political Gk questions in hindi 2024

political gk questions in hindi

हेलो दोस्तों आज हम Indian Cabinet Ministry 2024 का क्विज लेकर आये किस संसद को कौन-सा मंत्रालय मिला तथा इनमे कौन किस पार्टी का सदस्य है और किस पार्टी के पछ में जनता का समर्थन रहा, आज हम उन टॉपिक को भी कवर करेंगे जिसमे संसद भवन पछ और विपछ की बात करती है संसद के शक्तियों को भी जानेंगे और जानेंगे नए कानून का निर्माण आखिर होता कैसे है 2024 के कार्यपालिका को फुल पोस्टमार्टम करके आपके आने वाले परीक्षाओं का एक बेहतरीन बहुविकल्पीय प्रश्नो से सरल कर बहोत कम समय में 2024 के political gk questions in hindi को cover करेंगे।

दोस्तों आज के प्रश्न के साथ-साथ हम उन प्रश्नो का विश्लेषण भी उसी प्रश्न के निचे करते जाएंगे जिससे आपको प्रश्न के साथ-साथ उत्तर समझने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के साथ कितने मंत्रियों ने सपथ लिया आइये एक-एक कर जानते है, और अगर आपके पास किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट के माध्यम या दिए हुए कांटेक्ट डिटेल के माध्यम से संपर्क कर हमसे बात कर सकते है।

Rules of Cabinet minister oth

दोस्तों 2024 का लोकसभा चुनाव 18वीं लोकसभा चुनाव था जिसका परिणाम 04 जून 2024 को आ चूका है, नए मंत्रिपरिषद में कुल 71 मंत्री पद के सदस्य शामिल किये गए है जिसमे 07 महिला सांसद है और 2024 का चुनाव गठबंधन के साथ बीजेपी ने चुनाव पर अपनी जीत दर्ज की है। मंत्रिपरिषद के विभाग को तीन भागो में बाटाँ जाता है पहला भाग होता है कैबिनेट मंत्री जो किसी भी समस्या को सीधा प्रधानमंत्री तक पहुँचता है।

दूसरा स्वतंत्र प्रभार का पद होता है जो कैबिनेट मंत्री से सलाह लेता है और यह भी अपनी बात सीधा प्रधानमंत्री से करता है, वही तीसरे पद की बात करे तो यह राज्य मंत्री के तौर पर जीती हुई पार्टी द्वारा चुनी जाती है और यह अपनी समस्यायों  को कैबिनेट मंत्री से सीधा संपर्क कर करते है और कैबिनेट मंत्री फिर उनकी बात को प्रधानमंत्री तक ले जाते है। 2024 के लोकसभा में कुल 30 Cabinet Minister चुने गए है 05 स्वतंत्र प्रभारी और 36 राज्य मंत्री जिनका विश्लेषण हम आज के political gk questions in hindi Quiz के माध्यम से करने जा रहे है।

Read more…!

इन सभी मंत्री को सपथ (oth) राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिलाई जाती है जहां प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी शामिल होती है, वही बात करे नरेंद्र मोदी की तो वह देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का सपथ लेने जा रहे है, और ऐसा करने वाले पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू थे मुझे उम्मीद है अब आप मंत्री मंडल का सारा मैप समझ गए होंगे तो आइये दोस्तों अब प्रश्नो के माध्यम से जानते है कोनसा मंत्रालय किसको मिला और वह संसद किस छेत्र से चुनाव लड़कर जीते है।

political gk questions in hindi 2024

1. प्रधानमंत्री को सपथ (Oth) कौन दिलाता है ?

(a) लोकसभा का स्पीकर 

(b) राष्ट्रपति 

(c) उपराष्ट्रपति 

(d) चीफ ऑफ़ जस्टिस

सही उत्तर है : ऑप्शन (b) राष्ट्रपति  

2. 2024 का लोकसभा चुनाव कौन सा चुनाव था सही उत्तर का विकल्प चुनिए ?

(a) 16वीं 

(b) 17वीं

(c) 18वीं

(d) 19वीं

सही उत्तर है : ऑप्शन (c) 18वीं  

3. भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद का सपथ लिया उनका नाम बताइये ?

(a) नरेंद्र दामोदर दास मोदी 

(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू 

(c) इंदिरा गाँधी

(d) राजीव गाँधी

सही उत्तर है : (b) पंडित जवाहरलाल नेहरू 

4. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कम से कम कितनी आयु होती है ?

(a) 30 साल 

(b) 25 साल 

(c) 35 साल

(d) 18 साल

सही उत्तर है : (b) 25 साल 

5. भारत में सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी कोनसी है ?

(a) कांग्रेस 

(b) समाजवादी पार्टी 

(c) बीजेपी 

(d) आम आदमी पार्टी 

सही उत्तर है : (c) बीजेपी 

6. 2024 में सबसे युवा कैबिनेट मिनिस्टर कौन बने ?

(a) राम विलाश पासवान 

(b) शाम्भवी चौधरी 

(c) राम मोहन नायडू 

(d) इनमे से कोई नहीं 

सही उत्तर है : (c) राम मोहन नायडू 

यह तेलगु देशम पार्टी (TDP) के संसद है जो कर्नाटक की पार्टी है जिन्होंने बीजेपी को समर्थन गठबंधन के तौर पर दिया है राम मोहन नायडू की उम्र मात्र 36 साल है और इन्हे कैबिनेट मिनिस्टर का पद सौपा गया है। 

7. 2024 में ग्रह एवं सहकारिता मंत्री या गृह मंत्री का पद किसे मिला है ?

(a) राजनाथ सिंह  

(b) चंद्रबाबू नायडू 

(c) अमित शाह 

(d) नीतीश कुमार

सही उत्तर है : (c) अमित शाह

अमित शाह गांधीनगर गुजरात सीट से चुनाव लगातार दूसरी बार जीते है और 2014 से 2019 तक बीजेपी पार्टी के अध्यछ भी रह चुके है इन्होने गाँधीनगर के विपछ पार्टी कांग्रेस नेता सोनल रमनभाई पटेल को 07 लाख 44 हज़ार वोट से हराया है।

8. निम्नलिखित में से 2024 में रक्षामंत्री का पद किसे मिला है ?

(a) राजनाथ सिंह  

(b) रामवीर सिंह बिधुरी

(c) शिवराज सिंह चौहान 

(d) इनमे से कोई नहीं 

सही उत्तर है : (a) राजनाथ सिंह 

राजनाथ सिंह पोस्ट ग्रेजुएट में अपनी शिक्षा पूरी किये है इनकी पत्नी का नाम सावित्री सिंह है, राजनाथ सिंह तीसरी बार लगातार लखनऊ उत्तर प्रदेश से संसद बने है। राजनाथ सिंह की 72 साल उम्र है और पिछली बार भी यह रक्षा मंत्री ही थे। 

9. वित्त मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट के मामले किस मंत्री को मिला है ?

(a) राजनाथ सिंह  

(b) अमित शाह 

(c) निर्मला सीतारमण

(d) इनमे से कोई नहीं 

सही उत्तर है : (c) निर्मला सीतारमण 

निर्मला सीतारमण लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ी यह राज्यसभा संसद है इनके पति का नाम पी प्रभाकर है निर्मला सीतारमण पैसे की कमी के कारण लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर एक समय सुर्ख़ियों में बानी है थी निर्मला सीतारमण का एजुकेशन MA, MPHIL है और यह काफी तेज तर्रार नेता के रूप में जनि जाती है। 

10. रेल, सुचना प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्राद्दोगिक मंत्री का पद किस्से मिला है ?

(a) अश्विनी वैष्णव  

(b) किरेन रिजिजू

(c) भूपति राजू श्रीनिवासा वर्मा

(d) दिलीप सैकिअ

सही उत्तर है : (c) अश्विनी वैष्णव

अश्विनी वैष्णव राज्यसभा संसद ओडिशा से है इनकी पत्नी का नाम सुनीता वैष्णव है पिछली बार अश्विनी वैष्णव  आईटी और रेल मंत्री थे इन्होने ही भारत में वनडे भारत और अमृत भारत जैसे ट्रैन को लाने में मदद किया था।

More Gk Question Click here

10. नागरिक उड्डयन मंत्री का पद किस्से मिला है ?

(a) राम मोहन नायडू

(b) अमरसिंग टिस्सो

(c) कृपानाथ मल्लाह

(d) परिमल शुक्लबैदय

सही उत्तर है : राम मोहन नायडू 

राम मोहन नायडू सबसे कम उम्र के मंत्री है इनका उम्र सिर्फ 36 साल के है यह तेलगु देशम पार्टी के नेता है जो बीजेपी में अपना गठबंधन के साथ है और इनकी एजुकेशन MBA है व पत्नी का नाम काब्या है। 

11. सड़क परिवहन व हाईवे मंत्रालय किस संसद को मिला है ?

(a) कृपानाथ मल्लाह

(b) नितिन गडगरी

(c) कामाख्या प्रसाद तासा

(d) इनमे से कोई नहीं 

सही उत्तर है : (b) नितिन गडगरी 

नितिन गडगरी का उम्र 67 है पत्नी का नाम कंचन गडगरी है पिछली बार यानि 2019 में यह सड़क परिवहन मंत्री थे, वही बात करे इनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तो इन्होने M.com और LLB किया है और नितिन गडगरी ऐसे नेता है जिनपर किसी भी प्रकार का कोई भ्रस्टाचार का आरोप नहीं है, इन्होने अपने कार्याल काल में 25000 किलोमीटर से अधिक सड़क पुरे भारत में निर्माण करवाया है जो 2019 से अभी तक का इनका काम है और सराहनीय है।

12. कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकाश का मंत्रालय किस नेता को मिला है ?

(a) शिवराज सिंह चौहान 

(b) रंजीत दत्ता

(c) प्रदान बरुआह

(d) इनमे से कोई नहीं 

सही उत्तर है : (a) शिवराज सिंह चौहान 

शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अभी तक जनता को सेवा प्रदान कर रहे थे जो की मध्य प्रदेश के 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके है वही इनकी उम्र 65 वर्ष है और इनकी पत्नी का नाम साधना सिंह है और इनका क्वालिफिकेशन M.A है। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में एक खाश पहचान वाले नेता है जिन्होंने कांग्रेस के नेता प्रताप भानु शर्मा को कुल 8 लाख वोट से मात दिए है।

13. कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय किसे मिला है ?

(a) प्रदान बरुआह

(b) पियूष गोयल 

(c) राधा मोहन सिंह

(d) अशोक कुमार यादव

सही उत्तर है : (b) पियूष गोयल 

पियूष गोयल का उम्र 59 है इन्होने 2024 का लोकसभा चुनाव मुम्बई नार्थ महाराष्ट्र से लड़ा था जिसमे विपछि कांग्रेस नेता भूसण पाटिल को 3.57 लाख वोट हराया है पियूष गोयल इस जगह से पहली बार चुनाव लड़े है तथा 2019 में कपड़ा मंत्री, वाडिज़्य और उद्योग मंत्री थे पियूष गोयल  की पत्नी का नाम सीमा गोयल है व इनके पिता वेदप्रकाश गोयल भी केंद्रीय मंत्री रह चुके है।

14. ऊर्जा मंत्रालय किस मंत्री को मिला है ?

(a) डॉ. संजय जैसवाल

(b) मनोहर लाल खट्टर

(c) अशोक कुमार यादव

(d) राधा मोहन सिंह

सही उत्तर है : (b) मनोहर लाल खट्टर 

मनोहर लाल खट्टर हरियाणा करनाल से २०२४ लोकसभा का चुनाव लड़े थे तथा पुर में ये हरयाणा के मुख्यमंत्री भी रह चुके है मनोहर लाल खट्टर अविवाहित है तथा इनका एजुकेशन क्वालिफिकेशन मास्टर इन आर्ट्स (M.A) है इन्होने कांग्रेस के नेता दिव्यांशु बुधिराज को 2.32 लाख वोट से हराया है।

15. जीतन राम मांझी को कोनसा मंत्रालय मिला है ?

(a) खाद्य मंत्रालय 

(b) रेल मंत्रालय 

(c) शिक्षा मंत्रालय 

(d) सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्योग मंत्रालय

सही उत्तर है : (d) सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्योग मंत्रालय 

जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व मुक्यमंत्री रह चुके है इन्होने अपनी राजनीती कांग्रेस पार्टी से शुरू की थी फिर नितीश कुमार के पार्टी जनता दाल से जुड़ गए और फिर नीतीश कुमार से एक विवाद के बाद अपनी पार्टी का निर्माण किया जिसका नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा पार्टी था।

People also ask 

कैबिनेट मिनिस्टर 2024 क्या है ?

कैबिनेट मिनिस्टर 2024 में कुल 30 केंद्रीय मंत्री है जिन्होंने राष्ट्रपति के द्वारा सपथ ले लिया है इनका काम देश के उस वर्ग से होता है जिसका मंत्रालय इन्हे दिया गया है जैसे उदहारण के लिए अगर किसी को रेल मंत्री बनाया गया है तो उसे भारत में सभी रेल की सुविधाओं और उसे जुडी आवश्यकताओं को नज़र में रख कर अगले पांच के लिए काम करना होता है।

2024 में गृह मंत्री कौन बना है ?

2024 लोकसभा चुनाव में गाँधीनगर से जीते अमित शाह को बनाया गया है ये २०१९ में भी भारत के गृह मंत्री थे जो पुरे देश के लोगो द्वारा स्वीकार किये गए है।

2024 लोकसभा में किस पार्टी को जीत मिली है ?

2024 लोकसभा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है लोकसभा का बहुमत आकड़ा 543 सीट में से 272 का होता है जो किसी एक पार्टी ने इसे पार नहीं किया है लेकिन बीजेपी को 240 सीट मिले है और वह NDA के जरिये गठबंधन करके अपना सरकार का बहुमत अकड़ा पार कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *