शीतल कर देते है
Answer : (b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उन्हें वो अवशोषित करते है
2. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सर्वोत्तम विधुत चालक है ?
(a) ताम्बा
(b) लोहा
(c) एलुमिनियम
(d) चांन्दी
Answer : (d) चांन्दी
3. मनुष्य को ध्वनि कम्पन्न की अनुभूति किस आवर्ती सीमा में होती है ?
(a) 0-5 hertz
(b) 5-10 hertz
(c) 10-15 hertz
(d) 20-20000 hertz
Answer : (d) 20-20000 hertz
4. परमाणु (Atoms) में कौन से नाभिक होते है ?
(a) प्रोटोन व न्यूट्रॉन
(b) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रान
(c) प्रोटोन
(d) इलेक्ट्रान
Answer : (a) प्रोटोन व न्यूट्रॉन
5. पाईरोमेटेर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है ?
(a) आद्रता के
(b) वायुमंडलीय दाब के
(c) घनत्व के
(d) उच्च ताप के
Answer : (d) उच्च ताप के
6. प्रकाश वर्ष का मात्रक है ?
(a) प्रकाश की तीव्रता
(b) समय का
(c) दूरी का
(d) प्रकाश के वेग का
Answer : (c) दूरी का
7. एक तालाब के ताल पर रखा हुआ एक पत्थर उच्च बिंदु पर रखा हुआ प्रतीत होता है लेकिन जहां ये वास्तव में है उसका कारण क्या है ?
(a) प्रकाश का परिवर्तन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का बिखराव
(d) प्रकाश का अपवर्तन
Answer : (d) प्रकाश का अपवर्तन
8. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके ?
(a) क्षेतिज से 60 डिग्री के कोण से
(b) क्षेतिज से 45 डिग्री के कोण से
(c) क्षेतिज से 30 डिग्री के कोण से
(d) क्षेतिज से 15 डिग्री के कोण से
Answer : (b) क्षेतिज से 45 डिग्री के कोण से
9. ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते है ?
(a) AC को DC में बदलने के लिए
(b) DC को AC में बदलने के लिए
(c) AC वोल्टेज को उच्चाई और अपचाई करने के लिए
(d) दस वोल्टेज को उच्चाई करने के लिए
Answer : (c) एक वोल्टेज को उच्चाई और अपचाई करने के लिए
10. हमे वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही दिखाई देने का कारण है ?
(a) प्रकाश का अपवर्तन
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) प्रकाश का पूर्ण आतंरिक परावर्तन
(d) प्रकाश का विवर्तन
Answer : (a) प्रकाश का अपवर्तन
gk questions for class 8 (Chemistry)
1. निम्नलिखित में से किसको पेंसिलों में प्रयोग किया जाता है ?
(a) सल्फर
(b) कोयला
(c) ग्रेफाइट
(d) फॉस्फोरस
Answer : (c) ग्रेफाइट
2. किस तत्व को रसायन विज्ञानं में आवारा तत्व की संज्ञा दी गयी है ?
(a) oxygen
(b) carbon
(c) hydrogen
(d) nitrogen
Answer : (c) hydrogen
3. कांस्य (Bronze) किस धातु का मिश्रण होता है ?
(a) ताम्बा एवं टिन
(b) ताम्बा और जस्ता
(c) ताम्बा एवं लोहा
(d) निकल एवं जस्ता
Answer : (a) ताम्बा एवं टिन
3. बेकिंग सोडा यानि (खाने का सोडा) का राशायनिक सूत्र है ?
(a) Na2SO4
(b) NaHCO3
(c) Na2CO3
(d) CA(OH)2
Answer : (b) NaHCO3
4. प्याज़ और लहसन में आने वाली गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होती है ?
(a) पोटासियम
(b) सोडियम
(c) लिथियम
(d) क्लोरॉइड
Answer : (a) पोटासियम
5. निम्नलिखित में से कोनसा तत्व सर्वाधिक विधुत रिणात्मक है ?
(a) क्लोरीन
(b) फ्लूओरिन
(c) ऑक्सीजन
(d) सोडियम
Answer : (b) फ्लूओरिन
6. हाइड्रोजन बम इनमे से किसके द्वारा विकसित किया गया था ?
(a) एडवर्ड टेलर द्वारा
(b) जे रोबर्ट ओपेनहैमेर द्वारा
(c) बर्नर बॉन ब्रान द्वारा
(d) आइंस्टीन द्वारा
Answer : (a) एडवर्ड टेलर द्वारा
7. निम्नलिखित में से किसके उपस्थिति के द्वारा पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है ?
(a) नाइट्रोजन के द्वारा
(b) ऑक्सीजन के द्वारा
(c) हाइड्रोजन सल्फाइड के द्वारा
(d) कार्बन डाई ऑक्साइड के द्वारा
Answer : (c) हाइड्रोजन सल्फाइड के द्वारा
8. फ्यूज तार किससे बनती है निम्न में सही को चुनिए ?
(a) टिन और शीशा का मिश्र धातु
(b) टिन और एल्युमीनियम का मिश्र धातु
(c) टिन और ताम्बे का मिश्र धातु
(d) निकल और क्रोमियम का मिश्र धातु
Answer : (a) टिन और शीशा का मिश्र धातु
9. नाभकीय संयंत्रो में ग्रेफाइट (Graphite) उपयोग किया जाता है ?
(a) स्नेहक के रूप में
(b) विमन्दक के रूप में
(c) ईंधन के रूप में
(d) इनमे से सभी के रूप में
Answer : (b) विमन्दक के रूप में
10. किसी गैस को दबाने (सम्पीड़ित करने पर) क्या होगा ?
(a) केवल दाब बढ़ता है
(b) केवल तापमान बढ़ता है
(c) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते है
(d) दाब बढ़ता है और तापमान घटता है
Answer : (c) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते है
People also ask
science Gk quiz क्या होता है ?
साइंस Gk quiz विज्ञान को और करीब से जानने की एक अति-विश्वशनीय तरीका जिसका इस्तेमाल आप अपने ज्ञान को बढ़ाने में या किसी भी परीक्षा जैसे सरकारी नौकरी स्कूल के परीक्षा के लिए अति-महत्वपूर्ण ज्ञान है जो आपके जीवन में कभी न कभी काम ज़रूर आती है इसलिए साइंस से सम्बंधित विषयों को हमे ज़रूर पढ़ना चाहिये।
biology Gk quiz क्या होता है ?
biology Gk quiz विज्ञान का शाखा है जिसमे इंसानो से जुड़े सवालों का अध्ययन होता है जैसे ब्लड संभंधित बीमारी सम्बंधित या पर्यावरण में पेड़ पौधों का अध्यन और शोध और ज़मीं आसमान और पानी के अंडर किसी भी प्रकार के जीव का अध्यन एवं शोध को बायोलॉजी का नाम वैज्ञानिको द्वारा दिया गया है जो हम अपने स्कूल और कॉलेज में भी पढ़ते है।
online gk test in हिंदी क्या होता है ?
भाषा के आधार पर सामन्य ज्ञान को पढ़ा जा सकता है सामन्य ज्ञान की अधिकता लगभग हर इंसान में होनी चाहिए इससे हम किसी भी परिस्थिति में सवाल जवाब करने में सक्षम होंगे जैसे परीक्षाओं में क्विज में या ग्रुप डिस्कशन में भी भाग लेकर अपने सामान्य ज्ञान की जानकारी से सही बहस करने में सक्षम होंगे।